breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजराज्यों की खबरें
Trending

Breaking News : केंद्र सरकार का 15000 करोड़ का इमरजेंसी राहत पैकेज

मोदी सरकार के 1 लाख 70 हजार करोड़ राहत पैकेज के बाद एक और राहत पैकेज l

breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना लॉक डाउन के बीच केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ का इमरजेंसी पैकेज की घोषणा की l 
यह पैकेज करीब 10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों को दिया जाएगा l 
गौरतलब है कि इससे पहले भी मोदी सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ का एक राहत पैकेज दिया था l
अब सरकार का यह पैकेज कोरोना पीड़ित राज्यों के लिए एक संजीवनी का काम करेगा l हाला कि यह पैकेज कम हैl
पर इस समय हर संभव मदद थोड़ी तो राहत सरकार को दिलाएगी l 
गौरतलब है कि  देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
इस समय देश में कोरोना के कुल मामले 5734 है l वही इससे मरने वालों की संख्या 166 लोगों की मौत हो चुकीं हैl 
कुल 473 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है l 
breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मामले इस प्रकार है l 

  1. महाराष्ट्र – 1135, मौतें – 72
  2. तमिलनाडू – 738, मौतें – 8
  3. दिल्ली – 669, मौतें – 9
  4. तेलंगाना – 427, मौतें – 7
  5. राजस्थान – 381, मौतें – 3
  6. उत्तर प्रदेश – 361, मौतें – 4
  7. आंध्रप्रदेश – 348, मौतें – 4
  8. केरल – 345, मौतें – 2
  9. मध्य प्रदेश – 229, मौतें – 13 
  10. कर्नाटक – 181, मौतें – 5
  11. गुजरात – 179, मौतें – 16
  12. जम्मू कश्मीर – 158, मौतें – 4 
  13. हरियाणा – 147, मौतें – 3
  14. वेस्ट बंगाल – 103, मौतें – 5 
  15. पंजाब – 101, मौतें – 8
  16. ओडिशा – 42, मौतें – 1
  17. बिहार – 38, मौतें – 1
  18. उत्तराखंड – 33, मौतें – 0
  19. नार्थ ईस्ट – 32, मौतें – 0
  20. चंडीगढ़ – 18, मौतें – 0
  21. हिमाचल प्रदेश – 18, मौतें – 1
  22. लद्दाख – 14, मौतें – 0
  23. अंडमान निकोबार – 11, मौतें – 0 
  24. छतीसगढ़ – 10, मौतें – 0
  25. गोवा – 7, मौतें – 0
  26. पांडेचेरी – 5, मौतें – 0
  27. झारखंड – 4, मौतें – 0

breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government
अब बात करते है, कोरोना को लेकर देश भर में क्या-क्या बड़े कदम उठायें गए :
Breaking: दिल्ली में बिना मास्क घर से निकलने पर कार्रवाई, कोरोना के 20 हॉस्पॉट सील: केजरीवाल
दिल्ली :
दिल्ली में कोरोना के 20 हॉटस्पॉट को सील किया गया (20 hotspot seal corona pandemic) है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल(Kejriwal) ने मुंबई की ही तरह दिल्ली में भी बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।


breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government
दिल्ली के ये 20 हॉटस्पॉट इलाके सील

दिल्ली में दिलशाद गार्डन, मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन को भी कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें सील कर दिया गया है।

पांडवनगर की गली नंबर नौ, मंडावली के कुछ इलाके, वसुंधरा एनक्लेव, खिचड़ीपुर की गली नंबर एक और तीन सील, B ब्लॉक जहांगीरपुरी गली नंबर पांच सील।

संगम विहार के एल-1 में गली नंबर 6 और मालवीय नगर में गांधी पार्क के इलाके सील,

दिल्ली का महाराजा अग्रसेन पार्क सील। breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government
Corona in UP: आज से नोएडा सहित उप्र. के 15 जिलों के ये हॉटस्पॉट सील,मास्क अनिवार्य,घर बैठे मिलेगा सामान
उत्तर प्रदेश :

देश सहित उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस  (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने 15 जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित करके  बुधवार,8 अप्रैल 2020 की मध्यरात्रि 12 बजे से सील कर दिया है।

इन इलाकों को 15 अप्रैल सुबह तक सील रखा जाएगा। सील किए गए इलाकों में जरूरी सामान की होम डिलीवरी कराई जाएगी और लोगों के लिए हालात कर्फ्यू जैसे ही होंगे।

बिना मास्क किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। बहुत जरूरी हालातों में ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे लेकिन वो भी मास्क लगाकर।

यूपी के हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वालों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं होगी (CoronainUP:15 district hotspot seal from today)

breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government

चलिए अब बताते है कि उत्तर प्रदेश के कौन से इलाके है जो हॉटस्पॉट घोषित हुए है:

breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government

नोएडा के ये एरिया हॉटस्पॉट घोषित और सील

नोएडा (Noida) सेक्टर 27, सेक्टर 28, वाजिदपुर गांव, सेक्टर 41, हाइड पार्क सेक्टर 78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 78, लोटस सेक्टर 100, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर 02 ग्रेटर नोएडा, लॉजिक्स बलोस्म काउंटी सेक्टर 137, ATS डोल्क जीटा- ग्रेटर नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, महक रेजिडेंसी- ग्रेटर नोएडा.

