breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरेंविचारों का झरोखासंपादक की कलम से
Trending

संपादकीय : दिल्ली चुनाव आप की प्रचंड जीत तुक्का या विकास का मुक्का

Editorial : आप ने चलाई विकास की गाड़ी, शाइनबाग, हिन्दू-मुस्लिम पर पड़ा भारी

editorial-on-delhi-election-2020 result aap-win
नयी दिल्ली, (समयधारा) : कई दिनों से चले आ रहे दिल्ली चुनाव का 11 फरवरी को  नतीजे के साथ अंत हो गया l
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की l
दिल्लीवासियों ने एक बार फिर झाड़ू को वोट देकर विकास के काम पर अपना भरोसा जताया l
केजरीवाल सरकार की जीत के क्या मायने है l कई लोगों ने या यूँ कहे की पूरा विपक्ष इसे मोदी सरकार की बड़ी हार बता रहा है l
विपक्ष इसे मोदी सरकार की नाकामी व काम की राजनीति की जीत बता रहा है l
दिल्लीवासियों का भी यही कहना है की उन्होंने विकास व काम करने वाली सरकार की सत्ता में वापसी करवाई l
अब बात करते है की क्या सच में दिल्लीवालों ने काम की राजनीति पर वोट दिया l
पहली नजर में तो यह हाँ ही लगता है l क्योंकि केजरीवाल की सरकार ने स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया l
जिसका असर सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों में साफ़ नजर आता है l पर क्या यह काम ही काफी था जीत के लिए l
दिल्ली चुनाव : आप की बंपर जीत,अच्छे बीतेंगे 5 साल-लगे रहेंगे केजरीवाल 
चलियें कुछ आकड़ों पर नजर डालते है l editorial-on-delhi-election-2020 result aap-win

  1. सत्ताधारी आम पार्टी ने  दिल्ली  में 62 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया l
  2. विपक्ष की बीजेपी ने 3 सीटों से अब 8 सीटों पर कब्जा जमाया l
  3. कांग्रेस पार्टी का दिल्ली में नामोनिशान मिट गया l उसके 70 में से 67 उमीदवारों की जमानत जब्त हो गयी l
  4. निर्दलीय व अन्य छोटी पार्टियों की दिल्ली में कोई औकात नहीं रही l
  5. आप को 53 प्रतिशत, बीजेपी को 39 फीसदी व कांग्रेस को सिर्फ 4 फीसदी वोट मिलें l
  6. आप के वोट प्रतिशत में गिरावट आई, तो बीजेपी के वोट प्रतिशत में 4 से 5 फीसदी का इजाफा हुआ l वही कांग्रेस और अन्य पार्टियों को सिर्फ 8 फीसदी वोट मिले l
  7. दिल्ली वासियों ने स्वास्थ्य-शिक्षा के साथ-साथ मुफ्त सुविधाओं पर वोट डाला l

अब इन आकड़ो को गौर करें तो कुछ चीजे आप और हमें समझनी होगी l केजरीवाल की यह जीत वाकई बहुत बड़ी है l
पर आप की जीत में विकास के अलावा,  जो सबसे अहम फैक्टर..! जिसे उसने जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका दिलाई वो है,
फ्री (FREE) की राजनीति l editorial-on-delhi-election-2020 result aap-win

