breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

Acer Swift X Laptop भारत में लॉन्च,आंखों के प्रोटेक्शन के लिए एसर ब्लूलाइटशील्ड टेक्नोलॉजी से है लैस

एसर के इस नए लैपटॉप में कंपनी ने 59Wh बैटरी दी है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।कंपनी ने इसकी बैटरी लाइफ को लेकर दावा किया है कि यह 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। 

नईदिल्ली:Acer-Swift-X-Laptop-launched-in-India-स्मार्टफोन(Smartphone)और लैपटॉप(Laptops)निर्माता कंपनी Acer ने अपना नया लैपटॉप Swift X भारत में लॉन्च कर दिया(Acer-Swift-X-Laptop-launched-in-India) है।

इसे आप Acer के ऑनलाइन स्टोर के अतिरिक्त फ्लिपकार्ट(Flipkart),एसर स्टोर्स(Acer Stores),विजय सेल्स(Vijay Sales)सहित बहुत से ऑथेराइज्ड रिटेल स्टोर्स से आसानी से खरीद सकते है।

इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत कंपनी ने 84,999 रुपये रखी है।

हुर्रे! Reliance Jio ला रहा है बेहद सस्ता JioPhone 5G और Jio Laptop,जानें खूबियां

Acer-Swift-X-Laptop की खासियत है कि इसमें न केवल लेटेस्ट AMD Ryzen 5000 सीरीज प्रोसेसर(ryzen-5000-processors)और मैटल-चेसिस उपलपब्ध है,

बल्कि लैपटॉप पर लंबे समय तक काम करने वालों की आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें एसर ब्लूलाइटशील्ड टेक्नोलॉजी(blue-lightshield-technology) का उपयोग हुआ है।

चलिए अब आपको बताते है Acer Swift X लैपटॉप के फीचर्स और कीमत

Acer-Swift-X-Laptop-launched-in-India

Acer Swift X लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स

Acer Swift X लैपटॉप में 14 इंच का फुल-HD आईपीएस डिस्प्ले (1920×1080 पिक्सल) लगा है, इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.7 प्रतिशत है।

परफॉरमेंस के लिए इसमें AMD Ryzen 5 5600U प्रोसेसर दिया है और साथ में Nvidia GeForce RTX 3050 Ti लैपटॉप GPU मिलता है।

इसके अतिरिक्त, इस लैपटॉप में 4GB GDDR6 VRAM, 16GB  तक रैम और 2 TB तक SSD स्टोरेज है।

एसर के इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.39 किलोग्राम है।

Acer Swift X लैपटॉप की बैटरी लाइफ है 15 घंटे

Acer-Swift-X-Laptop-launched-in-India

एसर के इस नए लैपटॉप में कंपनी ने 59Wh बैटरी दी है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।कंपनी ने इसकी बैटरी लाइफ को लेकर दावा किया है कि यह 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। 

इस लैपटॉप में USB टाइप-C पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है।

इसके अतिरिक्त इस लैपटॉप में यूजर्स को Wi-Fi 6, सुरक्षित साइन-इन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर,एआई एन्हांस्ड नॉइस सपरेशन स्मूद वीडियो कॉल्स के लिए उपलब्ध है।

इतना नहीं, आजकल लंबे वक्त पर लोग लैपटॉप पर काम करते है। इसके लिए आंखों के प्रोटेक्शन के लिए इस नए लैपटॉप में एसर ब्लूलाइटशील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।

आ गया Windows 11,अपने लैपटॉप/पीसी में ऐसे करे Free में अपडेट

 

 

Acer-Swift-X-Laptop का मुकाबला है Dell के Inspiron 3501 लैपटॉप से

Acer-Swift-X-Laptop-launched-in-India

Acer के Swift X का मुकाबला डेल(Dell) के Inspiron 3501 लैपटॉप से होगा।डेल के लैपटॉप का साइज 15.6 इंच है।

यह लैपटॉप 4GB रैम से लैस है। इसके अलावा इसमें 256GB SSD +1TB हार्ड ड्राइव से लैस है। इसमें विंडोज 10(Windows 10) और MS ऑफिस की सुविधा मिलती है।

जबकि इसमें रैम कम है जबकि एसर के लैपटॉप में 8GB रैम की सुविधा मिल रही है।

इस लैपटॉप में 11th Gen Core i5-1135G7 प्रोसेसर दिया है।

इस लैपटॉप की कीमत 58 हजार रुपये है। इस लैपटॉप का वजन ‎2 किलो 100 ग्राम है। वजन में ज्यादा भारी है। इसमें 4  Cell बैटरी मिलती है।

 

Acer-Swift-X-Laptop-launched-in-India

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button