breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

हिंडनबर्ग मामलें में अडानी ग्रुप को क्लीन चिट

SC कमेटी ने दी क्लीन चीट, कमेटी ने कहा अडानी ग्रुप ने पहली नजर में कोई उल्लघंन नहीं किया.

adani-hindenburg-supreme-court-expert-panel-report-finds-no-regulatory-know-the-details-in-hindi

नयी दिल्ली / मुंबई (समयधारा) : हिंडनबर्ग मामलें में अडानी (ADANI) को क्लीन चिट मिल गयी l 

SC कमेटी ने दी क्लीन चीट l कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में जाने क्या-क्या कहा :- 

  • अडानी ग्रुप ने पहली नजर में कोई कानून का उल्लघंन नहीं किया l
  • गैरकानूनी निवेश के कोई सबुत नहीं मिलें l
  • अडानी को अरोपों से मुक्त किया है l
  • कोई भी बाजार को स्थिर करने की कोशिश नहीं हुई है l
  • कोई भी आर्टिफीशियल यानी की दिखावे के लिए ट्रेडिंग नहीं हुई है l 
  • अडानी ग्रुप ने लाभ पहुँचाने वालों के नाम उजागर किये l

adani-hindenburg-supreme-court-expert-panel-report-finds-no-regulatory-know-the-details-in-hindi

Share Market Live – शेयर बाजार ऊपर, बैंक के शेयरों में पिटाई

जानियें इससे पहले क्या-क्या हुआ इस मामले में   

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) और अडानी मामले (Adani) की जांच की मांग वाली याचिका पर फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट में सेबी की मांग पर उसे तीन महीने का वक्त किया है।

कोर्ट ने सेबी को 14 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि सेबी ने इससे पहले कोर्ट ने मामले की जांच के लिए 6 महीने का वक्त मांगा था।

सेबी (SEBI) ने कोर्ट के सामने दलील दी है कि मामला बहुत जटिल है इसलिए मामले की जांच के लिए उन्हें कुछ और वक्त चाहिए।

‘जल्‍लीकट्टू’-‘कंबाला’-‘बैलगाड़ी दौड़’ पर नहीं लगेगा बैन, सुप्रीमकोर्ट ने सही ठहराया

हालांकि कोर्ट ने छह महीने के बजाए तीन महीने का वक्त दिया है। कोर्ट ने कहा है कि वो तीन महीने में अडानी मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपे।

adani-hindenburg-supreme-court-expert-panel-report-finds-no-regulatory-know-the-details-in-hindi

सुप्रीम कोर्ट आज बुधवार को इस याचिका पर आज फिर से सुनवाई हुई। जहां सेबी एक बार फिर से अपना पक्ष रखा और अतिरिक्त समय की मांग की।

Nothing Phone (2)में होगा दमदार स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर,खुद CEO कार्ल पेई ने दिया अपडेट

सोमवार को कोर्ट ने सेबी की छह महीने के विस्तार की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई को स्थगित कर दिया था। आज फिर से इस मामले में सुनवाई होगी।

सेबी का कहना है कि अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर किसी भी कनक्लूजन पर पहुंचने के लिए उन्हें 6 महीने की जरूरत है।

मामले की जटिलता के आधार पर उन्होंने ये वक्त मांगा । कोर्ट ने सेबी की दलील सुनने के बाद तीन महीने का वक्त दिया।

अब माता-पिता के खातों से भी बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश:SEBI का नया सर्कुलर

सेबी ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि अडानी ग्रुप की कोई भी लिस्टेड कंपनी उन 51 कंपनियों का हिस्सा नहीं थी।

कोर्ट में उन्होंने कहा कि साल 2016 से चल रही उनकी जांच में अडानी की कंपनियां शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए।

88 पन्नों की अपनी रिपोर्ट में हिंजनबर्ग ने अडानी पर अकाउंट में हेरफेर, शेयरों की ओवर प्राइसिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button