breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

महंगाई का ढाईसौ प्रहार, LPG गैस सिलिंडर के दाम 250 रुपये बढ़े

50-100 नहीं 250 रुपये बढे गैस सिलिंडर के दाम, अब इतना महंगा मिलेगा गैस सिलिंडर

lpg-cylinder-price hike by rupees250 check lpg cylinder new price

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में महंगाई अपने चरम पर है l बस 5 राज्यों के चुनाव खत्म होने थे और दाम बढ़ने शुरू हो गए l 

पहले पेट्रोल-डीजल के दाम और अब एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Commercial GAS Cylinder) के दामों में 250 रुपये का तगड़ा इजाफा किया गया है l 

यानी अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था। वही ये दाम 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये पर आ गये थे।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब 1 अप्रैल से मोबाइल फोन,TV,फ्रिज,AC,LED भी महंगे

पेट्रोल-डीजल के बाद अब 1 अप्रैल से मोबाइल फोन,TV,फ्रिज,AC,LED भी महंगे

लेकिन आज 1 अप्रैल से दिल्ली में इसे रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने होंगे।

मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, कोलकाता में अब 2,087 रुपये के बजाय 2351 रुपये जेब से खर्च करने होंगे।

lpg-cylinder-price hike by rupees250 check lpg cylinder new price

इसके अलावा  चेन्नई में अब 2,138 रुपये के बजाय 2,406 रुपये लगाने होंगे। 

पिछली बार यानी 1 मार्च को 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में 9 रुपए की कटौती की गई थी। दिल्ली में इसकी कीमतें 2003 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई थी।

Delhi:आज से बसों-ट्रकों के लिए अलग लेन,उल्लंघन पर 10,000 रु जुर्माना,6 माह तक की कैद

वहीं, कोलकाता में कीमतें  8 रुपये कम होकर 2087 रुपये हो गई थी। वहीं मुंबई में कीमत करीब 9 रुपये कम हुई थी।

पिछली बार यानी 1 मार्च को 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में 9 रुपए की कटौती की गई थी। दिल्ली में इसकी कीमतें 2003 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई थी। वहीं, कोलकाता में कीमतें  8 रुपये कम होकर 2087 रुपये हो गई थी। वहीं मुंबई में कीमत करीब 9 रुपये कम हुई थी।

Pakistan के PM इमरान खान ने खोया बहुमत का आंकड़ा,अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही मुख्य सहयोगी ने छोड़ा साथ

Pakistan के PM इमरान खान ने खोया बहुमत का आंकड़ा,अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही मुख्य सहयोगी ने छोड़ा साथ

जानियें क्या है कमर्शियल गैस सिलिंडर के नए और पुराने दाम : lpg-cylinder-price hike by rupees250 check lpg cylinder new price

  • 1जनवरी  2022 :  दिल्ली-1998.5 मुंबई-1948.5 कोलकाता-2076 और चेन्नई-2131
  • 1 फरवरी  2022 :  दिल्ली-1907 मुंबई-1857 कोलकाता-1987 और चेन्नई-2040
  • 1 मार्च  2022    :  दिल्ली-2012 मुंबई-1963 कोलकाता-2095 और चेन्नई-2145.5
  • 22 मार्च  2022  :  दिल्ली-2003 मुंबई-1954.5  कोलकाता-2087 और चेन्नई-2137.5

22 मार्च को गैस सिलिंडर के दामों में कमी की गईं थी,  पर अब नए गैस सिलिंडर के दामों में 250 रुपये की बढ़ोतरी ने महंगाई को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है l 

  • 1 अप्रैल  2022  :  दिल्ली-2253  मुंबई-2205  कोलकाता-2351 और चेन्नई-2406

वही पिछले 11 दिनों में से 10 दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी पर पहले से ही महंगाई की मार पड़ी हुई है l

और अब यह बढ़ोतरी महंगाई का बूस्टर डोस लेकर आई है l

DA hiked by 3 percent:केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने DA बढ़ाकर 31 से किया 34 फीसदी

DA hiked by 3 percent:केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने DA बढ़ाकर 31 से किया 34 फीसदी

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button