breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights INDvENG : रूट की डबल सेंचुरी से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में 555/8

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरें दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर  555 का मजबूत स्कोर बना लिया

indvseng 1st test news updates in hindi england tour of india 2021

चेन्नई (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरें दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर  555 का मजबूत स्कोर बना लिया है l

इंग्लैंड की और से रूट ने 218 रन बनायें वही बेन स्टोक्स 82 व डोमनिक सिबले ने 87 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली l

जिसके चलते इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 555 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया l

भारत की और से जसप्रीत बुमराह-इशांत शर्मा-शेह्बाज नदीम-रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले l वही वाशिंगटन सुंदर व रोहित शर्मा को कोई सफलता नहीं मिली l

दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज जो रूट के साथ बैटिंग करने बेन स्टोक्स उतरे।

उन्होंने न केवल जो रूट का साथ दिया, बल्कि वह अपने कप्तान की अपेक्षा अधिक तेजी से रन जुटाते नजर आए।

उन्होंने 73 गेंदों में चौके की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े l

indvseng 1st test news updates in hindi england tour of india 2021

इससे पहले पहले दिन के स्टंप्स के समय रूट 197 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 128 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

सिबले ने 286 गेंदों पर 12 चौकों के सहारे 87 रन बनाए।

दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की शानदार दोहरी शतकीय साझेदारी हुई थी।

सके बाद दूसरे दिन उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय गेंदबाज इंग्लिश प्लेयर्स को रोकने में कामयाब होंगे, लेकिन ऐसा होता दिखा नहींl

जो रूट करियर के 100वें टेस्ट मैच में 150+ स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं।

indvseng 1st test news updates in hindi england tour of india 2021

इंजमाम ने अपने 100वें टेस्ट में भारत के खिलाफ बेंगलोर टेस्ट में साल 2005 में 184 रन की पारी खेली थी।

रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल में श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पराजित किया था।

रूट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 228 रन की पारी खेली थी। सीरीज के दूसरे टेस्ट में रूट ने 186 रन बनाए थे।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button