बड़ी खबर : दिल्ली में 60 सीटों के रुझानों में आप ने बहुमत का आकड़ा पार किया (8.30am) 
दिल्लीवालों को फ्री में बिजली-पानी, मोहल्ला क्लिनिक, फ्री में बस में सफ़र, जो केजरीवाल सरकार  का मास्टर स्ट्रोक रहा l
आप कुछ भी फ्री में दो वह बिकता जरुर है l आप कोई भी विज्ञापन देख लिजियें अगर फ्री कुछ मिल रहा है तो लोग आकर्षित हो जाते है l
मध्यमवर्ग और निचलावर्ग इससे जरुर प्रभावित होता है l यही काम दिल्ली में केजरीवाल ने किया l
क्या विपक्ष हारा …?  अगर हमारी नजर से देखें तो नहीं…!! क्योंकि विपक्षी पार्टी बीजेपी को तो पहले से ज्यादा सीटें और वोट प्रतिशत मिले है l
तो क्या विपक्ष कमजोर हुआ..?  नहीं l पर केजरीवाल की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कांग्रेस पार्टी ने ..!
editorial-on-delhi-election-2020 result aap-win
दिल्ली चुनाव: बिजली,पानी, स्वास्थ्य भूल जाओ,जनता को शाहीनबाग,पाकिस्तान की सैर कराओ 
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अपने किसी भी उमीद्वार के लिए जी जान से प्रचार-प्रसार नहीं किया l एक तरह से उसने दिल्ली में चुनाव लड़ा ही नहीं l
याद कीजिये चंद महीने पहले लोकसभा चुनाव में नंबर 2 पार्टी वाली कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हथियार क्यों डाल दियें l
अगर वह इसे लोकसभा चुनाव की तरह लड़ती, तो क्या आप को इतनी प्रचंड जीत मिल पाती l
शायद इस सवाल का जवाब आप सबके पास है….l  नहीं l कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने दिल्ली में प्रचार-प्रसार नहीं किया l
अंत में सिर्फ दो रैलीयां हुई इसके अलावा राहुल गांधी  दिल्ली को छोड़ कभी गुजरात तो कभी राजस्थान में नजर आयें  l
महात्मा गांधी पुण्यतिथि विशेष : ‘हे राम’! क्या हम आज भी कर रहे है ‘गांधी’ का कत्ले-ए-आम ? 
वही हाल प्रियंका गांधी व पार्टी के अन्य बड़े नेताओं का रहा l उन्होंने एक तरह से आप को  वॉक ओवर दे दिया l
काम की राजनीति के साथ-साथ केजरीवाल  को मिला कांग्रेस का साथ …! editorial-on-delhi-election-2020 result aap-win
केजरीवाल सरकार ने जो वादें दिल्लीवासियों से किये …. अपना रिपोर्ट कार्ड उन्होंने घर-घर तक पहुंचाया l
वही  केजरीवाल का बयान की अगर मैं आतकंवादी हूँ तो मुझे वोट मत देना l
बीजेपी की गलतबयानबाजी का केजरीवाल ने पूरा फायदा उठाया l editorial-on-delhi-election-2020 result aap-win
याद करें कुछ साल पहले गुजरात चुनाव में मोदी ने यही दावं खेला था, और इसी दावं ने कांग्रेस की लुठिया डूबा दी थी l
वही मोदी का दावं उन्होंने मोदी पर ही दिल्ली में खेला l दिल्ली चुनाव: असल मुद्दे गुम, पाकिस्तान…गोली मारो…शाहीनबाग की धूम 
प्रशांत किशोर ने दिल्ली में आप की टीम को लीड किया l वह मोदी की सभी चालों से भलीभांति वाकिफ है l
विकास के काम के साथ-साथ फ्री व आप को मोदी पर सीधे हमले से रोकने की रणनीति ने सोने पर सुहागा का काम किया l
केजरीवाल ने शाइन बाग – हिन्दू-मुसलमान जैसे कई सवेंदनशील मुद्दों से बराबर दूरी बनाकर रखी l
यह रणनीति उसे सत्ता के करीब तो लायी व दिल्लीवासियों को जो काम केजरीवाल सरकार ने किये है उसके पास रखा l
उन्हें भटकने नहीं दिया l आप ने सिर्फ अपने काम गिनाये l वह मोदी की पीच पर जाकर नहीं खेलें l उन्हें अपनी पीच पर खिलाया l
यह बड़े कारण रहे जिस वजह से आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता के करीब आई l
रेप हो या कोई भी अत्याचार, कौन है उसका जिम्मेदार..? आप-मैं या सरकार..?? 
काम की राजनीति अगर होती तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जीत का अंतर काफी बड़ा होता l
उन्हें अपनी जीत के लिए इतना लंबा इन्तजार नहीं करना होता l शायद हमारी यह बात बहुत लोगों को अच्छी न लगे पर सच्चाई यही है l
अब बात करते है केजरीवाल सरकार की l editorial-on-delhi-election-2020 result aap-win
केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों का एक बार फिर दिल जीत लिया l 2013 में इस नईं नवेली पार्टी ने राजनीति के धुरंधरों को चारों खाने चित्त कर दिया l
आप ने अन्य पार्टियों को काम करने पर मजबूर कर दिया, उसने बताया की आज का भारत सिर्फ वादों पर वोट नहीं देता l
वो दिन लद गए जब सिर्फ वादों पर चुनाव जीते जाते थे l केजरीवाल ने देशवासियों को काम राजनीति का आइना दिखाया l
फ्रीराजनीति भी केजरीवाल सरकार की ही देन है l कोर्ट या गोली? बलात्कारियों के लिए बस एक ही सजा “मौत” जनता बोली…
युवाओं को काम व लड़कियों का सम्मान, बुज्रुगों को प्यार यह काम केजरीवाल सरकार  ने किये l
लोगों की मुसीबतों पर खड़े रहकर उन्हें सुलझाना व जन-जन तक अपनी बात पहुंचाना यह काम केजरीवाल सरकार ने किये l
अभी आप की इस तीसरी पारी का आरम्भ हो चुका है l editorial-on-delhi-election-2020 result aap-win
गोलियों और नफरत की राजनीति से दूरी बनानेवाली आप पार्टी को अब एक नया चैलेंज से सामना होगा l
उसे दिल्ली वासियों  के लिए काम कर फिर से उनके दिल में जगह बनानी होगी l
समयधारा की और से केजरीवाल सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं l 
editorial-on-delhi-election-2020 result aap-win
धर्म के नाम पर बवाल करने वालों, क्या इंसानियत से बड़ा धर्म कोई है..? 
SAMAYDHARA EXCLUSIVE :  विश्व का सबसे अच्छा धर्म कौन सा है?
जात न पूछो बलात्कार की… 
(धर्मेश जैन)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button