breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

रेपो रेट बढ़ने से बाजार में उथल-पथल, उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट का रुख

सेंसेक्स 215 अंक निफ्टी 60 अंक वही निफ्टीबैंक 50 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

stock market close down on rbi monitory policy day

मुंबई (समयधारा) : उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहाl

सेंसेक्स 215 अंक निफ्टी 60 अंक वही निफ्टीबैंक 50 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

शेयर बाजार(Stock Market) लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। FMCG, इंफ्रा, एनर्जी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

वहीं मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव हावी रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 214.85 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 54,892.49 के स्तर पर बंद हुआ।

RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा

RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा

वहीं निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.46 फीसदी टूटकर 16,341.65 के स्तर पर बंद हुआ।”

आरबीआई ने आज अपनी मॉनिटरी पॉलिसी के आखिरी दिन रियल्टी सेक्टर को बूस्ट देने और इस सेक्टर में क्रेडिट फ्लो बढ़ाने के लिए कई  उपायों का ऐलान किया है।

इस खबर के चलते आज रियल्टी शेयरों में जबरदस्त तेजी आती नजर आई है। stock market close down on rbi monitory policy day

मॉनिटरी पॉलिसी से जुड़े ऐलान करते हुए आरबीआई गर्वनर शक्तिकांता ने कहा है कि देश में रेजिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट को बढ़ा दिया जाएगा।

इसके लिए रीजनल को-ऑपरेटिव बैंक से भी हाउसिंग सेक्टर को कर्ज दिया जाएगा। साथ ही अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और डिस्ट्रिक्ट हाउसिंग से भी कर्ज मुहैया कराया जाएगा l

इसके अलावा इस तरह के बैंकों के मिलने वाले इंडिविजुअल हाउसिंग लोन की सीमा भी बढ़ाई जाएगी।

Nirjala Ekadashi 2022:इस महीने 2 दिन पड़ रही है निर्जला एकादशी,जानें कब रखा जाएगा व्रत?

अब रुलर को-ऑपरेटिव बैंक कमर्शियल रियल एस्टेट के लिए भी कर्ज उपलब्ध करा सकेंगे।

आरबीआई के ऐलान के बाद आज DLF, Macrotech Developers, Oberoi Realty, Sobha,

Brigade Enterprises और Godrej Properties जैसे शेयरों में 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

इससे पहले,  stock market close down on rbi monitory policy day

RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त केसाथ 55,085.11 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 59.15 अंक की बढ़त के साथ 16410.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

आज से और बढ़ जाएंगी आपकी EMI,महंगाई में कटेगी जेब! RBI फिर बढ़ायेगा Repo Rate

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिखी है ।

सेंसेक्स 111.29 अंकों की बढ़त केसाथ 55,218.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 59.15 अंक की बढ़त के साथ 16474.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।” 

वैश्विक बाजारों के संकेत (8 जून 2022) stock market close down on rbi monitory policy day

“ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY आधा परसेंट उछलकर 16500 के करीब पहुंचा है।

Prophet Muhammad controversial remark: पैगंबर टिप्पणी पर अलकायदा ने दिल्ली,मुंबई,यूपी,गुजरात में आत्मघाती धमाकों की दी धमकी

कल अच्छी मजबूती के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे । DOW 260 अंक से ज्यादा चढ़ा है लेकिन आज US फ्यूचर्स में सुस्त कारोबार हो रहा है।”

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 जून 2022)

“पिछले दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद कल यानी 7 जून 2022 को बाजार में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

बाजार इस समय आरबीआई पॉलीसी को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। बाजार की नजरें आरबीआई की कमेंट्री पर भी लगी हुई हैं।

कल के कारोबार में ऑयल, गैस और ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए थे।

EMI के बढ़ने का डर, शेयर बाजार गिरकर हुए बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ।

वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ।”

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button