breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

सुशांत सिंह राजपूत को लगता था कोई उसे मार देगा… सुनाई देती थी अजीब आवाजें ?

सुशांत सिंह राजपूत को अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देने लगी थी। उन्हें लगने लगा था कि लोग उन्हें मारने की कोशिश कर रहे है...

Sushant Singh Rajput feared someone killed him listening voices like Praveen babi

मुंबई:Sushant Singh Rajput feared someone killed him-सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का 15 जून को मुंबई में अंतिम संस्कार (Sushant Singh Rajput last rites) हो गया लेकिन अब भी बहुत से सवाल है जिनका अंतिम संस्कार होना बाकी है। मसलन सुशांत जैसे जिंदादिल और सफल एक्टर ने अचानक से आत्महत्या क्यों (Sushant Singh Rajput suicide reason) की?

क्या उन्हें आत्महत्या के लिए किसी ने उकसाया था?

क्या सुशांत सिंह राजपूत इतने गहरे तनाव में थे कि वहां से लौटना नामुमकिन हो गया था?

Sushant Singh Rajput feared someone killed him listening voices like Praveen babi

सुशांत सिंह राजपूत भले ही चले गए लेकिन उनकी मौत से जुड़े सवाल अभी भी कायम है और कंगना रनौत व शेखर कपूर के बयानों से सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या किसी ओर ही एंगल की ओर इशारा कर रही है।

Sushant Singh Rajput suicide reason

कंगना ने जहां सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को प्लान्ड मर्डर करार दिया तो वही डायरेक्टर शेखर कपूर और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के बयान भी उनकी मौत की अलग ही कहानी बयां कर रहे है।

खैर, इस सब के बीच अब एक और चौंकाने वाली थ्योरी सामने आई है।

Sushant Singh Rajput feared someone killed him listening voices like Praveen babi

sushant-singh-rajput-and-praveen--babi_optimized

राइटर सुहृता सेनगुप्ता जिन्होंने महेश भट्ट के साथ काम किया है, ने खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगता था कि कोई उन्हें मार देगा…उनकी दिमागी हालत परवीन बाबी की तरह हो गई थी।

सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक अवस्था को देखकर महेश भट्ट ने कहा था कि उनकी हालत परवीन बाबी जैसी हो गई है।

कुछ इसी तरह का खुलासा महेश भट्ट के भाई और आशिकी 2 व सड़क 2 के डायरेक्टर मुकेश भट्ट ने भी किया है कि उन्हें  लग रहा था कि एक दिन सुशांत सिंह राजपूत परवीन बाबी की तरह अपनी जिंदगी खत्म कर लेंगे।

हालांकि उनके इस बयान की आलोचना भी हो रही हैै कि उन्होंने वक्त रहते इंसानियत और सीनियर होने के नाते उनकी हेल्प क्यों नहीं की।

असल में परवीन बाबी (Praveen babi) को भी अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती थी और उन्हें लगता था कि कोई उन्हें मारने आ रहा है। उनका दिमागी संतुलन बिगड़ता जा रहा था।

sushant-singh-rajput-committed-suicide-says-postmortem-report,-funeral-today-in-mumbai-1_optimized
सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुहृता सेनगुप्ता ने कहा है कि जब सुशांत सिंह राजपूत महेश भट्ट के पास ‘सड़क2’ में रोल पाने के लिए बात करने गए तो चूंकि वह बातूनी ज्यादा थे इसलिए जल्दी ही दोस्ती हो गई।

तकरीबन एक घंटे की बातचीत के बाद बहुत सी बातों पर चर्चा हुई। महेश भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मेहनत के पीछे छिपी उदासी को पहचान लिया था और कहा था कि सुशांत की यह उदासी बिल्कुल परवीन बाबी जैसी थी।

Sushant Singh Rajput feared someone killed him listening voices like Praveen babi

 

रिया चक्रवर्ती ने की पूरी कोशिश

Sushant Singh Rajput feared someone killed him listening voices like Praveen babi

सुहृता सेनगुप्ता सेनगुप्ता आगे बताती है कि सुशांत डिप्रेशन में(Sushant singh rajput was in depression) थे और इसलिए रिया चक्रवर्ती उलझ गई थी।

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे थे। रिया चक्रवर्ती ने पूरी कोशिश की जिससे कि सुशांत सिंह अपनी मेडिसन टाइम पर ले सकें लेकिन उन्होंने अपनी दवाएं लेना बंद कर दिया था।

sushant-singh-rajput-feared-someone-killed-him--rhea-chakraborty-sushant-singh-rajput-1_optimized
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

