breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंहेल्थ
Trending

कोरोना बड़ी खबर : सांगली में 12 नए केस, अब तक कुल मरीजों की संख्या 809

केरल में 1,00,000 से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन किया गया, केरल-176, महाराष्ट्र-138,कर्नाटक-55,गुजरात-43, राजस्थान-41, तेलंगाना-45...

corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala
नई दिल्ली, कोरोना बड़ी खबर : केरल-महाराष्ट्र सहीत पूरे भारत में दिन ब दिन कोरोना वायरस का ख़तरा बढ़ता ही जा रहा है l 
इस समय देश में कुल 724 कोरोना संक्रमित मरीज है l इनमें से 19 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान गवां चूके है l
जबकि 67 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं l पर शुक्रवार को कोरोना के 75 नए मरीज सामने आये l
इनमे से सबसे ज्यादा 38 मरीज केरल में पाए गए l केरल में 1,00,000 से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन किया गया,हैl
मुंबई में भी 9 नए संक्रमण के केस सामने आए है l जो मुंबई जैसे घनी आबादी वाले शहर के लिए चिंता का विषय हैl 
एक खबर के अनुसार 18 जनवरी के बाद विदेशों से कुल 15 लाख लोग भारत में आयें l उनमें से कईयों की covid19 की जांच भी नहीं की गयी l  
corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala
राज्यों के अनुसार कोविड-19 के कुल 724 मरीज है l राज्य के अनुसार मरीजों की संख्या खबर लिखे जाने तक l  

  1. महाराष्ट्र : 138 (मुंबई -86)
  2. दिल्ली : 39
  3. केरल : 176
  4. हरियाणा : 30
  5. राजस्थान : 41
  6. पंजाब : 33
  7. हिमाचल प्रदेश : 3
  8. बिहार : 7
  9. उत्तराखंड : 5
  10. पांडेचेरी : 1 corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala
  11. मध्यप्रदेश : 21
  12. छतीसगढ़ : 6
  13. गुजरात : 43
  14. चंडीगढ़ : 7
  15. ओडिशा : 3
  16. पश्चिम बंगाल : 10
  17. कर्नाटक : 55
  18. आंध्र प्रदेश : 12
  19. तेलंगाना : 45
  20. उत्तर प्रदेश :  41
  21. लद्दाख : 13
  22. तमिलनाडु : 31
  23. जम्मू कश्मीर : 18 

दूसरी और केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना को लेकर तरह-तरह के कदम उठा रही है l 
कोविड-19 के उपचार में लॉजिस्टिक सपोर्ट की कमी ना हो इसके लिए इसके लिए एक टॉस्कफोर्स का गठन किया गया है।
corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala
पीएसयू को 10,000 वेंटिलेटर तैयार करने का आदेश दिया गया है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने भी 1-2 महीनों में 30,000 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि 1.4 लाख कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है।उन्होंने बताया कि भारत में कोविड19 से जितने भी लोगों की जान गई है,
उन्हें मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर या हार्ट की प्रॉब्लम थे। ज्यादातर मरीज बजुर्ग थे।
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, ‘राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा गया है कि,
वे प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, पानी और स्वच्छता की व्यवस्था करें। गृह मंत्रालय निरंतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बात कर रही है।
corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala
कोशिश की जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की आपूर्ति में दिक्कत ना हो।
गृह सचिव ने राज्यों से कहा है कि वे हॉस्टल में फंसे वर्किंग लोगों और छात्रों का भी ख्याल किया जाए।
इससे पहले कल,
कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आई है l देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के करीब पहुँच गयी है l
वही अब मरनेवालों की संख्या 16 हो चुकीं है l इस समय देश में हालात काफी ख़राब स्थिति में दिख रहे है l 
विश्वभर में कई देशों ने कोरोना राहत पैकेज जारी किये है l अमेरिका-स्पेन सहित भारत ने भी कोरोना राहत पैकेज जारी कियें है l 
इस समय देश में महाराष्ट्र,केरल,पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है l 
corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala
दिल्ली में एक मोहल्ला क्लिनिक डॉक्टर में COVID 19 पाया गया l डॉक्टर डॉक्टर की वाइफ व बेटी सहित कुल 8 लोग इस केस में कोरोना होने के लक्षण मिले है l 
डॉक्टर ने करीब 900 लोगों को देखा था इस वजह से वहां के पूरे मोहल्लें को क्योरेंनटाइन किया गया है l सरकार इस मामले में उचित कदम उठा रही है l 
बात करें वर्ल्ड की तो इस समय यूरोप में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है l स्पेन में हालात काफी बदतर हो गए है l
सेना को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सड़क पर उतर आई है l 
इससे पहले, आज सुबह  भारत में corona वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 625 के पार पहुँच चुकी है l
विश्वभर में कोरोना वायरस की चपेट में 4.50 लाख से भी ज्यादा लोग आ चूके है l
corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala
वही मौतों का आकड़ा 20,000 को भी पार कर गया है l यूरोप के  हालात काफी ख़राब है l 
भारत में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पायें गए है l यहाँ 128 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गये है l
वही केरला में भी कोरोना के मामले में किसी से कम नहीं है l वहां भी कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे है l 
इससे पहले,  
तेलंगाना,बिहार, महाराष्ट्र आदि बड़े शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है l 
देश में कोरोना के केश बढ़ते ही जा रहे है l कई लोग इस भयानक महामारी के भयावहता को समझ ही नहीं पा रहे हैl 

corona-number-of-patients-cross-600-mark ghar-me-rahe ghar-me-rahe stay-at-home, कोरोना बड़ी खबर : मरीजों की संख्या 600 पार, घर में रहें..घर में रहें..दहलीज न करें पार
कोरोना बड़ी खबर : मरीजों की संख्या 600 पार, घर में रहें..घर में रहें..दहलीज न करें पार
इससे पहले, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गयी है l मरने वालों का आकड़ा भी 11 तक पहुँच गया है l
corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala
प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन का असर सभी और नजर आ रहा है l
जरुरी सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है l तो दूसरी तरफ लोग जरुरी सामान ले तो रहे है पर सावधानी भी पूरी तरह अपना रहे है l 
कोरोना का डर लोगों के चेहरों पर और शहरों में देखा जा सकता है l

आज बुधवार को कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गयी है l वही मरने वालों का 11 तक पहुँच चुका है l

प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक बुलाई l मोदी की कैबिनेट बैठक  में दूर-दूर बैठें सभी मंत्री l 

india-corornavirus-confirm-cases-cross-500 statewise lockdown-effects,कोरोना बड़ी खबर- पीड़ितों की संख्या 500 के पार,महाराष्ट्र-केरल में कोरोना
कोरोना बड़ी खबर- पीड़ितों की संख्या 500 के पार,महाराष्ट्र-केरल में कोरोना की बड़ी मार
मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की और हिदायत दी की जनता की परेशानियों का ख्याल रखें सभी मंत्री l
हर जरुरी सामान की आपूर्ति का ध्यान रखें l  
corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button