breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

बड़ी खबर : हो रही है यात्री ट्रेनों की शुरुआत, ऐसे कर सकते है सफ़र

कातिल कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन से 25 मार्च से बंद यात्री ट्रेनें 12 मई से फिर से रफ्तार पकड़ेंगी.

big-news railways-passengers-train-operation-latest-updates reservation-news-in-hindi

नई दिल्ली, (समयधारा) : लॉकडाउन 3 में कल सबसे बड़ी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत हो रही है, और वो है यात्री ट्रेन की l 

कातिल कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन से 25 मार्च से बंद यात्री ट्रेनें 12 मई से फिर से रफ्तार पकड़ेंगी। 

इससे देश के उन लाखों-करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी जो जरुरी काम से किसी अन्य राज्य में फंस गए थे l 

वही उन लोगों को भी राहत मिलेगी जो जरुरी काम से अन्य  राज्यों में या एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए यात्री ट्रेन का इस्तेमाल करते है,  उनके लिए राहत मिलेगी l 

लेकिन आप भी 12 मई से इन ट्रेनों में यात्रा करने का प्लानबना रहे है  तो पहले आपको ये बातें जान लेना जरुरी हैl 

भारतीय रेलवे शरुआत में सिर्फ 30 ट्रेनों का संचालन करेगी l 

Lockdown में सफेद बालों को इन 2 नुस्खों से घर बैठे करें काला 

इनमें से अधिकतर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर देश के विभिन्न भागों में यात्रियों को लेकर जाएंगी।

पहले चरण में नई दिल्ली से इन जगहों पर विशेष ट्रेनों का संचालन होगा l 

big-news railways-passengers-train-operation-latest-updates reservation-news-in-hindi

  • डिब्रूगढ़
  • अगरतला
  • हावड़ा
  • पटना
  • बिलासपुर
  • रांची
  • भुवनेश्वर
  • सिकंदराबाद
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • तिरुवनंतपुरम
  • मडगांव
  • मुंबई सेंट्रल
  • अहमदाबाद 
  • जम्मू तवी

दिनभर कौन-कितनी बार देखता है आपका WhatsApp प्रोफाइल, इस ट्रिक से करें पता

अब रही यात्रीयों के लिए गाइडलाइन की बात तो l यह रहे उनके लिए नियम l 

  • केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश l  
  • यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा l 
  • प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा l 
  • केवल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी।
  • ट्रेनों में रिजर्वेशन 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी
  • टिकट सिर्फ IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर उपलब्ध होगी।
  • रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे l
  • कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा।
  • big-news railways-passengers-train-operation-latest-updates reservation-news-in-hindi
  • 12 मई से शुरू हो रही ट्रेनों में केवल एसी कंपार्टमेंट ही शामिल होंगे।
  • जिनमें 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी के कोच लगे रहेंगे।
  • इन ट्रेनों में कोई भी स्लीपर या जनरल क्लास की बोगी नहीं होगी l
  • इन ट्रेनों का स्टापेज भी कम होगा।
  • इन 30 ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं जुड़ा होगा।  
  • यात्रियों को अपने खाने और पानी की व्यवस्था खुद करनी होगी।
  • इन स्पेशल ट्रेनों में राजधानी के बराबर किराया होगा। इसका मतलब साफ़ है की लॉकडाउन के दौरान जिन्हें भी यात्रा करनी है उन्हें जेब ज्यादा ढीली करनी होगी l 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button