breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशमनोरंजनविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

21 साल बाद भारत ने जीता मिस यूनिवर्स खिताब,हरनाज कौर संधू बनी 2021की मिस यूनिवर्स

पैरागुवे की नाडिया फेरीरा पहली रनर अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने दूसरी रनर अप रहीं। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया।

India’s-Harnaaz-Kaur-Sandhu-wins-Miss-Universe-2021-title-after-21-long years

नई दिल्ली:यह वर्ष खत्म होते-होते भारत को एक बार फिर गौरवान्वित कर गया।भारत ने पूरे 21साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है।

जी हां, वर्ष 2021के लिए हरनाज कौर संधू के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा(Harnaaz-Kaur-Sandhu-wins-Miss-Universe-2021-title) है।

मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) ब्यूटी पेजेंट इस वर्ष 12 दिसंबर,रविवार को इजराइल में धूमधाम से संपन्न हुआ,जिसमें पंजाब की हरनाज कौर ने 21वर्ष बाद मिस यूनिवर्स का ताज देश के सिर पहना दिया है ।

आपको बता दें कि इससे पूर्व वर्ष 2000में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब देश को दिलाने में सफलता हासिल की थी।

Vicat wedding:शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ,सामने आई फोटोज

इसके बाद लारा दत्ता ने हिंदी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस अपना एक्टिंग करियर जारी रखा।अब 21साल बाद एक भारतीय हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021बन गई(India’s-Harnaaz-Kaur-Sandhu-wins-Miss-Universe-2021-title-after-21-long years) है।

Rashami desai की वेब सीरीज Tandoor का Trailer रिलीज,एक खौफनाक कत्ल की दास्तां

भारत ने पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका को छोड़ा पीछे

21साल की हरनाज कौर संधू ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया।

पैरागुवे की नाडिया फेरीरा पहली रनर अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने दूसरी रनर अप रहीं। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

भारत का मिला तीसरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब

हरनाज संधू से पहले यह खिताब केवल दो भारतीय ही अपने नाम कर सके हैं।

वर्ष 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन(Sushmita Sen)मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं।

उनके बाद 2000 में लारा दत्ता(Lara Dutta) मिस यूनिवर्स बनी थीं। हरनाज ने 17 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट की तैयारी शुरू कर दी थी। इससे पहले उन्हें मिस डीवा 2021 का ताज मिला था।

जाने अंकिता लोखंडे की शादी से जुड़ीं सभी पल-पल की ख़बरें

India’s-Harnaaz-Kaur-Sandhu-wins-Miss-Universe-2021-title-after-21-long years

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button