breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

नवजोत सिंह सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष,सीएम चन्नी के साथ हुआ समझौता

नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को पंजाब के सीएम चन्नी से मिले।दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर समझौता हुआ है।

Navjot-Singh-Sidhu-stay-on-PCC-chief

चंडीगढ़:पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्दू अब वापस अपनी जगह पर आ गए है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) का पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Punjab CM Charanjit Singh Channi)के साथ

कुछ मुद्दों पर समझौता हुआ है और अब पंजाब में चुनाव होने तक नवजोत सिंह सिद्दू पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद पर बने(Navjot-Singh-Sidhu-stay-on-PCC-chief) रहेंगे।

इसके साथ ही पंजाब सरकार के कुछ अहम निर्णयों में उनकी भी भूमिका होगी।

चरणजीत सिंह चन्नी बने Punjab के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री,कहा-बिजली,पानी का बकाया करेंगे माफ

हालांकि इन बातों पर अभी तक पंजाब कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्दू गुरुवार को पंजाब के सीएम चन्नी से मिले।

दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर समझौता(Navjot-Singh-Sidhu-agreement-with-CM-Charanjit-Singh-Channi) हुआ है।

ऐसा सूत्रों के हवाले से कहा गया है। इसके बाद अब सिद्दू ने वापस अपना पदभार संभाल लिया (Navjot-Singh-Sidhu-stay-on-PCC-chief)है।

सूत्रों ने कहा कि नवजोत सिद्धू, जिन्होंने मंगलवार को इस्तीफे के रूप में अपनी नाराजगी जताई थी, उन्हें अब राज्य के महाधिवक्ता अमर प्रीत सिंह देओल की जगह नया महाधिवक्ता चुनने के दौरान लूप में रखा जाएगा।

Big News:अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा,बीजेपी में भी नहीं जा रहा:अमरिंदर सिंह

अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा(Amarinder Singh resign as Punjab CM Post) देने के बाद अतुल नंदा ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद चन्नी सरकार ने  एपीएस देओल को सोमवार को राज्य का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया था

सिद्धू की आपत्ति नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर भी थी। अब नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति के लिए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) को 10 नामों का एक पैनल भेजा गया है।

पंजाब राजनीति: अमरिंदर ने सिद्धू को खतरनाक आदमी कहते हुए कहा, “राहुल-प्रियंका” अनुभवहीन

सूत्रों ने बताया कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधान सभा चुनावों से पहले सरकार और संगठन के नेताओं की एक समन्वय समिति गठित करने पर भी सहमति बनी है।

तीन घंटे तक चली मुलाकात के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए दिखे। इसके बाद सूत्रों ने कहा, ”सिद्धू साहब मान गए हैं (सिद्धू ने भरोसा कर लिया है)।

Navjot-Singh-Sidhu-stay-on-PCC-chief

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button