चीन में वापस लौटा कोरोना,2 साल में पहली बार एक दिन में 3300 से अधिक नए केस

चीन में(China)फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।कोरोना केसों में चीन में तेजी से बढ़ोतरी रिपोर्ट हुई है।

Corona-rise-in-China-again-3393-new-covid-cases-reported-in-Sunday

बीजिंग:भले ही भारत(India)में कोरोना की तीसरी लहर(Corona Third wave) थमती दिख रही हो लेकिन चौथी लहर का खतरा(Corona fourth wave)अब और तेज हो गया है।

चूंकि अब कोरोना की उत्पत्ति करने वाले देश चीन में एक बार फिर से Coronavirus लौट आया(Corona-rise-in-China-again)है।

जी हां,चीन में(China)फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।कोरोना केसों में चीन में तेजी से बढ़ोतरी रिपोर्ट हुई है

एक दिन में चीन में,रविवार को  3,393 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए,जोकि बीते दो सालों में एक दिन में अभी तक दर्ज हुए संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा(Corona-rise-in-China-again-3393-new-covid-cases-reported-in-Sunday)है।

China : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल, शी की दो टुक-हमें धमकाने वालों को चीन की 1.4 अरब लोगों से निपटना होगा

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission)ने कहा, फरवरी 2020 के बाद से ये कोरोना मामलों का उच्चतम दैनिक आंकड़ा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर शंघाई में स्कूलों (Schools) को बंद कर दिया है और  साथ ही कई पूर्वोत्तर शहरों में लॉकडाउन(Lockdown)लगा दिया गया।

दुनियाभर में कोरोना के मामले 44.66 करोड़ को पार कर गए हैं वहीं मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के आसपास पहुंच गई है।  

ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के 5.22 करोड़ से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस खतरनाक वायरस से जान गंवा दी है।

Alert..! कोरोना का नया वैरिएंट NeoCov अगर हुआ, तो 3 में से 1 की मौत

फ्रांस (France) ने 80 से अधिक उम्र के लोगों लिये कोरोना वायरस (Coronavirus) की चौथी खुराक देने की तैयारी शुरु कर दी है।

फ्रांस के प्रधान मंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा कि फ्रांस 80 से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन(COVID Vaccine) की चौथी खुराक (Fourth Dose)देने जा रहा है।

ये खुराक उन लोगों को दी जाएगी जिसे बूस्टर डोज़ लिये हुए तीन महीने से अधिक समय हो गया है।

बहुत खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन,जानें लक्षण,नई गाइडलाइन

 

 

 

Corona-rise-in-China-again-3393-new-covid-cases-reported-in-Sunday

Exit mobile version