breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल 2022क्रिकेटखेल

Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब

IPL 2022 : राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से हराया, प्लेयर ऑफ़ द मैच राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन रहे l 

highlights-5th-match rrvssrh rajasthan beat hyderabad by 61 runs

मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से हरा दिया l 

हैदराबाद ने टॉस जीत राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l

राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनायें l जवाब में हैदराबाद 7 विकेट खोकर मात्र 149 रन ही बना सकी l

इस तरह से  राजस्थान ने यह मैच 61 रनों से अपने नाम कर लिया l प्लेयर ऑफ़ द मैच राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन रहे l 

Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा

मैच की शुरुआत राजस्थान ने बेहद ही मजबूती के साथ की l जोस बटलर और जैसवाल ने राजस्थान को धुआधार शुरुआत दिलाई l

दोनों ने मात्र 6 ओवर में 58 रन बना डाले l फिर जैसवाल(20) आउट हो गए, और 75 रन के टीम के स्कोर पर बटलर(35) भी चलते बनेl

highlights-5th-match rrvssrh rajasthan beat hyderabad by 61 runs

इसके बाद कप्तान संजू सेमसन ने मौर्चा सम्भाला उन्होंने 55 रन के अपने निजी स्कोर में 3 चौके और 5 छक्के लगाये l

वही उनका साथ देने आये पद्दकल ने भी 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l

और अंत में हेटमेयर ने 13 गेंदों में 32 रन बना कर हैदराबाद के गेंदबाजों को सबक सिखा दिया l

211 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही l उसने मात्र 9 रन पर अपने 3 विकेट गवा दिए l

IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल

IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल

एडेन मर्क्रम 57 और वाशिंगटन सुन्दर की धुआधार 41 रनों की पारी भी कुछ काम नहीं आई l 211 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम में अनुभव की कमी साफ़ दिखाई दी l

टॉस जीतने के बावजूद टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया l वही बल्लेबाज भी अपनी क्षमता दिखने में असफल रहे l 

highlights-5th-match rrvssrh rajasthan beat hyderabad by 61 runs

आईपीएल के अब तक 5 मैच हो चुके है और हर टीम ने अपना पहला मैच खेल लिया है l 

जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब

जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब

जाने अभी तक खेलें गए सभी मैचों की डिटेल्स 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button