BREAKING NEWS : अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में-सचिन पायलट

सचिन पायलट ने कहा की मेरे पास कई निर्दलीय विधायकों के साथ 30 विधायक का साथ.

Share

breaking-news ashok-gehlot-government-in-a-minority sachin-pilot
राजस्थान (समयधारा) :  अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में-सचिन पायलट 
सचिन पायलट ने कहा की मेरे पास कई निर्दलीय विधायकों के साथ 30 विधायक का साथ l
सचिन पायलट विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे l  
इससे पहले, एक तरफ देश भर में कोरोना का कहर जारी है l
तो दूसरी तरफ राजस्थान में सियासी संकट मंडरा रहा है l सचिन पायलट को नोटिस मिलने के बाद यह मामला तूल पकड़ रहा है l
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच 36 का आंकडा है l यह बात जगजाहिर है l 

rajasthan-inquiry-notice-to-pilot-sachinpilot-angry, राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं, सचिन पायलट नाराज, बीजेपी से संपर्क में..सूत्र
BREAKING NEWS : अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में-सचिन पायलट
ऐसे में राजस्थान में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है l अशोक गहलोत ने अभी कल परसों ही बयान दिया था कि बीजेपी ओछी राजनीति कर रही है l
breaking-news ashok-gehlot-government-in-a-minority sachin-pilot
एक तरफ हम कोरोना से लड़ रहे है तो वह राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है l 
उनके इस बयान के बाद  मुख्यमंत्री ने इस  मामले की जांच के लिए एसओजी का गठन किया था l और जो उनके ही अधीन है l
इसलिए ये नोटिस एक तरह से दोनों के बीच चल रहे छत्तीस के आंकड़ों का नतीजा माना जा रहा है l 
हालांकि इस मामले में सीएम गहलोत से पूछताछ हो सकती है लेकिन इस बात को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है l 
10 जुलाई को इस नोटिस के मिलने के बाद  सचिन पायलट काफी नाराज बताएं जा रहे हैं l 
10 जुलाई को इस नोटिस के मिलने के बाद  सचिन पायलट काफी नाराज बताएं जा रहे हैं l
राजस्थान में अशोक गहलोत पर संकट और गहरा गया है. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि सचिन पायलट दिल्ली में हैं,
और वह बीजेपी के नेताओं के संपर्क में है.सचिन पायलट का दावा है कि उनके पास 16 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हैl
वहीं सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की ओर से कहा गया है कि पहले वह राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार गिराएंl 
हालांकि बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद देने से इनकार किया है. क्योंकि राज्य में नेतृत्व को लेकर बीजेपी खुद उहापोह की स्थिति में है 
वसुंधरा राजे के समर्थन में 45 विधायक हैं l अब राजस्थान में क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l
पर इस समय राजस्थान में राजनीतिक अस्थिरता के बादल मंडरा रहे है l 
breaking-news ashok-gehlot-government-in-a-minority sachin-pilot

Radha Kashyap