breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनजॉब अलर्टदेश
Trending

UPSC prelims exam for civil service 2020 के लिए नई तिथि जारी,ऐसे करें तैयारी

'संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2020 का आयोजन अब 31 मई 2020 को नहीं किया जाएग...

नई दिल्ली: UPSC prelims exam for civil service 2020 new date- लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) के चलते संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने यूपीएसएसी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा तिथि को टाल दिया  है और नई डेट की जानकारी दी है।

देश के लाखों युवा यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में भाग लेने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है

लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर UPSC ने सिविल सर्विस

(civil service) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam Postponed) को फिलहाल स्थगित कर दिया है 

upsc-exam-2020-schedule-out-look-exams-time-table, UPSC EXAM 2020 का शेड्यूल हुआ जारी, देखें कब कौन से EXAM

 इस परीक्षा में बैठने वाले युवा अब यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि (UPSC prelims exam for civil service 2020 new date) जानने को आतुर है।

इस बाबत अब यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की नई तिथि के बारे में कोई भी घोषणा 20 मई को की जाएगी।

गौरतलब है कि सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथि 31 मई थी, जिसे लॉकडाउन के चलते अब स्थगित कर दिया गया (UPSC prelims exam for civil service 2020 postponed) है।

 

UPSC prelims exam for civil service 2020 new date क्या होगी नई तारीख?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) ने प्रीलिमिनरी एग्जाम स्थगित करने के साथ परीक्षा की नई तारीख के बारे में भी अहम घोषणा की है।

UPSC ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किया है और कहा है कि ‘संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2020 का आयोजन अब 31 मई 2020 को नहीं किया जाएग।

हालातों की समीक्षा के बाद आयोग परीक्षा की नई तारीख की जानकारी 20 मई 2020 को जारी (UPSC prelims exam for civil service 2020 new date) करेगा।’

खैर, यूपीएससी में सिविल सेवा की प्रारंभिवक परीक्षा के लिए अब छात्रों के पास काफी समय आ गया है और आप इसका सदुपयोग करके परीक्षा में टॉप कर सकते है।

परीक्षा में अच्छे नंबरों से स्कोर करने के लिए जरूरी है कि अब आप बीते सालों की यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC prelims exam for civil service 2020)में पूछे गए सवालों की रिवीजन भी कर लें।

 

आपकी सुविधा के लिए UPSC prelims exam for civil service के बीते सालों के क्वेश्चन पेपरों के लिंक हम नीचे दे रहे है:

UPSC Civil Services Prelims 2019 Question Paper – 1

UPSC Civil Services Prelims 2019 Question Paper – 2

UPSC Civil Services Prelims 2018 Question Paper – 1
UPSC Civil Services Prelims 2018 Question Paper – 2

UPSC Civil Services Prelims 2017 Question Paper – 1
UPSC Civil Services Prelims 2017 Question Paper – 2

UPSC Civil Services Prelims 2016 Question Paper – 1
UPSC Civil Services Prelims 2016 Question Paper – 2

UPSC Civil Services Prelims 2015 Question Paper – 1
UPSC Civil Services Prelims 2015 Question Paper – 2

 

 

IAS के एग्जाम में दो पेपर होते है। प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होता है। प्रीलिमिनरी एग्जाम  टोटल 400 नंबर के होते है।

दो पेपर्स(जनरल स्टडीज पेपर-1 और जनरल स्टडीज पेपर-2) में वैक्ल्पिक टाइप (MCQ) क्ववेश्चन पूछे जाते है।

एक  पेपर के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का टाइम दिया जाता है अर्थात एग्जाम के लिए टोटल 4 घंटे होते है।

UPSC prelims exam for civil service 2020में जनरल स्टडीज पेपर-2 क्वालिफाइंग पेपर होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो इनमें सफल होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है।

यह पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होते है। ध्यान दें कि इन दोनों पेपरों में गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

इसके अतिरिक्त स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) भी जूनियर इंजीनियरिंग (पेपर-1) एग्जामिनेशन, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा और कंबाइंडहायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के स्किल टेस्ट की घोषणा कर सकता है।

 

 

UPSC prelims exam for civil service 2020 new date

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button