breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

UPSC Prelims 2020 exam date घोषित, इस दिन होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें डिटेल्स

सिविल सर्विस मेन एग्जाम 8 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा...

UPSC Prelims 2020 exam date announced 

नई दिल्ली: UPSC Prelims 2020 exam date-लाखों उम्मीदवारों को इंतजार था कि संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख कब घोषित करेगा।

अब उन उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिमनरी एग्जाम 2020 की तारीख का एला(UPSC Prelims 2020 exam date announced) कर दिया है।

विभाग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख (UPSC Prelims 2020 exam date) की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर कर दी है।

इसके अनुसार, UPSC सिविल सर्विस प्रीलिमनरी एग्जाम अब  4 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया (UPSC Prelims 2020 exam date Oct 4) जाएंगा। जबकि पहले यह परीक्षा 31 मई 2020 को होनी थी।

किंतु कोरोनावायरस (Covid-19)लॉकडाउन (Lockdown) के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा (civil services exam) में सफल होने वाले परीक्षार्धियों के लिए फिर सिविल सर्विस मेन एग्जाम 8 जनवरी 2021 (UPSC Main Exam 2020) को आयोजित किया जाएगा।

 गौरतलब है कि यूपीएससी (UPSC) ने पिछले दिनों एक नोटिस जारी करके सूचित किया था कि कोरोनावायरस के कारण उपजे हालातों को देखते हुए सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की तारीखें 5 जून को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होगी”

सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020) के साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (Indian forest service prelims exam 2020) भी 4 अक्टूबर को आयोजित होंगे।

इसके अतिरिक्त NDA और NA एग्जामिनेशन (I), 2020 रविवार के दिन 6 सितंबर को आयोजित होगा और एनडीए और एन (II), 2020 का एग्जाम भी 6 सितंबर को ही होगा। 

इस वर्ष सिविल सर्विस प्रांरभिक परीक्षा में बैठने वाले तकरीबन 10 लाख उम्मीदवार है।

 

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का पैटर्न यह होगा

प्रीलिमिनरी एग्जाम में बैठने वालों ने हालांकि इस परीक्षा का पैटर्न अवश्य ही देखा होगा लेकिन हम परीक्षार्धियों की सुविधा के लिए फिर से इसे बता रहे है।

UPSC Civil Services Prelims में दो पेपर होते है। इन दोनों पेपरों में बैठना अनिवार्य होता है। प्रत्येक पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित होते है अर्थात UPSC Civil Services Prelims परीक्षा कुल मिलाक 400 अंकों की होती है।

यूपीएससी (UPSC) के इन दोनों पेपरों (जनरल स्टडीज पेपर-1 और जनरल स्टडीज पेपर-2) में ऑब्जेक्टिव टाइप (जनरल स्टडीज पेपर-1 और जनरल स्टडीज पेपर-2) क्वेश्चन पूछे जाते है।

दो घंटे में एक पेपर को पूरा करना होता है और पूरी परीक्षा 4 घंटे की होती है।

सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020) में क्वालिफाइंग पेपर जनरल स्टडीज पेपर-2 होता है। इसका अर्थ है कि इसमें सफल होने के लिए आपको कम से कम 33 फीसदी अंक लाना जरूरी है।

यह क्वेश्चन पेपर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होते हैं।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। जब भी आप गलत जवाब देंगे तो वह अंक काट दिए जाएंगे जो आपने सही जवाब देकर प्राप्त किए है। इसलिए उम्मीदवार पूरी सावधानी से सभी सवालों के जवाब लिखें।

 

UPSC Prelims 2020 exam date announced 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button