breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Corona:दिल्ली, गुजरात, गोवा और राजस्थान से आ रहे है मुंबई,तो 25 नवंबर से सफर होगा मुश्किल,जानें नियम

बीते कुछ समय से दिल्ली(Delhi) और गुजरात(Gujarat) में कोरोनावायरस(Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने इस अहम फैसले को लिया है...

Corona RT-PCR test mandatory for passengers coming in Mumbai from Delhi-Gujarat

नई दिल्ली:कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बना रहे महाराष्ट्र ने मंगलवार को एलान किया है कि दिल्ली,गुजरात,गोवा (Goa) और राजस्थान(Rajasthan)से मुंबई आ रहे सभी मुसाफिरों को 25 नवंबर से अपना RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

बीते कुछ समय से दिल्ली(Delhi) और गुजरात(Gujarat) में कोरोनावायरस(Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने इस अहम फैसले को लिया है।

बकौल महाराष्ट्र सरकार, जिन लोगों के पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होगी,केवल उन्हें ही मुंबई(Mumbai)आने की अनुमति दी जाएगी।

 

जानें महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के लिए क्या नई गाइडलाइंस दी है

Corona RT-PCR test mandatory for passengers coming in Mumbai from Delhi-Gujarat

दिल्ली-NCR, राजस्थान, गुजरात और गोवा से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों के पास RT-PCR नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होना चाहिए। ये रिपोर्ट होने पर ही यात्रियों को प्लेन में बैठने की इजाजत दी जाएगी।

RT-PCR रिपोर्ट महाराष्ट्र में लैंड करने के 72 घंटों के भीतर का होना चाहिए।

-जिन यात्रियों के पास RT-PCR रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें एयरपोर्ट पर अपने खर्चे से टेस्ट करना होगा।

-टेस्ट के बाद ही एयरपोर्ट ऑपरेटर पैसेंजर को घर जाने की इजाजत देंगे। सभी यात्रियों के घर का पता और फोन नंबर रखा जाएगा ताकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें ट्रेस किया जा सके।

-जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उनका इलाज मौजूदा प्रोटोकॉल के तहत होगा। ये इंतजाम कराने की जिम्मेदारी म्यूनसिपल कॉरपोरेशन की होगी।

-अगर दिल्ली-NCR, गोवा, राजस्थान और गुजरात से महाराष्ट्र जा रहे हैं तो भी आपके पास RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।

महाराष्ट्र(Maharashtra) में उतरने से 96 घंटे के भीतर टेस्ट कराना होगा। रेलवे स्टेशन पर सिम्टम और बुखार की जांच की जाएगी।

-जिन यात्रियों में कोई लक्षण नजर नहीं आएगा उन्हें घर जाने दिया जाएगा।

-जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें COVID-19 केयर सेंटर पर भेजा जाएगा जिसका खर्च यात्रियों को खुद उठाना होगा।

-अगर आप अपनी गाड़ी से महाराष्ट्र में एंट्री करना चाहते हैं तो आपका तापमान चेक किया जाएगा। अगर आपमें कोई लक्षण नजर नहीं आएगा तो आपको जाने की इजाजत दे दी जाएगी।

-जिनमें लक्षण नजर आएगा उनका एंटीजन टेस्ट होगा। अगर नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो उसे महाराष्ट्र में दाखिल होने दिया जाएगा।

-हालांकि अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। जहां इलाज का खर्च खुद उठाना होगा।

Corona RT-PCR test mandatory for passengers coming in Mumbai from Delhi-Gujarat

गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray) ने कहा कि राज्य में अब कोरोनावायरस की दूसरी लहर सुनामी की तरह आएगी।

इसलिए महाराष्ट्र सरकार संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

उद्धव ठाकरे ने इस बात की भी चेतावनी दी थी कि यदि लोग सुरक्षा उपायों का ध्यान नहीं रखते हैं तो मुंबई-महाराष्ट्र मे फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।

इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।अब 24 नवंबर से लेकर मंडी, शिमला, कुल्लू और कांगड़ा में नाइट कर्फ्यू लागू है।

हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज 31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। 26 नवंबर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है और सभी शिक्षक वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।

इसके साथ ही सभी संस्थाओं को 1 नवंबर से 12 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी।

 

(इनपुट एजेंस से भी)

 

Corona RT-PCR test mandatory for passengers coming in Mumbai from Delhi-Gujarat

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button