कोरोना बड़ी खबर : दिल्ली निजामुद्दीन में 200-300 लोगों को कोरोना..?
दो बुजुर्गो की संधिग्ध मौत के बाद मामला आया सामने, 200 से 300 लोग अस्पताल ले जाए गए , लोगों की जांच है जारी
corona-updates 200-300-people-suspect-corona-possitive in-delhi-nizamuddin
नई दिल्ली,(समयधारा) : कोरोना से देश भर में हालात ठीक नहीं है l एक और पूरे विश्व में कोरोना का ख़तरा गहराता ही जा रहा है l
तो दूसरी तरफ कोरोना के कई नए मामले देश भर में चिंता का विषय बन चूके है l
अभी-अभी पता चला है कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से करीब-करीब 200-300 लोगों को कोरोना के संक्रमित होने की खबर मिली है l
दरअसल निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में पहुंचे दो बुजुर्गों की चार दिन के अंदर संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये इन्हें कोरोना था या नहीं।
यहां पहुंचे 200 लोगों को हल्की खांसी-जुकाम की शिकायत के बाद दिल्ली के अलग-अलग अस्तपालों में दाखिल कराया गया है।
corona-updates 200-300-people-suspect-corona-possitive in-delhi-nizamuddin
एक अधिकारी ने कहा, ‘कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है,
और उनकी जांच की जा रही है।’ इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली सरकार ने धार्मिक, सामाजिक,
सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों के विरोध प्रदर्शनों के लिए एकत्र होने पर भी रोक लगा दी थी।
साथ ही कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार से 21 दिन के लिए लोगों के आवागमन पर देशव्यापी रोक लगायी गई थी।
दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद,
कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद सोमवार को निजामुद्दीन में एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी है।
ड्रोन की मदद से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। साथ ही यहां से लोगों केा निकालकर बसों में भरकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
साउथ ईस्ट के डीसीपी आरपी मीणा ने कहा, ‘हमने लॉकडाउन के दौरान (निजामुद्दीन में) एक धार्मिक सभा आयोजित करने के लिए नोटिस दिए हैं।
हम मामले की जांच कर रहे हैं। यदि आवश्यक हुई तो कार्रवाई की जाएगी और तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राधिकारियों की अनुमति के बिना एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था
जिसमें करीब 200 लोग शामिल हुए थे। ये सभी बांग्लादेश, श्रीलंका आदि देशों के बताए जा रहे हैं।
corona-updates 200-300-people-suspect-corona-possitive in-delhi-nizamuddin
कोरोना हाहाकार : शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 1375 अंक बंद