breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

flipkart mobile bonanza sale:भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदें iPhone 11

इसके अतिरिक्त iPhone 11 पर 15,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा...

flipkart mobile bonanza sale heavy discount on iphone 11

नई दिल्ली:अगर आप भी iphone 11 खरीदने का सपना सजाएं बैठे है लेकिन जेब अलॉउड नहीं कर रही तो अब आप इसे बेहद कम कीमत में खरीद सकते है।

दरअसल,ई-रिटेलर वेबसाइट फ्लिपकार्ड पर इन दिनों flipkart mobile bonanza sale चल रही है जोकि 24 जून तक चलेगी।

इस सेल में विभिन्न स्मार्टफोन्स,लैपटॉप और मोबाइल्स पर काफी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इन्हीं में से एक बहुत आकर्षक और भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है,

एप्पल के आईफोन(apple iphone) पर।

जी हां, फ्लिपकार्ट की इस सेल में iPhone 11 पर काफी बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर ग्राहकों को दिया जा रहा है,जिसके कारण आप बेहद कम कीमत में iPhone 11 खरीद सकते(flipkart mobile bonanza sale heavy discount on iphone 11) है।

इतना ही नहीं, आपको आईफोन11 पर सिर्फ डिस्काउंट ऑफर ही नहीं,बल्कि एक्सचेंज ऑफर और कार्ड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

तो चलिए अब आपको बताते है कि iPhone 11की खरीद पर आपको कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

 

 

iPhone 11 खरीदें इन ऑकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ

flipkart mobile bonanza sale heavy discount on iphone 11:

 iPhone 11 स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 49,999 रुपये है।

लेकिन Flipkart की सेल में आपको यह डिवाइस बेहद कम कीमत में मिल जाएगी।

Flipkart Mobile Bonanza Sale में iPhone 11 पर एक ऑफर HDFC बैंक का है,जिसके तहत बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

-दूसरा ऑफर,Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जाएगा।

-इसके अतिरिक्त iPhone 11 पर 15,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

-यदि ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में सफल होते हैं तो उन्हें 34,699 रुपये में मिल सकता है।

-इसके अलावा, इस फोन को आप EMI पर भी खरीद सकते है। नो कॉस्ट ईएमआई के अंतर्गत न्यूनतम 8,334 रुपये प्रतिमाह (6 महीने तक) देकर फोन को लिया जा सकता है।

-वहीं, स्टैंडर्ड ईएमआई के अंतर्गत न्यूनतम 1,734 रुपये प्रतिमाह (36 महीने तक) देकर फोन को लिया जा सकता है।

 

 

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स: iphone 11specifications

अब बात करते है iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स की। इसमें आपको 64 जीबी स्टोरेज मिलती है, 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल के सेंसर वाला एक सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह डिवाइस A13 बायोनिक चिपसेट से लैस है। इसमें 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना HD दिया गया है।

इस फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1792 x 828 है। यह स्मार्टफोन iOS 14.2 पर काम करता है।

इसमें 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी दिया गया है।

इस वेरिएंट पर भी वहीं डिस्काउंट ऑफर्स(discount offers) उपलब्ध है जोकि बेस वेरिएंट पर दिए गए हैं।

 

 

flipkart mobile bonanza sale heavy discount on iphone 11

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button