breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Amul दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ,1 मार्च से बढ़ी कीमतें लागू

अब नई बढ़ी कीमतें लागू हो जाने के बाद अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो जाएगी।

Amul Milk rate hike by Rs2 from 1st March- इस महंगाई में अब अमूल(Amul)दूध की कीमतें एक बार फिर से बढ़ गई है।

देशभर में कंपनी ने अमूल दूध के दामों 2 रुपये प्रति लीटर की(Amul Milk price hike) बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।

अमूल दूध की 2रुपये प्रति लीटर बढ़ी कीमतें(Amul Milk rate hike by Rs2 from 1st March)कल यानि 1मार्च से लागू हो जाएंगी।

अब नई बढ़ी कीमतें लागू हो जाने के बाद अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो जाएगी।

जबकि अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली और अमुल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी।

महंगाई डायन! सिलेंडर के बाद अमूल दूध भी हुआ महंगा,जानें नई कीमत

अमूल ने किसानों की दूध खरीद की कीमतों में रु. 35 से रु. 40 प्रति किलो फैट की  वृद्धि की है, जोकि बीते साल की तुलना में 5 प्रतिशत  ज्यादा है।

बिहार की बात करें, तो पटना में 56 रुपये किलो बिकने वाले अमूल गोल्ड की कीमत अब 58 रुपये हो गई है। 49 रुपये किलो बिकने वाला अमूल शक्ति की कीमत पटना में एक मार्च से 51 रुपये(Amul Milk rate hike by Rs2) होगी।

BREAKING NEWS : मदर डेरी ने Delhi-NCR में दूध के दाम बढ़ाएं

 

जबकि ताजा दूध की कीमत 44 रुपये प्रतिलीटर से बढ़कर 46 रुपये कर दी गयी है। दूध के अलावा डेयरी के अन्य उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

दो सौ ग्राम दही की कीमत पहले की तरह 15 रुपये, 400 ग्राम दही पैकेट की कीमत 28 रुपये और एक किलोग्राम दही की कीमत 63 रुपये है।

इसी तरह लस्सी 10 रुपये पैकेट और पनीर 76 रुपये में दो सौ ग्राम व 352 रुपये में एक किलोग्राम बाजार में उपलब्ध होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button