breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजराज्यों की खबरें
Trending

Delhi:आज से डेढ़ महीने तक बंद रहेंगी निजी शराब की दुकानें,लागू हुआ ये नया नियम

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति(delhi govt new excise policy) के तहत 1 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच निजी शराब की दुकानें बंद रहेंगी,जिससे कि नई आबकारी व्यवस्था को सुचारू रुप से लागू किया जा सकें।

Delhi-private-liquor-shops-remain-closed-from-1st-October

नई दिल्ली:1अक्टूबर से देश सहित दिल्ली में भी बहुत कुछ बदल रहा है।दिल्ली(Delhi) में आज से आपको निजी शराब की दुकानों(private-liquor-shops)पर शराब(Liquor) नहीं मिलेंगी,चूंकि आज से डेढ़ महीने तक निजी शराब की दुकानें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बंद रहेंगी।

दिल्ली में कुल शराब की दुकानों में 40 फीसदी निजी शराब की दुकानें है।

अब 1 अक्टूबर से दिल्ली में निजी शराब की दुकानें पूरे डेढ़ महीने तक के लिए बंद रहने से शराबियों को खासी दिक्कत होने वाली(Delhi-private-liquor-shops-remain-closed-from-1st-October)है।

Delhi: शराब पीने की कानूनी उम्र 25 की जगह अब 21 साल

क्यों बंद रहेंगी आज से निजी शराब की दुकानें?

Delhi-private-liquor-shops-remain-closed-from-1st-October

Delhi private liquor shops remain closed from 1st October due to delhi govt new excise policy

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति(delhi govt new excise policy) के तहत 1 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच निजी शराब की दुकानें बंद रहेंगी,जिससे कि नई आबकारी व्यवस्था को सुचारू रुप से लागू किया जा सकें।

केजरीवाल सरकार(Kejriwal govt)के इस फैसले के बाद निजी शराब की दुकानें(Private liquor shops) अब शराब का नया स्टॉक नहीं मांग रही हैं। बचा हुआ स्टॉक भी अब तेजी से खत्म हो रहा है।

दरअसल,दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) के तहत 266 निजी शराब की दुकानों सहित सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिए निजी कंपनियों को दे दी गई हैं।

नए लाइसेंस धारक शहर में शराब की खुदरा बिक्री 17 नवंबर से शुरू करेंगे।

हालांकि, इस दौरान शराब की खुदरा बिक्री के लिए सरकारी शराब की दुकानें खुली रहेंगी। ये सरकारी दुकानें 16 नवंबर को बंद हो जाएंगी।

राजधानी दिल्ली में शराब और बीयर का सेवन करने वाले लोगों को आज से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के तहत एक अक्टूबर से निजी शराब की दुकानें बंद हो जाएगी। हालांकि 17 नवंबर से दिल्ली में शराब की बिक्री फिर शुरू की जाएगी।

आज से दिल्ली में सस्ती शराब, 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना टैक्स हटा’, लेकिन वैट लगा

मॉल में भी 13 निजी शराब की दुकानें रहेंगी बंद

Delhi-private-liquor-shops-remain-closed-from-1st-October

दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित डीएलएफ गैलेरिया मॉल में 13 निजी शराब की दुकानें हैं, जिनके पास एल-10 लाइसेंस हैं।

लेकिन उनके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो सका।

इनमें से एक दुकान में अकाउंटेंट का काम देखने वाले करुण सक्सेना ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”हम सामान्य दुकान के मालिक हैं, हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि लाइसेंस रेन्यू करा सकें।”

300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे,UP में AAP की सरकार बनने पर: मनीष सिसोदिया

हाईकोर्ट में भी उठा मुद्दा

Delhi-private-liquor-shops-remain-closed-from-1st-October

दिल्ली सरकार के पास नयी आबकारी नीति, 2021 का मुद्दा दिल्ली हाईकोर्ट में भी उठा है। हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार के पास नयी आबकारी नीति,2021 को लागू करने की शक्ति है और यह इसके अधिकार क्षेत्र में है।

इसके साथ ही अदालत ने 30 सितंबर से पुरानी नीति के तहत निजी क्षेत्र में भारतीय शराब की बिक्री के लिए एल-7 लाइसेंस वाली खुदरा दुकानों को बंद करने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।

 

Delhi-private-liquor-shops-remain-closed-from-1st-October

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button