breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

PM Modi ने नए ‘डिफेंस कॉम्पलेक्स’ का उद्घाटन किया,रक्षा मंत्रालय के 7 हजार कर्मचारी करेंगे काम

अफ्रीका एवेन्यु और केजी मार्ग पर तैयार दोनों बिल्डिंग पर कुल 775 करोड़ का खर्च आया है।अफ्रीका एवेन्यु बिल्डिंग कुल 5 लाख वर्ग मीटर में तैयार की गई है और इसमें पांच ब्लॉक हैं।जबकि केजी मार्ग बिल्डिंग 4.52 लाख वर्ग मीटर में फैला है और इसमें तीन ब्लॉक हैं।

PM-Modi-inaugurates-defence-office-complexes-in-Delhi

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में नए डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स का उद्धाटन(PM-Modi-inaugurates-defence-office-complexes-in-Delhi)किया।

उन्होंने कहा कि अब यहां रक्षा मंत्रालय के 7000 कर्मचारी और अधिकारी सुविधाजनक और प्रभावशाली रुप से काम कर सकेंगे। 

नए डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स(defence-office-complexes)के उद्धाटन के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे भी उपस्थित रहे।

PM Modi inaugurates defence office complexes in Delhi's KG Marg, Africa Avenue-7000 defense employees will work
नए डिफेंस ऑफिस कॉम्पलेक्स की बिल्डिंग(तस्वीर-साभार-पीआईबी)

नए ‘डिफेंस कॉम्पलेक्स’ में रक्षा मंत्रालय के करीब 7 हजार कर्मचारियों को शिफ्ट किया गया है।

PM Modi का चुनावी दांव-राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का अलीगढ़ में शिलान्यास,डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए चल रहे निर्माण-कार्य के बीच पीएम मोदी ने आज नए रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन कर दिया(PM-Modi-inaugurates-defence-office-complexes-in-Delhi) है।

इसके साथ ही सेंट्रल विस्टा की नई वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा, पुराने रक्षा परिसर इतने जर्जर हो गए थे कि टूटने के कगार पर थे।

अब 7,000 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी नए परिसर में अच्छी कार्यकारी परिस्थितियों में काम कर सकेंगे।

BJP,RSS के लोग ‘झूठे’ हिंदू हैं,ये हिंदू धर्म का सिर्फ ‘इस्तेमाल’ करते है:राहुल गांधी का BJP पर हल्लाबोल

ये परिसर 21वीं सदी की जरूरतों के हिसाब से बने हैं और यहां हर तरह की सुविधाएं भी हैं।’

रक्षा मंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तीनों सेनाओं के अधिकारियों को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75वें साल में आज हम देश की राजधानी(Delhi) को नए भारत की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के अनुसार विकसित करने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं।

ये नया डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स हमारी सेनाओं के काम काज को अधिक सुविधाजनक, अधिक प्रभावी बनाने के प्रयासों को और सशक्त करने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा, डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स का जो काम 24 महीने में पूरा होना था वो सिर्फ 12 महीने में पूरा किया गया है।

वो भी तब जब कोरोना से बनी परिस्थितियों में लेबर से लेकर तमाम दूसरी चुनौतियां सामने थीं।

कोरोना काल(Coronavirus) में सैकड़ों श्रमिकों को इस प्रोजेक्ट में रोजगार मिला है। जब नीति और नीयत साफ हो, इच्छाशक्ति प्रबल हो और प्रयास ईमानदार हों, तो कुछ भी असंभव नहीं होता, सब संभव होता है।

देश की नई पार्लियामेंट बिल्डिंग का निर्माण भी तय समय सीमा के भीतर पूरा होगा।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, जो लोग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट(Central Vista Project) के पीछे डंडा लेकर पड़े थे, वे बड़ी चालाकी से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का ये भी एक हिस्सा है।

जहां 7,000 से अधिक सेना के अफसर काम करते हैं, वो व्यवस्था विकसित हो रही है उस पर बिल्कुल चुप रहते थे।

PM Modi Varanasi Live : 1500+ करोड़ की परियोजनाओं-सौगातों की झड़ी, बजाया चुनावी बिगुल

नए डिफेंस ऑफिस कॉम्पलेक्स की दोनों बिल्डिंग पर कुल खर्च 775 करोड़ 

PM-Modi-inaugurates-defence-office-complexes-in-Delhi

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, लुटियन जोन के अफ्रीका एवेन्यु(Africa Avenue) में ये नई डिफेंस कॉम्पलेक्स बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है।

इसके अलावा इंडिया गेट के करीब केजी मार्ग(KG Marg) पर भी रक्षा मंत्रालय के एक नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है।

इन दोनों बिल्डिंग में साउथ ब्लॉक के करीब नौसेना का आईएनएस इंडिया नेवल स्टेशन, आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस जैसे ऑफिस सहित सीएसडी कैंटीन भी शिफ्ट हो जाएगी।

इन ऑफिस‌ के यहां से हटने के लिए सेंट्रल विस्टा के लिए करीब 7.5 लाख वर्ग मीटर कई जगह खाली हो जाएगा।

PM Modi speech highlights:21जून से सभी को फ्री वैक्सीन,गरीबों को दिवाली तक मुफ्त राशन,जानें प्रमुख बातें

अफ्रीका एवेन्यु और केजी मार्ग पर तैयार दोनों बिल्डिंग पर कुल 775 करोड़ का खर्च आया है।

अफ्रीका एवेन्यु बिल्डिंग कुल 5 लाख वर्ग मीटर में तैयार की गई है और इसमें पांच ब्लॉक हैं।

जबकि केजी मार्ग बिल्डिंग 4.52 लाख वर्ग मीटर में फैला है और इसमें तीन ब्लॉक हैं।

यहां कर्मचारियों के लिए कैंटीन, बैंक और एटीएम की सुविधा हैं. बिल्डिंग निर्माण में पेड़ों को नहीं काटा गया है।

 

 

 

PM-Modi-inaugurates-defence-office-complexes-in-Delhi

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button