Prime Minister Modi announced 21 days lockdown across India from 12 pm tonight
नई दिल्ली,(समयधारा) : पीएम मोदी ने कोरोनावायरस के चलते आज रात 12 बजे से पूरे भारत में 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा की है l
Ministry of Home Affairs guidelines for the 21-day lockdown, list of essential services that will remain open. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/hwRgWEM88z
— ANI (@ANI) March 24, 2020
Ministry of Home Affairs guidelines for offences and penalties during the 21-day countrywide lockdown. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/wo7TKR80eA
— ANI (@ANI) March 24, 2020
- कोरोना का मतलब बताया कोई भी रोड़ पर ना निकलें l
- आपके घर के दरवाजे पर लक्ष्मण रेखा l
- कोरोना ने बड़े-बड़े देशों को बेबस किया l
- कोरोना का संक्रमण चक्र तोड़ना जरुरी l
- लोग लॉक डाउन को गंभीरता से ले l
- यह एक तरह से कर्फ्यू होगा l
- कोरोना फैलना शुरू हुआ तो रोकना मुश्किल
- देश की एक-एक जनता को बचाना है l
- चाहे जो हो जाए घर से न निकलें l
- मीडियाकर्मी देशवासियों को सही जानकारी दे रहे है l
- राज्य सरकारें सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे l
- घरो से निकलने पर पूरी तरह पाबन्दी l
21 दिन नहीं संभलें तो पूरे 21 साल पीछे हो जायेंगे l
- सतर्क रहियें घर में रहियें l
- देशवासी जहाँ है वही रहें l
इससे पहले,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को लेकर रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे।
उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
इससे पहले पीएम मदी ने 19 मार्च को भी देश को संबोधित किया था।
इस दौरान उन्होंने कोरोना से सावधानी बरतने और इसके खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी की अपील की थी।
Prime Minister Modi announced 21 days lockdown across India from 12 pm tonight
उन्होंने कहा था कि 22 मार्च को देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें। देशभर में उनकी अपील का व्यापक असर भी नजर आया था।
देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में अब तक 513 मामले सामने आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 101 कोरोना के केस की पुष्टि हुई है। केरल में कोरोना के 95 मामले सामने आए हैं।
इस जानलेवा वायरस के कारण देश में 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
मुंबई में अब तक तीसरी मौत हो गई है। 65 साल के एक शख्स की मौत हुई है।
कोरोना वायरस के कारण 32 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन है।
केंद्र सरकार ने बताया कि देश के 560 जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन है।
Prime Minister Modi announced 21 days lockdown across India from 12 pm tonight
कोरोनावायरस (Coronavirus)के चलते देशभर में हाहाकार है और लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। ऐसे में आम आदमी की पैसों की परेशानी को देखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कुछ राहत भरे एलान किए है, जिससे गिरती अर्थव्यवस्था को थोड़ा सा बूस्ट मिल सकें।
- अब आप अपना आईटीआर 30 जून तक फाइल कर सकते है
- पैन और आधार की लिंकिंग की अंतिम तिथि भी 30 जून कर दी गई है।
- GST भरने की आखिरी तारीख भी 30 तिथि कर दी गई है।
- सबसे बेहतरीन फैसला कोरोना की परेशानी से निपटने के लिए है कि अब आप अपने घर के नजदीक के किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते है और ऐसा करने पर कोई फीस या चार्ज नहीं कटेगा।
- फिलहाल जनता को किसी भी बैंक के एटीएम से फ्री में पैसा (Free withdrawn money other bank’s ATM) निकालने की सुविधा तीन महीने के लिए दी गई है जब तक कोरोनावायरस का खतरा देश और विश्व पर टूटा पड़ा है। आगे हालातों के देखते हुए फैसला लिया जाएगा।
Prime Minister Modi announced 21 days lockdown across India from 12 pm tonight
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के फैसले के अनुसार, अब डेबिट कार्ड होल्डर आगामी तीन महीनों तक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे और ऐसा करने पर उनसे कोई चार्ज वसूला नहीं (Corona relief: No charges to withdrawn money other bank’s ATM) जाएगा।
इतना ही नहीं, कुछ महीनों तक आपको अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस (no minimum balance)
को भी मेंटेन करने की जरूरत नहीं है। इसमें भी छूट दी गई है।
कोरोनावायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है और दिल्ली सहित कई राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में किसी भी बैंक के एटीएम से फ्री में पैसा निकालने की राहत आम आदमी के लिए काफी बड़ी राहत साबित हो सकती है चूंकि लोग घरों में रहने को मजबूर है और अपने घर से ज्यादा दूर नहीं जा सकते।
इसलिए पैसों की जरूरत अब आप अपने नजदीकी एटीएम (ATM) से ही पूरी कर सकते है, फिर चाहे वो एटीएम किसी भी अन्य बैंक का ही क्यों न हो।
आपको कोई चार्ज नहीं कटेगा। Prime Minister Modi announced 21 days lockdown across India from 12 pm tonight
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच सरकार की ओर से कई अन्य फैसले:
– जीएसटी रिटर्न (मार्च, अप्रैल, मई महीने के लिए) भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है।
-वित्त वर्ष 2018-19 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।
– अब आप अपना आधार और पैन को लिंक 30 जून 2020 तक कर सकते है। इस तिथि को भी बढ़ा दिया गया है और 30 जून किया गया है।
– इतना ही नहीं, विवाद से विश्वास स्कीम को भी अब 30 जून कर दिया गया है।
ध्यान दें कि 31 मार्च के बाद 30 जून तक कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।
(इनपुट एजेंसी से भी)
Prime Minister Modi announced 21 days lockdown across India from 12 pm tonight