breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

Russia-Ukraine war update:डटे रहेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति,राजधानी कीव छोड़ने का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकराया,कहा-सवारी नहीं गोला बारूद चाहिए

जेलेंस्की ने अमेरिका(U.S.)के कीव खाली कराने के प्रस्ताव पर इनकार करते हुए कहा कि उन्हें गोला-बारूद चाहिए सवारी नहीं।

Russia-Ukraine-war-update-Ukraine-President-Zelenskyy-rejects-U.S.-offer-to-evacuate Kyiv

कीव: रूस-यूक्रेन युद्ध(Russia-Ukraine-war)के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति एक जाबांज सिपाही की तरह बनकर उभरे है।

रूसी सेना(Russia Troops)ने बारूद,बम-विस्फोटों और मिसाइलों से यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv)में तबाही मचा रखी है।

लाखों बेघर हो गए है और सैकड़ों की जान चली गई है।ऐसे में अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की(Volodymyr Zelenskyy)को कीव खाली कर छोड़ जाने का प्रस्ताव दिया था,जिसे जेलेंस्की ने सिरे से खारिज कर(Ukraine-President-Zelenskyy-rejects-U.S.-offer-to-evacuate Kyiv)दिया और कहा कि वह देश छोड़कर कहीं नहीं जा रहे।

यहीं डटें रहेंगे और रूसी सैनिकों को मुहंतोड़ जवाब देंगे। जेलेंस्की ने अमेरिका(U.S.)के कीव खाली कराने के प्रस्ताव पर इनकार करते हुए कहा कि उन्हें गोला-बारूद चाहिए सवारी(need ammunition,not a ride) नहीं।

यह बात सोसिएटेड प्रेस (Associated Press) की एक रिपोर्ट से सामने आई है।

Russia-Ukraine War:पीएम मोदी ने पुतिन से की बात-रूस-यूक्रेन युद्ध-हिंसा को रोकने की अपील

एक सीनियर अमेरिकी खुफिया अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि जेलेंस्की ने कीव खाली कराने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि “लड़ाई यहां है; मुझे गोला-बारूद चाहिए, न की भाग निकलने की सलाह’। अधिकारी ने जेलेंस्की को उत्साही व्यक्ति बताया(Russia-Ukraine-war-update-Ukraine-President-Zelenskyy-rejects-U.S.-offer-to-evacuate Kyiv)है।

आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव(Russia-Ukraine Conflict)के बीच शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) में रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया। इस पर तमाम देशों को वोटिंग करनी थी।

हालांकि, इस वोटिंग से भारत ने खुद को बाहर रखा। भारत ने कहा है कि सभी सदस्य देशों को मतभेदों और विवादों को निपटाने के लिए कूटनीतिक तरीके से प्रयास करना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UN Security Council)में शुक्रवार को इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े।

चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात मतदान से दूर(India-China and UAE abstain)रहे।

यह प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पारित नहीं हो सका क्योंकि परिषद के स्थायी सदस्य रूस(Russia)ने इस पर वीटो किया।

Ukraine-Russia War Live:तबाही का खूनी खेल जारी,यूक्रेन के 40 सैनिक,10 नागरिकों की मौत,रूस की फौजें यूक्रेन की राजधानी की ओर बढ़ रही

Russia-Ukraine-war-update-Ukraine-President-Zelenskyy-rejects-U.S.-offer-to-evacuate Kyiv

वोटिंग के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया कि दुनिया हमारे साथ है, सच्चाई हमारे साथ है, जीत हमारी होगी।

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका पर कटाक्ष किया और कहा, “हम अकेले अपने देश की रक्षा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि यूक्रेन (Ukraine)की राजधानी कीव पर रूसी(Russia)मिसाइल हमले के बाद लोग देश छोड़कर पड़ोसी देशों में भागने की कोशिश कर रहे हैं।

Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की गुहार-बचा लो हमें सरकार,जहां है,वहीं सुरक्षित रहें-भारतीय दूतावास की एडवाइजरी

राजधानी कीव पर मिसाइल हमलों के बीच यूक्रेनी नागरिकों ने शुक्रवार को पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया में बड़ी संख्या में घुसपैठ की है। इस इलाके में बड़ी संख्या में लोगों को सीमा पर घंटों इंतजार करते हुए भी देखा गया।

Russia-Ukraine-war-update-Ukraine-President-Zelenskyy-rejects-U.S.-offer-to-evacuate Kyiv

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button