breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी अब कर सकेंगे….

भारतीय रेल आज अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर लेकर आया है, आज से टिकट...

from-friday-22nd-may railway-ticket-booking-counters-open

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना वायरस के वजह से लॉकडाउन जारी है l

जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग को जरुरी बनाया गया है l 

अब इसी के चलते रेलवे ने यात्रीयों को ट्रेन टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही बुक करने की सुविधा दी थी l 

पर एक खुशखबरी आई है l अब लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने टिकट खिड़की से भी रेल के टिकट बुक कराने की छूट दे दी है।

कोरोना रेल : 30 जून तक के सभी ट्रेन टिकट कैंसिल, श्रमिक और स्पेशल ट्रेन चलेगी 

यह सुविधा 22 मई शुक्रवार से मिलेगी। रेलवे ने बयान जारी किया है कि शुक्रवार से रेल टिकट की बुकिंग काउंटर से भी हो सकती है।

रेलवे स्टेशन पर मौजूद काउंटर शुक्रवार से खुल जाएंगे।

टिकटों की बुकिंग के दौरान Social Distancing बनाए रखने की जिम्मेदारी जोनल रेलवे की होगी।

इससे पहले गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी बताया था कि जल्दी ही रेलवे काउंटर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो सकेगी।

from-friday-22nd-may railway-ticket-booking-counters-open

Big News: 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा होगी शुरू: नागरिक उड्डयन मंत्री 

शाम तक रेलवे ने यह साफ कर दिया कि शुक्रवार से ही टिकटों की बुकिंग काउंटर से शुरू हो जाएगी।

रेल मंत्री ने इससे पहले यह भी बताया था कि 1 जून से हर दिन 200 ट्रेन चलेंगी। ये सभी ट्रेन नॉन एसी होंगी।

सरकार अभी श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनें चला रही है।

Breaking News : सरकार का रेल चलाने का फैसला 

 इससे पहले, 1 मई को सरकार ने रेल सेवा फिर से शुरू करने की बात कही थी l 

देश में लॉक डाउन के चलते कई दिनों से ट्रेन-बस-हवाई जहाज सभी तरह के ट्रांसपोर्ट पर बैन लगा हुआ है l 

पर अभी-अभी खबर आई है की सरकार ने फंसे पर्यटक, छात्र मजदुर आदि लोगों के लिए सरकार ने ट्रेन चलाने का बड़ा फैसला लिया हैl

लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से अलग-अलग राज्‍यों में फंसे लोगों के लिए बेहद अच्‍छी खबर है।

केंद्र सरकार ने उनके लिए स्‍पेशल ट्रेन्‍स चलाने की परमिशन दे दी है।

from-friday-22nd-may railway-ticket-booking-counters-open

शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में इस बारे में फैसला हुआ। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा,

गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा शामिल रहे।

गौरतलब है कि  अलग-अलग राज्य सरकारों की तरफ से प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक जाने देने के लिए की जा रही अपील को देखते हुए lसरकार ने यह फैसला लिया है l 

इसके लिए ट्रेनों को चलाने की मांग को मद्दे नजर रख कर भारतीय रेलवे ने आज यानी 1 मई की सुबह 4.50 बजे 24 कोचों वाली एक स्पेशल ट्रेन भी रवाना की।

इस ट्रेन पर 1200 प्रवासी सवार हैं। ये ट्रेन आंध्रप्रदेश के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया जा रही है। ये नॉन स्टॉप ट्रेन है।

इंडियन रेलवे ने आज जारी किए गए अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि रेल मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक आज सुबह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिंगमपल्ली से हटिया तक के लिए ट्रेन चलाई गई है।

इसके लिए सभी तरह की सावधानियां बरती गई है जिसमें पैसेजरों की स्क्रीनिंग, ट्रेनों और स्टेशनों पर सोशल डेस्टेसिंग का पालन शामिल है।

from-friday-22nd-may railway-ticket-booking-counters-open

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button