breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

कोरोना रेल : 30 जून तक के सभी ट्रेन टिकट कैंसिल, श्रमिक और स्पेशल ट्रेन चलेगी

रेलवे ने 30 जून तक के सभी ट्रेन टिकट कैंसिल कर दिए हैं। ये टिकट सामान्य पैसेंजर ट्रेन के थे। हालांकि स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहले की तरह चलते रहेंगे।

corona-updates all-train-tickets-up-to-june-30-will-be-canceled

नई दिल्ली (समयधारा) : लॉकडाउन 3 के बाद 17 मई के बाद आपका सफर आसान हो जाएगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है।

रेलवे ने 30 जून तक के सभी ट्रेन टिकट कैंसिल कर दिए हैं। ये टिकट सामान्य पैसेंजर ट्रेन के थे।

हालांकि स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहले की तरह चलते रहेंगे।

भारतीय रेलवे ने कहा कि सामान्य पैसेंजर ट्रेन के टिकट को 30 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है और लोगों को टिकट का रिफंड मिल जाएगा।

इसके पहले बुधवार शाम इंडियन रेलवे ने ऐलान किया कि 22 मई से स्पेशल ट्रेन में लिमिटेड वेटिंग लिस्ट शुरू होगी।

रेलवे में अगले कुछ दिनों में बताएगा कि किन-किन ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी।

यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की सुविधा 15 मई से टिकट बुक कराने पर मिलेगी।

corona-updates all-train-tickets-up-to-june-30-will-be-canceled

हालांकि वेटिंग लिस्ट की एक तय सीमा होगी। AC 3 टायर के लिए 100, AC 2 टायर के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 200,
चेयर कार के लिए 100 और फ़र्स्ट क्लास AC और एग्जिक्यूटिव क्लास के लिए 20-20 की सीमा तय की गई है।

रेलवे की इस कोशिश का मकसद कंफर्म टिकट के लिए मारामारी कम करने की कोशिश की है।

भारतीय रेलवे ने 12 मई से चरणबद्ध तरीके से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन शुरू की है। ये ट्रेन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग हैं।

अभी 15 जोड़ी ट्रेन (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेन) चल रही हैं। ये सभी ट्रेनें AC हैं और इनका किराया राजधानी के बराबर है।

 ये स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर,

सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी जाएंगी। 

corona-updates all-train-tickets-up-to-june-30-will-be-canceled

खबरदार! उप्र. में कोरोनावायरस फैलाने पर होगी उम्रकैद, योगी सरकार लाई अध्यादेश 

छतीसगढ़ के पूर्व CM अजित जोगी वेंटीलेटर पर

बड़ी खबर : हो रही है यात्री ट्रेनों की शुरुआत, ऐसे कर सकते है सफ़र 

80 करोड़ राशनकार्डधारकों पर सरकार के इस बदले नियम का होगा गहरा असर 

क्या..? इस तारीख से पहले 100000 हो जायेंगे कोरोना के मरीज..?

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button