गाजियाबाद के ये एरिया हॉटस्पॉट घोषित और सील

सेवियर सोसाइटी मोहनगर, बी-77/जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, पसौण्डा, ओक्सी होम भोपुरा, नंदग्राम निकट मस्जिद- सिहानी गेट, केडीपी ग्रांड स्वाना सोसाइटी-राजनगर एक्सटेंशन, वसुंधरा सेक्टर-2बी, वैशाली सेक्टर-6, गिरनार सोसाइटी-कौशांबी, नाईपुरा लोनी, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर.

कोरोना बड़ी खबर : मास्क नहीं पहनने पर होंगी JAIL, ऑफिस में भी जरुरी 
महाराष्ट्र :

भारत में कोरोना संक्रमित सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है l यहाँ मरीजों की संख्या 1000 को भी पार कर गयी है l

वही मरने वालों की संख्या में भी महाराष्ट्र आगे है l महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना को लेकर कुछ कड़े निर्णय लिए है l 

breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government

उन्होंने महाराष्ट्र में सभी को मास्क पहनना जरुरी कर दिया है l

जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा l ऑफिस जाने वालें लोगों को ऑफिस के अंदर भी मास्क पहनना जरुरी होगा l

यह कदम उन्होंने महाराष्ट्र में फ़ैल रहे कोरोना के फैलते जाल को तोड़ने के लिए लिया है l

Corona-Big-News near-3000-patients-inthe-country 68-died, state wise covid 19 tracker, महाराष्ट्र 490, दिल्ली : 386, केरल : 295,हरियाणा : 58, राजस्थान : 196, पंजाब : 53,हिमाचल प्रदेश : 6,बिहार : 31,उत्तराखंड : 16, पांडेचेरी : 6, पश्चिम बंगाल : 53, कर्नाटक : 128, आंध्र प्रदेश : 164, तेलंगाना : 229, उत्तर प्रदेश : 172, लद्दाख : 14, तमिलनाडु : 411, जम्मू कश्मीर  : 75, असम : 20, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड : 10,गोवा : ,,मणिपुर : 2, झारखंड : 2, मिजोरम : 1, अरुणाचल प्रदेश : 1
कोरोना बड़ी खबर : देश में मरीजों की संख्या 3000 के करीब, 68 की मौत, जानियें पूरी लिस्ट (11.20am)

इससे पहले  महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी 

इस प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो लगातार सभी मंत्रालयों के संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में पहला केस मिलने के बाद से ही हम टीम वर्क की तरह काम कर रहे हैं।

कोरोना का कहर : Statue of Unity 30 हजार करोड़ में बिक रहा था OLX पर…!!
breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government

कोरोनावायरस के संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन यह बहुत ज्यादा तेज नहीं है।”

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है।

ठाकरे ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमें कोई शक नहीं है कि हम यह लड़ाई जीत जाएंगे।

लेकिन इसके बाद इकोनॉमी के मोर्चे पर हमारी लड़ाई इससे भी बड़ी है।”

प्रकाश जावडे़कर ने बताया कि कैबिनेट ने एक ऑर्डिनेंस को पास किया है जिसके तहत सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी काटी जाएगी।
इसके साथ ही साथ कैबिनेट ने MPLADS (मेंबर्स ऑफ पार्लियामेंट लोक एरिया डेवलपमेंट )  स्कीम को दो साल के लिए टाल दिया है।
इस स्कीम में जो फंड मिलते हैं सांसद उसका इस्तेमाल अपने एरिया के विकास में करते हैं।
हालांकि कोरनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस पर दो साल के लिए रोक लगा दी है।
इसके साथ ही इस हर MPLADS फंड में से 10 करोड़ रुपए देश के कंसॉलिडेट फंड में डाला जाएगा।
इसका मकसद कोरोनवायरस के संक्रमण को रोकना है। प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि सभी राज्यों के गवर्नर,
प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की सैलरी में भी 30 फीसदी की कटौती होगी।
कोरोना पर फिल्म इंडस्ट्रीज का नया ट्रैक ‘मुस्कुराएगा इंडिया’, देंखें Video
ANIUP को तबलीगी जमात की फेक न्यूज फैलाने पर नोएडा डीसीपी से लताड़, एजेंसी ने गलती सुधारी 
संक्रमण से खुद को है बचाना, तो अपने इम्यूनिटी सिस्टम को इन तरीकों से मजबूत बनाना
breaking-news-15000-crore-emergency-relief-package-of-central-government

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button