breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

Poco M3 भारत में लॉन्च,बजट कीमत में 6000mAhबैटरी, 6GB रैम,ट्रिपल रियर कैमरा से है लैस

यह फोन Flipkart पर खरीद के लिए 9 फरवरी दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध है....

नई दिल्ली:Poco M3-अगर आप दमदार बैटरी,ढ़ेर सारे स्टोरेज और शानदार कैमरा वाले बजट कीमत के स्मार्टफोन को तलाश रहे है तो आपके लिए पोको एम3 (Poco M3)अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Poco M3 स्मार्टफोन को आज ही 2 फरवरी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी पावरफुल 6,000 एमएएच की बैटरी, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 जीबी रैम।

पोको एम3 स्मार्टफोन को ग्लोबली नवंबर में ही लॉन्च किया जा चुका है और आज आखिरकार Poco M3 को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है।

यह फोन Poco M2 का सक्सेसर है,जोकि ग्लोबली बीते वर्ष ही सितंबर में लॉन्च किया गया था।जहां तक, फोन की खासियतों के बारे में बात करें, तो फोन 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी से लैस है।

Poco M3 में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें कि 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 जीबी रैम दिया गया है।

यह फोन Poco M सीरीज़ का तीसरा फोन है, इससे पहले M सीरीज के तहत Poco M2 और Poco M2 Pro फोन शामिल हैं।

 

भारत में Poco M3 की कीमत-Poco M3 price in India

जहां तक बात है,पोको एम3 की कीमत की है तो भारत में Poco M3 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है।

जबकि इस फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम 11,999 रुपये है।

इस स्मार्टफोन को आप कूल ब्लू, पोको यलो और पावर ब्लैक कलर के विकल्प में खरीद सकते है।

यह फोन Flipkart पर खरीद के लिए 9 फरवरी दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ICICI कार्ड के द्वारा पोको एम3 की खरीद करने पर और EMI ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का इंस्टेट डिस्काउंट मिलेगा।

गौरतलब है कि ग्लोबली पोको एम3 के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 डॉलर (लगभग 11,000 रुपये) थी, जबकि 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प 169 डॉलर (लगभग 12,500 रुपये) का था।

यह फोन कूल ब्लू, पोको यलो और पावर ब्लैक रंग विकल्प में आता है।

 

Poco M3 स्पेसिफिकेशन्स Poco M3 Specifications

पोको एम3 में दमदार 6,000mAh की बैटरी है, जोकि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका वज़न 198 ग्राम है।

डुअल-सिम (नैनो) पोको एम3 Android 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है।

इस फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+(1,080×2,340 पिक्सल)डिस्प्ले मिलता है,जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है।

यह ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।

पोको एम3 में ट्रिपल रियर कैमरा फोटोग्राफी के लिए मौजूद है,जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, सामने की ओर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जोकि एफ/2.05 लेंस का इस्तेमाल करता है।

Poco M3 के 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

जहां तक बात कनेक्टिविटी की है तो इसमें 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस,USB टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता हैं।

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button