breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Hariyali Teej 2021: 11अगस्त है हरियाली तीज,जानें शुभ-मुहूर्त,पूजा-विधि

हरियाली तीज का व्रत सर्वाधिक कठिन माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि हरियाली तीज का व्रत एक बार शुरु कर दिया तो फिर इसे प्रतिवर्ष करना ही पड़ता है। आप इस व्रत को बीच में नहीं छोड़ सकते।

Hariyali-Teej-2021-date-Vrat-shubh-muhurat-puja-vidhi

नई दिल्‍लीः सावन के महीने की रिमझिम फुहार,हाथों में हरी-भरी चूड़ियां,मेहंदी और पति का प्यार। यही है हरियाली तीज(Hariyali-Teej) की झनकार।

जी हां, हरियाली तीज का त्यौहार सावन में विशेष रुप से महत्व रखता है। मुख्य रुप से सुहागिनों को समर्पित यह दिन आज के टाइम में कुंवारी कन्याएं भी धूमधाम से मनाने लगी है।

जहां एक ओर सुहागिनें हरियाली तीज का व्रत(Hariyali-Teej-Vrat)अपने पति की दीर्घायु और सुखद दांपत्य जीवन के लिए रखती है तो वहीं अब कुंवारी कन्याएं भी मनवांछित वर पाने हेतु हरियाली तीज का व्रत धारण करती है।

हरियाली तीज के दिन महिलाएं सौलह-श्रृंगार करके भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अराधना करती हैं।

इस वर्ष हरियाली तीज का त्यौहार बुधवार,11अगस्त 2021(Hariyali-Teej-2021-date)को पड़ रहा है।

Ekadashi: इस दिन है मोहिनी एकादशी,जानें व्रत,पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

हरियाली तीज का व्रत सर्वाधिक कठिन माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि हरियाली तीज का व्रत एक बार शुरु कर दिया तो फिर इसे प्रतिवर्ष करना ही पड़ता है। आप इस व्रत को बीच में नहीं छोड़ सकते।

हरियाली तीज का व्रत धारण करते समय अक्सर ऐसी सिचुएशन आ जाती है कि स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या, प्रेग्नेंसी, यात्रा या पूजा-पाठ न कर पाने के कारण महिला व्रत नहीं रख पाती है।

लेकिन हमारे पुराणों में हर समस्या का तोड़ है। ऐसी परिस्थिति में व्रत छोड़ने की समस्या से बचने के लिए उपाय भी पुराणों में वर्णित है।

शास्त्रों के मुताबिक ऐसी विषम परिस्थितियों में घर में कोई और महिला उसके बदले यह व्रत रख सकती है।

यदि ऐसा भी संभव नहीं है तो पति भी अपनी पत्‍नी के बदले यह व्रत रख सकता हैं।

शुक्र ग्रह है भोग-विलास व सम्पन्नता का कारण ऐसे करो प्रसन्न

 

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त और पूजा विधिः-

Hariyali-Teej-2021-date-Vrat-shubh-muhurat-puja-vidhi

इस वर्ष हरियाली तीज का पावन पर्व पूरे देशभर में 11 अगस्त,बुधवार को मनाया जाएगा।

इसका शुभ मुहूर्त दोपहर 3:31 मिनट से रात 10:21 मिनट तक रहेगा।

इस दौरान माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से अखंड सौभाग्‍य मिलता है।

 

 

हरियाली तीज व्रत पूजा विधि

Hariyali-Teej-2021-date-Vrat-shubh-muhurat-puja-vidhi

-व्रत रखने के लिए सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और नए कपड़ें पहनें।

-इसी के साथ नवविवाहित महिलाओं के घर इस व्रत के लिए मायके से भी कपड़े आते हैं।

-इसके बाद व्रत का संकल्‍प लें। घर की अच्‍छे से सफाई करके उसे सजाएं और फिर पूजा के लिए खुद भी पूरा श्रृंगार करें।

-पूजा के लिए चौकी पर मिट्टी में गंगा जल मिलाकर शिवलिंग, भगवान गणेश, माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं।

-इसके बाद पूजा की थाली में बिंदी, सिंदूर, चूड़ी, मेहंदी, अक्षत, धूप, दीप, गंधक आदि सजाकर अर्पित करें।

-उन्‍हें भोग लगाएं। व्रत की कथा पढ़ें और आरती करें।

 

 

Hariyali-Teej-2021-date-Vrat-shubh-muhurat-puja-vidhi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button