दवाई बंद करने से सुशांत सिंह राजपूत की हालत और ज्यादा खराब रहने लगी थी। बीते एक साल में सुशांत सिंह राजपूत ने खुद को दुनिया से काट सा लिया था। रिया चक्रवर्ती तब तक उनके साथ थी, जब तक वह निभा सकती थी।

 

सुशांत सिंह राजपूत को फील होता था कि कोई उसे मार देगा

bollywood-breaking-actor-sushant-singh-rajput-commits-suicide, Bollywood Breaking : मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

सुशांत सिंह राजपूत अपने डिप्रेशन के कारण इतने दर्द और तकलीफ में थे कि उन्हं लगता था कि कोई उन्हें मार देगा।

सुशांत सिंह राजपूत को अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देने लगी थी। उन्हें लगने लगा था कि लोग उन्हें मारने की कोशिश कर रहे है।

Sushant Singh Rajput feared someone killed him listening voices like Praveen babi

रिया चक्रवर्ती ने भी छोड़ा डर से साथ

Sushant Singh Rajput feared someone killed him listening voices like Praveen babi

सुशांत सिंह राजपूत एक दिन अनुराग कश्यप की एक फिल्म देख रहे थे। इस समय अचानक से उन्होंने रिया से कहा कि मैंने अनुराग कश्यप से एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए मना कर दिया था। अब वह मुझे मारने के लिए आने वाला है।

इस वाक्या से रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहने से डरने लगी थी। उन्होंने सुशांत से सारे रिश्ते तोड़ लिए।

 

रिया चक्रवर्ती को सुशांत से दूरी बनाने की सलाह महेश भट्ट ने दी थी

sushant-singh-rajputs-suicide-latest-update-crime-branch-team-reached-mumbai-home

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सुशांत सिंह राजपूत से दूरी बनाने की सलाह महेश भट्ट ने दी थी। महेश भट्ट ने रिया से कहा था कि अब तुम कुछ नहीं कर सकती।उसकी हालात परवीन बाबी जैसी हो रही है।

अगर तुम इस रिश्ते में रहती हो तो तुम्हारी दिमागी हालत भी खराब हो जाएगी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन के मुंबई आने तक उन्हें संभाला।

फिर सुशांत की बहनों ने भी उनकी हेल्प की कोशिश की लेकिन सुशांत किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे और उन्होंने अपने डिप्रेशन की दवाएं लेनी भी बंद कर दी थी।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14जून रविवार को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Sushant Singh Rajput suicide) कर ली।

 

 

 

 

नोट: आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और न ही डिप्रेशन कोई कलंक या बहुत बुरी और बड़ी बीमारी।

नजले-जुकाम की तरह आप इसका भी इलाज आराम से करा सकते है। बस जरूरत है कि सबसे पहले आप या आपके परिजन इस बात को स्वीकार करें कि आपको डिप्रेशन है और यह इलाज व दवाईयों के बाद चला जाएगा।

इसमें डरने,शर्मिंदा होने या घबराने की कोई बात नहीं। बस जो भी मन में है उसे किसी भी करीबी से बयां जरूर करें। करीबी आपको मनोचिकित्सक के पास लेकर जरूर जाएं।

भारत में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए काफी एनजीओ और हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराएं गए है।

अगर आप भी किसी प्रकार के अवसाद, डिप्रेशन या आत्महत्या के विचारों से ग्रसित है तो इन नंबर पर कॉल करके आप प्रोफेशनल हेल्प समय रहते ले सकते है और आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगे। ये नंबर है-

समय- 10 AM- 8 PM MONDAY TO SATURDAY

Sumaitri – 011-23389090 / FEELINGSUICIDAL@SUMAITRI.NET

उदास, अवसाद से ग्रस्त या डिप्रेशन और आत्महत्या के विचार आने वाले लोगों की मदद के लिए केंद्र है। यह हेल्पलाइन अनकंडीशनल और अनबाइस्ड भावनात्मक सपोर्ट उपलब्ध कराती है।

————————————————————————————————————————————————

 

2 PM- 10 PM MONDAY TO FRIDAY; 10 AM – 10 PM SATURDAY AND SUNDAY

AASRA – 022-27546669 / AASRAHELPLINE@YAHOO.COM

मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में यह हेल्पलाइन सर्विस भी भारत में काम कर रही है। यहां पर भी आपको मदद मिल जाएगी।

————————————————————————————————————————————————

24 HOURS

Sneha – 044-24640050 (24 HOURS) / 044-24640060 8 AM – 10 PM / HELP@SNEHAINDIA.ORG

एक आत्महत्या रोकथाम संगठन जो उदास, हताश और आत्महत्या के लिए भावनात्मक समर्थन प्रदान करता है।

 

 

Sushant Singh Rajput feared someone killed him listening voices like Praveen babi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button