breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेश
Trending

क्या आपने भी डाउनलोड किया है आरोग्य सेतु एप? खतरे में है आपकी प्राइवेसी!

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने वाले 9 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा : फ्रेंच हैकर

Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker

नई दिल्ली: भारत में तीसरे चरण के लॉकडाउन (Lockdown 3.0) को कुछ रियायतो के साथ खोला गया है। साथ ही सरकार ने देशवासियों से अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu app) डाउनलोड करने की अपील की है ताकि कोरोना (COVID19) के मामलों की ट्रैकिंग हो सकें

…लेकिन अब इसी आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu) में एक बड़ी खामी का पता चला है, जिसके कारण 9 करोड़ भारतीयों की प्राइवेसी खतरे में है।

AarogyaSetuappusersprivacyatriskclaimbyFrenchhackerRobertBaptiste_optimized

इस बात का दावा फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैटिस्ट (Robert Baptiste) ने किया है। उन्होंने न केवल आरोग्य सेतु एप से भारतीयों की प्राइवेसी के खतरे के बारे में ट्वीट किया (Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker) है

बल्कि साथ ही यह भी कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस एप के बारे में जो बात कही थी वो सही है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 खोलने के साथ ही यह गाइडलाइन भी दी है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों व दुकानदारों

और अन्य जरूरी सर्विस प्रदाताओं को काम पर जाने से पहले अपने-अपने मोबाइल में भारत सरकार के कोरोना ट्रैकिंग एप (COVID-19 tracking  app Aarogya Setu) को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

COVID-19trackingappAarogyaSetu_optimized

ऐसे में इस एप के अंदर एक बड़ी खामी का पता लगाने वाले फ्रेंच हैकर के दावे से यूजर्स के बीच अपनी प्राइवेसी की चिंता होना स्वाभाविक है।

 

कौन है फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैटिस्ट (who is Robert Baptiste) ?

दरअसल, आरोग्य सेतु एप में एक बड़ी खामी का दावा करने वाले फ्रेंच हैकर Robert Baptiste काफी लोकप्रिय हैकर है।

इन्होंने ही आधार लीक (Aadhaar leak) का भी खुलासा किया था। इतना ही नहीं इन्होंने विश्वभर के कई डाटा लीक्स के बारे में भी खुलासे किए है।

अब फ्रेंच हैकर ने दावा किया है कि Aarogya Setu में एक बड़ी सिक्योरिटी खामी है और इससे 9 करोड़ भारतीयों की प्राइवेसी को खतरा (Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker) है।

फ्रेंच हैकर ने अपने ट्वीट में आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu) को टैग करते हुए कहा है कि ‘आरोग्य सेतु (AarogyaSetu) की सुरक्षा में खामी मिली है। 9 करोड़ भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है, क्या आप प्राइवेट में कॉन्टैक्ट कर सकते है’

ट्वीट के अंत में उन्होंने यह भी लिखा है कि राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) के बारे में जो कहा था वो सही है।

ध्यान दें कि अभी कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने ट्वीट करके आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu) को भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी के खिलाफ बताया था, जिसे केंद्र सरकार ने सिरे से नकार दिया था।

अपने इस ट्वीट के तकरीबन एक घंटे बाद रॉबर्ट ने दोबारा से ट्वीट करके कहा कि ‘उनके ट्वीट के 49 मिनट के बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी ने उनसे कॉन्टैक्ट किया है। अपने दूसरे ट्वीट में फ्रेंच हैकर ने लिखा कि

‘मेरे ट्वीट के 49 मिनट के बाद कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की टीम ने मुझसे संपर्क किया और मैंने इस एप की खामी के बारे में उन्हें बता दिया है।‘

Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker

दरअसल आरोग्य सेतु एप को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने ही तैयार किया है। CERT और NIC दोनों ही भारत सरकार की संस्थाएं है।

आरोग्य सेतु एप में सिक्योरिटी की बड़ी खामी का दावा करने और भारत की दोनों संस्थाओं के द्वारा फ्रेंच हैकर से संपर्क साधने के बाद एक

और ट्वीट करके रॉबर्ट ने लिखा कि भारत के 9 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल  रखते हुए उन्होंने इस एप की खामी को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया  (Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker) है।

वे इस खामी के ठीक किए जाने का इंतजार कर रहे है और फिर इसके बाद वह आरोग्य सेतु एप की इस खामी के बारे में बताएंगे।

इसके बाद Aarogya Setu app टीम की ओर से एक स्टेटमेंट जारी करके कहा गया कि ‘उन्होंने फ्रेंच हैकर के साथ बातचीत कर ली है और सबकुछ परखने के बाद पता चला है कि फ्रेंच हैकर के दावे के अनुसार किसी भी यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है।

हम अपने सिस्टम को की निरंतर टेस्टिंग और अपग्रेडिंग कर रहे है। आरोग्य सेतु एप यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी यूजर का डाटा और सिक्योरिटी खतरे में नहीं है।

हम इस नैतिक फ्रेंच हैकर का धन्यवाद करते है। अगर किसी भी अन्य यूजर को इस एप में कोई खामी मिलती है तो वह हमें बताएं।’

आरोग्य सेतु एप के इस दावे के बाद फ्रेंच हैकर ने तुरंत ट्वीट करके कहा कि तो इसका मतलब है कि ‘आप कहना चाहते है कि ‘आपको यहां देखने के लिए कुछ नहीं मिला

हम देख लेंगे।

मैं कल वापस आपसे बात करूंगा।‘

इसके बाद फ्रेंच हैकर ने तकरीबन दो घंटे बाद फिर से ट्वीट में आरोग्य सेतु को टैग करके पूछा कि ‘क्या आप ट्राइएंगुलेशन (triangulation) के बारे में जानते है?’

 

Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button