breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Lockdown3: जानें आज से दिल्ली में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल केस 4549 हो गए है...

 Lockdown3 what open and shut in Delhi

नई दिल्ली:कोरोना का कातिलाना कहर दिल्ली (Corona in Delhi) में बढ़ता ही जा रहा है।

ऐसे में 4 मई से देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है।

रेड जोन में होने पर भी लॉकडाउन 3.0 (Lockdown3.0) में दिल्ली में कुछ सेवाओं को खोला गया है लेकिन कुछ पर पाबंदियां अभी कायम (Lockdown3 what open and shut in Delhi) है।

जिनके बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने बताया है।

भले ही पूरी दिल्ली (Delhi) को केंद्र ने रेड जोन में डाला है लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉकडाउन 3.0 के लिए दिल्ली का रोडमैप तैयार किया है

lockdown3GuidelineswhatopensandshutstodayinIndia,herefulllist_optimized (1)
लॉकडाउन 3 में क्या खुला क्या बंद

और साफ किया है कि अगले दो हफ्ते तक दिल्ली में लॉकडाउन3.0 इसी के तहत खुलेगा।

अर्थात आज से दिल्ली भी कुछ पाबंदियों के साथ (Lockdown3 what open and shut in Delhi) खुलेगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा है कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में दिल्ली में केवल उन्हीं कामों की छूट दी जाएगी जिनके लिए केंद्र ने गाइडलाइन दी है।

हालांकि उन्होंने पूरी दिल्ली को रेड जोन में न डालने की केंद्र से अपील भी की है। गौरतलब है कि वर्तमान में दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी उछाल आया है

और अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल केस 4549 हो गए है।

रविवार 3 मई को दिल्ली में कोरोना के 427 नए मामले सामने आए है।

केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि अब हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी चूंकि इतनी जल्दी इससे छुटकारा मिलने वाला नहीं है।खासकर जब तक कि COVID-19 की दवाई नहीं बन जाती।

सोमवार से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Nationwide lockdown) का तीसरा चरण शुरू हो गया है जोकि 17 मई तक जारी रहेगा।

इस दौरान दिल्लीवालों को रेड जोन में होने पर भी कई सेवाओं में छूट दी जा रही है और कई में पाबंदियां अभी भी कायम (Lockdown3 what open and shut in Delhi) है।

हालांकि हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में अभी भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और किसी प्रकार की गतिविधि कि अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार से लॉकडाउन को आंशिक रूप से दिल्ली के लिए खोल दिया है। अब बताते है वो सेवाएं जिनकी लॉकडाउन 3.0 में अनुमति और पाबंदी है:

 

 दिल्ली में खुलेंगी ये सेवाएं-Lockdown3 what open in Delhi

-सोमवार से जरूरत का सामान बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और फॉर्मा कंपनियां खुलेंगी।

-सभी सरकारी ऑफिस खुलेंगे। जरूर सेवाएं मुहैया कराने वाले सरकारी ऑफिस में 100फीसदी स्टाफ आयेगा।

बाकी सरकारी ऑफिसों में डिप्टी ऑफिसर से ऊपर तक का 100 फीसदी स्टॉफ और उससे नीचे की रैंक का 33 फीसदी का स्टाफ उपस्थित रहेगा।

– प्राइवेट ऑफिस केवल 33 फीसदी स्टाफ के साथ काम कर सकते है बाकी को वर्क फ्रॉम होम करना होगा।

-चार पहिया वाहन मसलन कार से ड्राइवर के साथ तीन (ड्राइवर के अलावा दो अन्य) और बाइक पर एक व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति होगी।

पैकेजिंग मैटेरियल की यूनिट्स खुलेंगी।

-प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को अनुमति है।

-वित्तीय और कृषि क्षेत्र की गतिविधियों से जुड़ी कंपनियां खुली रहेंगी।

ई-कॉमर्स मसलन-अमेजन,फ्लिपकार्ट इत्यादि से केवल जरूरत के सामान की डिलीवरी को अनुमति है।

घर के काम करने वाली बाईयों, हेल्परों और बुजुर्गों के अटेंडेंट को काम पर जाने की अनुमति होगी,लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन करना होगा।

– सोमवार से शादी समारोह में पचास लोग और अंतिम संस्कार में बीस लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।

– सफाईकर्मी, धोबी, लांड्री वाले, घरों में काम करने वाले टेक्नीशियन प्लंम्बर व इलेक्ट्रिशियन काम के लिए जा सकेंगे।

-कॉल सेंटर, डाटा सेंटर, कोल्ड स्टोरेज खुलेंगे। आईटी कंपनियां खुलेंगी।

– इंडस्ट्रियल एरिया में काम शुरू होगा। निर्माण गतिविधियां चलेंगी लेकिन मजदूरों के रहने और खाने का इंतजाम निर्माण स्थल पर ही करना होगा।

शराब-पान-तंबाकू की दुकानें खुलेंगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनानी होगी। अगर दुकान कॉलोनी में ही पड़ोस में है, अकेली है या फिर कॉलोनी की सड़क और आवासीय कांप्लेक्स में है तो ही उसे खोलने की अनुमति होगी।

 -पचास फीसदी स्टाफ के साथ मास्क लगाकर काम को अनुमति।

 -जरूरी और गैर जरूरी सामान बेचने वाली पड़ोस की दुकान, कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानें खोली जा सकेंगी। आवासीय परिसरों की भी दुकानें खुलेंगी।

-स्कूल-कॉलेज की किताबें और स्टेशनरी का सामान बेचने वाली दुकानें खुल सकेंगी।

-मालवाहक वाहनों को दिल्ली में ले जाने की अनुमति होगी।

 

दिल्ली में बंद रहेंगी ये सेवाएं-Lockdown3 what shut in Delhi

-दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर समते सभी शैक्षिक संस्थान अब भी बंद रहेंगे।

– सभी मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लैक्स और बड़े बाजार व वीकली बाजार अभी भी बंद रहेंगे। करोल बाग और नेहरू प्लेस जैसे मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानें जो जरूरी सामान बेचती है,उन्हें छोड़कर बाकी सभी बंद रहेंगी।

– दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन 3.0 में भी सभी सार्वजनिक वाहनों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। बस, मेट्रो, ट्रेन, ई-रिक्शा और ऑटो, टैक्सी और कैब के चलाने पर अभी भी पाबंदी रहेगी।

– सभी होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।

-दिल्ली के स्पा,सलून या ब्यूटी पार्लर अभी भी बंद रहेंगे।

– सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे।

– किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक गतिविधि की इजाजत नहीं होगी।

– 10 वर्ष से नीचे के बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं व 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पाबंदी है। कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानें खुल सकेंगी लेकिन नियमों का पालन करना होगा।

– केवल बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक ही निकल सकते है।

 

दिल्ली सरकार ने बताया है कि केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी  कर्मचारियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना होगा।

दिल्ली सरकार केंद्र के सभी दिशा-निर्देशों का ही पालन करते हुए आंशिक लॉकडाउन खोल रही है।

यह भी देखें:

 

 

Lockdown3 what open and shut in Delhi

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button