breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Bank holidays in July 2021:जुलाई में 15 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी,देखें पूरी लिस्ट

अब आपको बताते है कि जुलाई 2021 में बैंक किस-किस तारीख को बंद रहेंगे...

नई दिल्ली:Bank holidays in July 2021-जून खत्म होने में महज छह दिन ही बचे है और अब जुलाई 2021 का महीना अगले गुरुवार से लगने ही वाला है।

ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से ही जान लें कि जुलाई में बैंक कितने दिन बंद(july mein kitne din band rahenge bank)रहेंगे।

ताकि आप अपने बैंक संबंधी सभी जरुरी काम समय रहते निपटा लें और आखिरी समय की दिक्कत से बच सकें।

जुलाई 2021 में बैंक 15 दिन बंद(July 2021 bank 15 days closed)रहेंगे।

जी हां, जुलाई 2021में बैंको की 15 दिन छुट्टी(Bank holidays in July 2021) है। लेकिन यह छुट्टी देशभर के बैंकों में नहीं है।  

देश के सभी बैंक 15 दिन बंद नहीं रहेंगे चूंकि RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की गई है, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं।

दूसरे शब्दों में कहें तो, महज कुछ दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे और अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।

RBI की गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के अतिरिक्त प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

अब आपको बताते है कि जुलाई 2021 में बैंक किस-किस तारीख को बंद रहेंगे।

इसके अलावा यह भी जान लें कि किस राज्य में किस दिन बैंक(Banks)बंद रहेंगे और कहां खुलेंगे।

इस लिस्ट के आधार पर ही आप अपने बैंकिंग काम को समय रहते पूरा कर लें ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी न आएं।

 

 

जुलाई 2021 में बैंकों हॉलिडे की लिस्ट-Bank holidays in July 2021

4 जुलाई- रविवार

10 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार

11 जुलाई- रविवार

12 जुलाई- कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा-भुबनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद

13 जुलाई- भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद

14 जुलाई- द्रुपका जयंती- गंगटोक में बैंक बंद

16 जुलाई- हरेला- देहरादून में बैंक बंद

17 जुलाई- यू टिरोट सिंग डे/खरची पूजा

18 जुलाई- रविवार

19 जुलाई- गुरू रिंपोचे की थुंगकर शेचू

20 जुलाई- बकरीद- जम्मू, कोची, श्रीनगर और तिरुवनंचपुरम में बैंक बंद

21 जुलाई- बकरीद (ईद-उल-जुहा) – आइजोल, भुबनेश्वर, गंगटोक, कोची और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर अन्य जगहों पर बैंक बंद

24 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार

25 जुलाई- रविवार

31 जुलाई- केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद

(सोर्स: RBI वेबसाइट)

 

 

Bank holidays in July 2021

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button