breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

Health Alert..! विटामिन बी 12 की कमी से हो सकती हैं समस्याएं

Vitamin B 12 कोबालमीन के नाम से भी जाना जाता है जो मानव शरीर के लिए बेहद आवश्यक विटामिन है.

health-alert vitamin-b12-deficiency can cause-problems

Health Tips : विटामिन B12 कोबालमीन के नाम से भी जाना जाता है जो मानव शरीर के लिए बेहद आवश्यक विटामिन है।

यह हमारे शरीर का एक ऐसा आवश्यक विटामिन है जो हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं और डीएनए को बनाने में बहुत सहायक होता है।

इसके अलावा यह विटामिन हमारे तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने का भी काम करता है।

OMG..! इम्युनिटी बूस्टर के भी साइड इफ़ेक्ट, दे सकते है ब्लैक फंगस को बढ़ावा

OMG..! इम्युनिटी बूस्टर के भी साइड इफ़ेक्ट, दे सकते है ब्लैक फंगस को बढ़ावा

यह विटामिन अधिकतर अंडे, मीट और डेयरी उत्पाद में पाया जाता है जो हमारे शरीर को बढ़ाने और बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनाता है।

विटामिन B12 की कमी से हमारे शरीर में बहुत सी बीमारियां होने लगती हैं जिनमें से थकान, कमजोरी, शरीर में सुइयां चुभना, सांस लेने में परेशानी आदि।

लौंग(Clove) के यह ढेर सारे फायदे खोल देंगे आपकी सेहत के बंद तालें

लौंग(Clove) के यह ढेर सारे फायदे खोल देंगे आपकी सेहत के बंद तालें

आज हम आपको विस्तार से विटामिन बी-12 की कमी की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में बताने वाले हैं।

health-alert vitamin-b12-deficiency can cause-problems, सावधान - विटामिन बी 12 की कमी से हो सकती हैं समस्याएं, health tips for healthy life
health-alert vitamin-b12-deficiency can cause-problems, सावधान – विटामिन बी 12 की कमी से हो सकती हैं समस्याएं, health tips for healthy life

क्यों होती है विटामिन बी-12 की कमी

सही खान-पान या नियमित खान-पान ना होने की वजह से मानव शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने लगती है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि अंडे, मीट और डेयरी प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में घुलनशील पदार्थ के रूप में विटामिन B12 पाया जाता है।

जो लोग इनका सही से सेवन नहीं करते हैं उनके शरीर में विटामिन B12 की कमी का होना लाजमी है।

Immunity booster diet: प्रतिदिन ये 3 चीजें खाएं कोरोनावायरस को दूर भगाएं

Immunity booster diet: प्रतिदिन ये 3 चीजें खाएं कोरोनावायरस को दूर भगाएं

विटामिन B12 की कमी से होने वाले बीमारी के लक्षण

  • शरीर में विटामिन बी12 की कमी की वजह से धीरे-धीरे थकान महसूस होने लगती है।
  • विटामिन बी-12 की वजह से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का जन्म नहीं होता है जिसकी वजह से शरीर में सुइयां चुभने का अहसास होने लगता है।
  • विटामिन B12 की कमी से आपके परिधीय तंत्रिका को नुकसान पहुँचता है, जो आगे चलकर समस्या का कारण बन सकती है।

बहुत खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन,जानें लक्षण,नई गाइडलाइन

बहुत खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन,जानें लक्षण,नई गाइडलाइन

  • शरीर में नई रक्त कोशिकाएं ना बनने की वजह से रक्त की कमी होने लगती है जिससे एनीमिया जैसी समस्या पैदा होने लगती है।
  • B12 की कमी हमारे शरीर की आंखों पर भी प्रभाव डालती है। आंखों के पास मौजूद नसों में ऑप्टिक की कमी होने लगती है जिसकी वजह से धुंधलापन या दिखाई ना देने जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं।
  • धीरे-धीरे लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने लगता है जिसकी वजह से दिल की धड़कन कभी धीरे हो जाती है तो कभी ज्यादा तेज होने लगती है।
  • Diabetes : ब्लड शुगर लेवल करना है कंट्रोल… ये वेजिटेयन डायट हैं ना 

Diabetes : ब्लड शुगर लेवल करना है कंट्रोल… ये वेजिटेयन डायट हैं ना 

किसमें पाई जाती हैं यह बीमारी?

  • अधिकतर यह बीमारी बुजुर्गों में पाई जाती है क्योंकि उनकी शारीरिक स्थिति किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए ठीक नहीं होती है। इसलिए उन्हें रक्त कोशिकाएं  बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। जिसकी वजह से उन्हें बी-12  की कमी की वजह से कई बीमारियों का शिकार होना पड़ता है।
  • यह बीमारी उन लोगों में भी पाई जाती है जिनका किसी प्रकार का कोई ऑपरेशन हुआ हो और उनका कोई ऊपरी तंत्र शरीर से अलग कर दिया गया हो तब भी शरीर में रक्त कोशिकाओं का बनना धीमा पड़ जाता है जिसकी वजह से बी12 की कमी से होने वाली बीमारियों से जूझना पड़ता है।

हल्दी वाला दूध ही नहीं गाजर भी है कारगर घुटनों के दर्द को खत्म करने में, जाने कैसे

हल्दी वाला दूध ही नहीं गाजर भी है कारगर घुटनों के दर्द को खत्म करने में, जाने कैसे

विटामिन B12 जैसी समस्या से निजात पाने का सही तरीका

विटामिन B12 की कमी को पूरा करने के लिए यदि आप नियमित रूप से अंडे, मीट या डेयरी उत्पादों का सेवन करते रहेंगे तो,

आप इससे होने वाले सभी लक्षणों से बच पाएंगे। शरीर में नई कोशिकाओं के उत्पादन से हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचने में सहायता मिलती है।

बीमारी रहेगी दूर-दूर-जब सर्दियों में खाएंगे खजूर, जाने कब और कैसे खाएं Dates

बीमारी रहेगी दूर-दूर-जब सर्दियों में खाएंगे खजूर, जाने कब और कैसे खाएं Dates

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button