Trending

शुरूआती बढ़त के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 189 अंक निफ्टी 46 अंक बैंकनिफ्टी 5 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.

stock market close down nirmala sitaraman press conference

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज मिला जुला रुख रहा l

आज बाजार की शुरुआत तो मजबूती के साथ हुई, पर अंत में स्टॉक मार्केट नीचे गिरकर बंद हुआ l

सेंसेक्स 189 अंक निफ्टी 46 अंक बैंकनिफ्टी 5 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

Stock Market में आज मुनाफावसूली का दौर रहा l 

सेसेंक्स आज 189.45 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 52,735.59 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 45.65 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर 15,814.70 के स्तर पर बंद हुआ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अनलॉक होते ही आप भी बाहर घूमने जा रहे है या बच्चों को भेज रहे है पार्क,रखें इन बातों का ध्यान

stock market close down nirmala sitaraman press conference

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) कोरोना संकट के कारण उपजी आर्थिक चुनौतियों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कीl 

वित्त मंत्री ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि आज हम आज 8 राहत उपायों का एलान करेंगे।

आज के आज के 8 में से 4 राहत उपाय नए हैं। हेल्थ सेक्टर से जुड़े 1 नए राहत पैकेज का एलान किया जाएगा।

हम कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 Lk लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज ले कर आए हैं।

COVID-19 Vaccine:कोरोना वैक्सीन लगाने में भारत ने अमेरिका को पिछाड़ा,32 करोड़ के पार वैक्सीनेशन

इस योजना के तहत के तहत हेल्थकेयर सेक्टर को 50,000 करोड़ और दूसरे सेक्टर्स के लिए 60,000 करोड़ रुपये के लोन गारंटी की घोषणा की गई है।

stock market close down nirmala sitaraman press conference

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने 1.5 लाख करोड़ रुपये के एडिशनल इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (Emergency Credit Line Guarantee Scheme-ECLGS) की घोषणा की है,

जिसका सेक्टर-वाइज एलोकेशन जरूरत के हिसाब से फाइनलाइज किया जाएगा।

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के लिए सोमवार को अतिरिक्त 1.15 लाख करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की।

आत्मनिर्भर भारत पैकेज के हिस्से के तौर पर इस स्कीम को पिछले वर्ष सीतारमण ने लॉन्च किया था।

इस स्कीम का उद्देश्य बैंकों, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) और कर्ज देने वाले अन्य इंस्टीट्यूशंस को गारंटीज कवरेज उपलब्ध कराना है।

stock market close down nirmala sitaraman press conference

इससे ऐसे कारोबारियों को जल्द कर्ज मिल सकेगा जिन्हें कोरोना के कारण नुकसान उठाना पड़ा है,

और जो वर्किंग कैपिटल की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

सीतारमण ने कहा कि इस स्कीम के पहले तीन चरणों में 12 सरकारी बैंकों,

प्राइवेट सेक्टर के 25 बैंकों और 31 NBFC ने 1.1 करोड़ यूनिट्स को लगभग 2.69 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया है।

क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत कोविड से प्रभावित 25 लाख से अधिक लोगों को 3 साल के लिए 1.25 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।

इस लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट बैंकों के लिए तय MCLR से 2% अधिक होगा। 25 लाख लोगों को माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस के जरिए इस लोन का मिलेगा फायदा।

वित्त मंत्री ने 11,000 रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड्स और ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स को इस राहत पैकेज के जरिये वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है।

stock market close down nirmala sitaraman press conference

मान्यता प्राप्त गाइड्स को 1 लाख तक और मान्यता प्राप्त ट्रैवल और टूरिज्म के स्टेकहोल्डर्स को 10 लाख तक का 100 फीसदी गारंटीड लोन मिलेगा। इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगेगी।

5 लाख टूरिस्ट्स को फ्री टूरिस्ट वीजा मिलेगा। विदेशी पर्यटकों को जब वीजा मिलना शुरू होगा तो सबसे पहले जो 5 लाख टूरिस्ट भारत आएंगे, उन्हें फ्री वीजा मिलेगा।

यह योजना पहले 5 लाख पर्यटकों तक सीमित रहेगी या फिर 31 मार्च, 2021 तक लागू रहेगी।

इसका वित्तीय भार सरकार पर 100 करोड़ रुपये पड़ेगा।

MCX पर चांदी के दाम 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है। US के महंगाई आंकड़ों से सपोर्ट मिला है।

MCX पर सोना 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है।

कॉमेक्स में सोना 1780 डॉलर  प्रति औंस के पास कारोबार कर रहा है। US के महंगाई आंकड़ों से सपोर्ट मिल रहा है।

stock market close down nirmala sitaraman press conference

वहीं US के जून के रोजगार आंकड़ों पर नजर आ रही है। चीन में सोने के भाव प्रीमियम पर आए है।

आज सुबह शेयर बाजार 

सेसेंक्स 150.08 अंक यानी  0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 53,051.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 41.15 अंक यानी 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ15,901.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button