UPSC Civil Services 2023 Result-1016 छात्र पास, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

यूपीएससी सिविल सेवा 2023 के परिणाम : अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला हैl

UPSC-Civil-Services-2023-Results Declared-Lucknow-Aditya-Srivastava-Topper 1016-Student-Passed  

नयी दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार यूपीएससी सिविल सेवा 2023 के परिणाम घोषित (UPSC Results 2023) हो ही गएl

सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 1, 016 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैंl आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप किया हैl

वहीं, अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला हैl

यूपीएससी की इन परीक्षाओं में कुल 180 उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चुने गए हैंl

UPSC CSE final result 2021:यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम जारी,टॉपर बनी श्रुति शर्मा,यहां रिजल्ट करें चेक

वहीं, 200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस यानी आईपीएस के लिए चुने गए हैंl भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ हैl

इन परीक्षाओं के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है।

113 उम्मीदवार ग्रेड बी पद के लिए चुने गए हैंl यूपीएससी ने इस वर्ष आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप ए और ग्रुप बी के 1,105 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थीl

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा बीते साल 28 मई को आयोजित की गई थीl प्रीलिम्स में कामयाब होने वाले उम्मीदवार अगले राउंड की परीक्षा में शामिल हुए थेl

दूसरे राउंड की परीक्षाएं यूपीएससी ने 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की थीl

UPSC-Civil-Services-2023-Results Declared-Lucknow-Aditya-Srivastava-Top- 1016-Student-Passed  

यूपीएससी ने कहा कि कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए उनकी सिफारिश की गई हैl

UPSC 2020 result:ये बिहारी सब पर पड़ा भारी!बिहार के Shubham Kumar बने टॉपर,जानें टॉप 10

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर वर्ष तीन चरणों मेंl

प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता हैl

यूपीएससी ने बताया कि परीक्षा के इस वर्ष इंटरव्यू का समापन 9 अप्रैल 2024 को हुआ थाl आईएएस के लिए इंटरव्यू 4 जनवरी को शुरू हुए थे और 9 अप्रैल तक इंटरव्यू चलेl

यूपीएससी के मुताबिक अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थेl

इस पूरी प्रक्रिया के उपरांत सिविल सर्विस (आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पद) पर चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैंl

Aditya Srivastava UPSC 2023 Topper: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission -UPSC) ने आज (16 अप्रैल 2024) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

इसमें लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने टॉप किया है।

तीसरे प्रयास में उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप किया है। इसके पहले उनका IPS के लिए चयन हुआ था और वो बतौर IPS अंडर ट्रेनिंग पश्चिम बंगाल में काम कर रहे हैं।

आयोग ने इस साल कुल 1016 लोगों का चयन किया है। उनमें 347 जनरल कैटेगरी से हैं।

UPSC के मुताबिक अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से ज्यादा लोग इंटरव्यू में शामिल हुए थे।

UPSC-Civil-Services-2023-Results Declared-Lucknow-Aditya-Srivastava-Topper 1016-Student-Passed  

आदित्य श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ। वे यहीं पले पढ़ें और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज से की।

12वीं पास करने के बाद आदित्य ने IIT कानपुर से बीटेक किया। उन्होंने साल 2019 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बिना कोचिंग के सफलता हासिल की है। उन्होंने टेस्ट सीरीज और मॉक इंटरव्यू से तैयारी की है।

उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना है।

उन्होंने पिछले साल के पेपरों का स्टडी किया और उसके अनुसार प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं की तैयारी की।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने जीवन में कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि मैंने कुछ ऐसी गलतियां भी की, जब पहली बार UPSC की प्रीलिम्स (Prelims) परीक्षा भी नहीं पास कर पाए।

इसके बाद दूसरे प्रयास में वो IPS बने। फिर तीसरे प्रयास में उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप किया।

UPSC-Civil-Services-2023-Results Declared-Lucknow-Aditya-Srivastava-Topper 1016-Student-Passed  

अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आदित्य बेंगलुरु में Goldman Sachs कंपनी के साथ कामकाज शुरू कर दिया।

Happy Maha Ashtami 2024 : आज दुर्गा अष्टमी पर प्रियजनों को भेंजे ये शुभकामना Status, Vibes, Images

करीब 15 महीने तक काम करने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ने का फैसला किया और सिविल सेवा की परीक्षा में जुट गए।

सिविल सेवा की तैयारी में जुटे छात्रों को सलाह दी है कि हर बार अपनी बातों को मानना ही बेहतर नहीं है।

सीनियर्स और एक्सपर्ट्स की भी सलाह लेनी चाहिए। कड़ी मेहनत के बजाय स्मार्ट तरीके से काम करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button