breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति

कांग्रेस में चापलूसी पर अशोक गहलोत का गुलाम नबी आजाद को करारा जवाब:42 वर्षों तक कांग्रेस ने आजाद को सबकुछ दिया,संजय गांधी के समय….आप पर भी चापलूसी…

अशोक गहलोत ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में चापलूसी वाले आरोप का करारा जवाब देते हुए कहा है कि गुलाम नबी आजाद को 42 वर्षों तक पार्टी ने सबकुछ दिया। जब वह संजय गांधी के करीब थे तब उनपर भी चापलूसी के आरोप लगते थे लेकिन संजय गांधी ने इसकी कभी परवाह नहीं की और न ही आपको हटाया वर्ना आज कोई नहीं जान पाता कि गुलाम नबी आजाद कौन है। ऐसे में राहुल गांधी से उम्मीद करना की वह गुलाम नबी आजाद के कहने पर किसी को भी हटा देंगे। सरासर गलत है।

Congress-Gave-everything-to-Ghulam-Nabi-Azad-for-42-years-Ashok-Gehlot

जयपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे(Ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress)दिया।

इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी के नेतृत्व पर उंगली उठाई और जमकर हमला बोला।

अब गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot)ने अपनी प्रतिक्रिया दी(Congress-Gave-everything-to-Ghulam-Nabi-Azad-for-42-years-Ashok-Gehlot-reaction-on- Azad’s-resignation)है।

अशोक गहलोत ने कहा है कि गुलाम नबी आजाद(Ghulam Nabi Azad)कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे है और उनके द्वारा आलाकमान पर ऐसे आरोप लगाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

Ghulam-Nabi-Azad-resigns-from-Congress-write-a-letter-Sonia-Gandhi-attack-on-Rahul-Gandhi
गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस का इस्तीफा

अशोक गहलोत ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में चापलूसी वाले आरोप का करारा जवाब देते हुए कहा है कि गुलाम नबी आजाद को 42 वर्षों तक पार्टी ने सबकुछ दिया।

जब वह संजय गांधी के करीब थे तब उनपर भी चापलूसी के आरोप लगते थे लेकिन संजय गांधी ने इसकी कभी परवाह नहीं की और न ही आपको हटाया वर्ना आज कोई नहीं जान पाता कि गुलाम नबी आजाद कौन है।

ऐसे में राहुल गांधी से उम्मीद करना की वह गुलाम नबी आजाद के कहने पर किसी को भी हटा देंगे। सरासर गलत है।

उनकी पहचान ही कांग्रेस की वजह से बनी और ऐसे में वह कांग्रेस के बारे में इस तरह की बातें करेंगे,उम्मीद नहीं (Congress-Gave-everything-to-Ghulam-Nabi-Azad-for-42-years-Ashok-Gehlot)थी।

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad)ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress)की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया तथा नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा’ करने का आरोप लगाया

इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आजाद साहब जैसे व्‍यक्ति को कांग्रेस ने सब कुछ दिया।

आज देश में उनकी पहचान कांग्रेस के कारण है। उनकी पहचान इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिंह राव और सोनिया गांधी के कारण है।

उन्‍होंने जिस प्रकार से यह भावना प्रकट की है, मैं समझता हूं कि उसे उचित नहीं कहा जा सकता।”

पार्टी में लगभग चार दशक से आजाद के साथ काम करने वाले गहलोत ने कहा, ‘‘अभी तो मैं खुद सदमे में हूं। एक ऐसा नेता जिन्हें 42 वर्षों में सब कुछ मि‍ला और इन वर्षों के दौरान वह कभी भी बगैर पद के नहीं (Congress-Gave-everything-to-Ghulam-Nabi-Azad-for-42-years-Ashok-Gehlot)रहे।”

कांग्रेस के दिवंगत नेता इंदिरा गांधी(Indira Gandhi)और संजय गांधी के श्रीनगर में गुलाम नबी आजाद की शादी में शामिल होने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि वे चाहते थे कि यह नौजवान (आजाद) आगे बढ़े।

उन्होंने कहा कि इसके बाद पार्टी ने उन्‍हें (आजाद) संगठन में विभिन्न पदों से लेकर जम्मू कश्मीर(Jammu-Kashmir) का मुख्‍यमंत्री, सांसद और राज्‍यसभा सदस्‍य बनाया।

गहलोत ने कहा, ‘‘उन्हें (आजाद) अवसर देने में कांग्रेस आलाकमान ने कभी कोई कमी नहीं रखी। आज जो कुछ भी हमारी पहचान देश में है, वह कांग्रेस और आलाकमान के विश्वास के कारण है।

जिन्हें 42 साल तक पार्टी ने इतने पदों पर रखा हो, देश में कोई उम्मीद नहीं करता था कि आजाद साहब अब इस प्रकार का पत्र लिख(Congress-Gave-everything-to-Ghulam-Nabi-Azad-for-42-years-Ashok-Gehlot)देंगे।

”इसके साथ ही उन्‍होंने आजाद द्वारा कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi)के चिकित्सकीय इलाज के लिए अमेरिका में होने के समय अपना इस्‍तीफे का पत्र सार्वजनिक करने को लेकर भी सवाल उठाया और इसे आजाद की असंवदेनशीलता बताया।

गहलोत ने कहा, ‘‘हमारी नेता (सोनिया गांधी) केवल कांग्रेस को बिखरने से बचाने के लिए हमारे दबाव के कारण राजनीति में आईं थी और वह स्वास्थ्य जांच के लिए अमेरिका गई हैं तो आप ऐसे समय पत्र साझा कर रहे हैं।

मैं समझता हूं कि यह संवेदनशीलता के खिलाफ है।”

कांग्रेस आलाकमान के ‘चापलूसों’ के घिरने के कथित आरोप पर गहलोत ने कहा, ‘‘आज जो दूसरों को ‘चापलूस’ कहते हैं, उस वक्‍त गुलाम नबी आजाद से लेकर जो भी नेता संजय गांधी के साथ थे, वे चापलूस ही माने जाते थे।

लेकिन संजय गांधी ने इसकी परवाह नहीं की।

तब जाकर आजाद साहब इतने बड़े नेता बने। अगर संजय गांधी दबाव में आकर उन्हें हटा देते, जैसी उम्‍मीद वह आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कर रहे हैं तो आज इस देश में गुलाम नबी आजाद या अन्य नेता जो भी हों, उनका नाम कोई भी नहीं जानता।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Congress-Gave-everything-to-Ghulam-Nabi-Azad-for-42-years-Ashok-Gehlot

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button