Trending

RBI MPC Policy Live-महंगाई का हाथी वापस जंगल में गया

RBI Monetary Policy Meet FY2025 Repo-Rate में कोई बदलाव नहीं. गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस मौके पर कहा, पहले महंगाई हाथी जैसा विशाल लग रहा था, लेकिन अब यह हाथी वापस जंगल की ओर चला गया है। यानी महंगाई दर वापस कम होने लगी है।

RBI Monetary Policy Meet FY2025 Repo-Rate Unchanged   

मुंबई (समयधारा) :  RBI MPC Meeting Live-शक्तिकांत दास बोले, महंगाई का हाथी वापस जंगल की ओर गया आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष में नीचे आने का अनुमान जताया हैl 

गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस मौके पर कहा, पहले महंगाई हाथी जैसा विशाल लग रहा था,

लेकिन अब यह हाथी वापस जंगल की ओर चला गया है। यानी महंगाई दर वापस कम होने लगी है।

RBI MPC Meeting 2024: फूड इंफ्लेशन पर क्या बोले गवर्नर शक्तिकांत दास RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि फूड इंफ्लेशन में काफी अस्थिरता बनी हुई है,

जो चल रही महंगाई दर के नीचे आने की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है।

Live-RBI ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया

Live-RBI ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया

RBI Monetary Policy Live: CPI महंगाई दर पर क्या बोले गवर्नर शक्तिकांत दास महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी है।

देश की आर्थिक ग्रोथ के लिए यह जरूरी है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई दर नरम बनी रहे और यह टिकाऊ रूप से तय लक्ष्य के आसपास बनी रहे।

जब तक यह हासिल नहीं हो जाता, हमारा काम अधूरा है। महंगाई दर को नीचे लाने की प्रक्रिया में अबतक हमें सफलता मिली है।

हालांकि इससे हमारा ध्यान सप्लाई साइड को लगे झटकों से नहीं हटना चाहिए।

#RBIMonetaryPolicyLive: रुपये के प्रदर्शन पर गवर्नर शक्तिकांत दास पिछले 3 सालों के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारतीय रुपये में सबसे कम स्थिरता दिखी।

RBI MPC Meeting Live: नियामकीय दिशानिर्देशों के पालन पर ध्यान दें बैंक और NBFC  शक्तिकांत दास आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि शेड्यूल कमर्शियल बैंकों के कैपिटल और एसेट क्वालिटी के शुरुआती संकेतक अच्छे बने हुए हैं।

लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ( NBFC) के फाइनेंशियल इंडिकेटर्स भी बैंकिंग सिस्टम के मुताबिक हैं।

शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकों, NBFC और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए उच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 के GDP अनुमान और ग्रोथ की मजबूत रफ्तार को देखते हुए हमें पॉलिसी के स्तर पर कीमतों में स्थिरता पर फोकस करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

RBI MPC Meeting Live: रियल जीडीपी ग्रोथ के 7% पर रहने का अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025 में रियल जीडीपी ग्रोथ (Real GDP growth) के 7% पर रहने का अनुमान जताया है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ के 7.1 फीसदी रहने, दूसरी तिमाही में 6.9 फीसदी रहने और तीसरी व चौथी तिमाही में इसके 7 फीसदी पर रहने का अनुमान है।

RBI Monetary Policy Live: वित्त वर्ष 2025 में महंगाई दर के 4.5% पर रहने का अनुमान आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी को वित्त वर्ष 2025 में महंगाई दर के 4.5% पर रहने का अनुमान है।

यह RBI की ओर से तय 4% के मीडियम लक्ष्य के काफी करीब है।

मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने कहा कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई दर के पहली तिमाही में 4.9 फीसदी रहने,

दूसरी तिमाही में 3.8 फीसदी रहने, तीसरी तिमाही में 4.6 फीसदी रहने और चौती तिमाही में 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है।

RBI MPC Meeting Live: RBI के रुख में भी बदलाव नहीं आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने अपने रुख में भी कोई बदलाव नहीं किया है।

RBI का मौजूदा रुख अभी आक्रामक से धीरे-धीरे न्यूट्रल की ओर जाने का है।

आरबीआई की रुख में बदलाव नहीं होना बताता है कि केंद्रीय बैंक ने अभी भी महंगाई दर को नियंत्रित करने पर फोकस बनाया हुआ है।

RBI MPC Meeting 2024: गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा-

‘महंगाई दर में लगातार गिरावट आई आरबीआई का कहना है कि खुदरा महंगाई दर में लगातार गिरावट आई है।

आरबीआई के गवर्नर, शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने महंगाई दर को लक्ष्य के मुताबिक करने की अपनी प्रतिबद्धता पर मजबूती से बने रहने का फैसला किया है।

RBI MPC Meeting 2024: शक्तिकांत दास ने महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी रहने का दिया संकेत उम्मीद के मुताबिक, RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने कोई हैरानी भरा फैसला नहीं किया है।

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई से लड़ने की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि MPC महंगाई दर को उसके लक्ष्य पर लाने के फैसले पर मजबूती से टिकी हुई है।

खाने-पीने के चीजों की कीमतों में अनिश्चितता को देखते हुए भी MPC ने महंगाई दर पर फोकस बनाए रखने का फैसला किया है।

RBI के इस बयान का संदेश साफ है कि, जब तक महंगाई दर 4% के स्तर तक कम नहीं हो जाती,

तबतक निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की कोई संभावना नहीं बनती है।

RBI की 6 सदस्यों वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने 5-1 के बहुमत के साथ रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया है। 

RBI Monetary Policy Meet FY2025 Repo-Rate Unchanged   

इससे पहले, 

RBI MPC Meet 2024 Live Updates:

नए वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक का आज आखिरी दिन है। आरबीआई की एमपीसी की बैठक हर दो महीने पर होती है।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली आरबीआई एमपीसी बैठक 3 अप्रैल को शुरू हो गई है। यह बैठक 3 दिन बाद यानी आज 5 अप्रैल को खत्म हो जाएगी।

इस बैठक में कई अहम फैसले आ सकते हैं। इस बार भी रेपो रेट में बदलाव के आसार बेहद कम नजर आ रहे l 

RBI MPC Meeting 2024: आखिरी बार फरवरी 2023 में बदला था रेपो रेट केंद्रीय बैंक ने आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो दर को बढ़ाकर 6.5% कर दिया था।

तब से उसने रेपो रेट को इसी पर बरकरार रखा है। हालांकि पिछले एक साल में RBI का रख आक्रामक बना हुआ है

और उसने खुदरा मंहगाई दर को इसके 4% के मीडियम लक्ष्य तक नीचे लाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

बता दें कि सरकार की ओर से RBI को महंगाई दर को 2 से 6 फीसदी के बीच रखने का लक्ष्य मिला है। 

Free HD Bollywood-Hollywood-South Movies, Web Series करें डाउनलोड वो भी फ्री में

RBI Monetary Policy Meet FY2025 Repo-Rate Unchanged   

 केंद्रीय बैंक ने अपनी फरवरी की मौद्रिक नीति (monetary policy) में लगातार छठी बार रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा था। 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button