कोरोना बड़ी खबर : देश में कुल मामले 5734, 166 लोगों की मौत, महाराष्ट्र 1135 केस के साथ नंबर 1 पर
तमिलनाडू-738, दिल्ली-669, तेलंगाना-427,राजस्थान-381,उत्तर प्रदेश-361, आंध्रप्रदेश-348, केरल-345,
Coronaindia 5734-total-cases 166deaths with1135cases-maharashtra-number-one
नई दिल्ली,(समयधारा) : देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
इस समय देश में कोरोना के कुल मामले 5734 है l वही इससे मरने वालों की संख्या 166 लोगों की मौत हो चुकीं हैl
कुल 473 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मामले इस प्रकार है l
- महाराष्ट्र – 1135, मौतें – 72
- तमिलनाडू – 738, मौतें – 8
- दिल्ली – 669, मौतें – 9
- तेलंगाना – 427, मौतें – 7
- राजस्थान – 381, मौतें – 3
- उत्तर प्रदेश – 361, मौतें – 4
- आंध्रप्रदेश – 348, मौतें – 4
- केरल – 345, मौतें – 2
- मध्य प्रदेश – 229, मौतें – 13
- कर्नाटक – 181, मौतें – 5
- गुजरात – 179, मौतें – 16
- जम्मू कश्मीर – 158, मौतें – 4
- हरियाणा – 147, मौतें – 3
- वेस्ट बंगाल – 103, मौतें – 5
- पंजाब – 101, मौतें – 8
- ओडिशा – 42, मौतें – 1
- बिहार – 38, मौतें – 1
- उत्तराखंड – 33, मौतें – 0
- नार्थ ईस्ट – 32, मौतें – 0
- चंडीगढ़ – 18, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 18, मौतें – 1
- लद्दाख – 14, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 11, मौतें – 0
- छतीसगढ़ – 10, मौतें – 0
- गोवा – 7, मौतें – 0
- पांडेचेरी – 5, मौतें – 0
- झारखंड – 4, मौतें – 0
Coronaindia 5734-total-cases 166deaths with1135cases-maharashtra-number-one
अब बात करते है, कोरोना को लेकर देश भर में क्या-क्या बड़े कदम उठायें गए :
Breaking: दिल्ली में बिना मास्क घर से निकलने पर कार्रवाई, कोरोना के 20 हॉस्पॉट सील: केजरीवाल
दिल्ली :
दिल्ली में कोरोना के 20 हॉटस्पॉट को सील किया गया (20 hotspot seal corona pandemic) है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल(Kejriwal) ने मुंबई की ही तरह दिल्ली में भी बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
Wearing of facial masks can reduce the spread of corona virus substantially. Therefore, it has been decided that facial masks will be compulsory for anyone stepping out of their house. Cloth mask shall be eligible too.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 8, 2020
Coronaindia 5734-total-cases 166deaths with1135cases-maharashtra-number-one
दिल्ली के ये 20 हॉटस्पॉट इलाके सील
Delhi Govt: Other hotspots identified in Delhi which will be sealed, in wake of #COVID19
Markaz Masjid&Nizamuddin Basti
Nizamuddin West (G&D Block) areas
B Block Jhangirpuri
Gali No. 5, A Block (from House No. A-176 to A-189), West Vinod Nagar 9) https://t.co/ZfsHUFdqGq— ANI (@ANI) April 8, 2020
Delhi Govt: Below is list of hotspots identified in Preet Vihar which will be sealed:
1)Gali No. 9, Pandav Nagar
2)Mayurdhwaj Apartments
3)Gali No. 4 from House No. J-3/115 to J-3/108, Krishan Kunj Extension
3)Gali No. 4 from House No. J-3/101 to J-3/107, Krishan Kunj Extension https://t.co/lHPinJKfaz— ANI (@ANI) April 8, 2020
दिल्ली में दिलशाद गार्डन, मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन को भी कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें सील कर दिया गया है।
पांडवनगर की गली नंबर नौ, मंडावली के कुछ इलाके, वसुंधरा एनक्लेव, खिचड़ीपुर की गली नंबर एक और तीन सील, B ब्लॉक जहांगीरपुरी गली नंबर पांच सील।
संगम विहार के एल-1 में गली नंबर 6 और मालवीय नगर में गांधी पार्क के इलाके सील,
दिल्ली का महाराजा अग्रसेन पार्क सील। Coronaindia 5734-total-cases 166deaths with1135cases-maharashtra-number-one
Corona in UP: आज से नोएडा सहित उप्र. के 15 जिलों के ये हॉटस्पॉट सील,मास्क अनिवार्य,घर बैठे मिलेगा सामान
उत्तर प्रदेश :
देश सहित उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने 15 जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित करके बुधवार,8 अप्रैल 2020 की मध्यरात्रि 12 बजे से सील कर दिया है।
इन इलाकों को 15 अप्रैल सुबह तक सील रखा जाएगा। सील किए गए इलाकों में जरूरी सामान की होम डिलीवरी कराई जाएगी और लोगों के लिए हालात कर्फ्यू जैसे ही होंगे।
बिना मास्क किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। बहुत जरूरी हालातों में ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे लेकिन वो भी मास्क लगाकर।
यूपी के हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वालों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं होगी (CoronainUP:15 district hotspot seal from today)
1.Passes issued by all departments for those residing inside the hotspots stand cancelled( except for health, police and sanitation workers).
2. All departments have been directed to reasesss passes issued for outside the hotspots and issue minimum required number only— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 8, 2020
Coronaindia 5734-total-cases 166deaths with1135cases-maharashtra-number-one
चलिए अब बताते है कि उत्तर प्रदेश के कौन से इलाके है जो हॉटस्पॉट घोषित हुए है:
Hotspots of GB Nagar pic.twitter.com/0c0pF7blMN
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 8, 2020
Coronaindia 5734-total-cases 166deaths with1135cases-maharashtra-number-one
नोएडा के ये एरिया हॉटस्पॉट घोषित और सील
नोएडा (Noida) सेक्टर 27, सेक्टर 28, वाजिदपुर गांव, सेक्टर 41, हाइड पार्क सेक्टर 78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 78, लोटस सेक्टर 100, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर 02 ग्रेटर नोएडा, लॉजिक्स बलोस्म काउंटी सेक्टर 137, ATS डोल्क जीटा- ग्रेटर नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, महक रेजिडेंसी- ग्रेटर नोएडा.
गाजियाबाद के ये एरिया हॉटस्पॉट घोषित और सील
सेवियर सोसाइटी मोहनगर, बी-77/जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, पसौण्डा, ओक्सी होम भोपुरा, नंदग्राम निकट मस्जिद- सिहानी गेट, केडीपी ग्रांड स्वाना सोसाइटी-राजनगर एक्सटेंशन, वसुंधरा सेक्टर-2बी, वैशाली सेक्टर-6, गिरनार सोसाइटी-कौशांबी, नाईपुरा लोनी, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर.
कोरोना बड़ी खबर : मास्क नहीं पहनने पर होंगी JAIL, ऑफिस में भी जरुरी
महाराष्ट्र :
भारत में कोरोना संक्रमित सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है l यहाँ मरीजों की संख्या 1000 को भी पार कर गयी है l
वही मरने वालों की संख्या में भी महाराष्ट्र आगे है l महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना को लेकर कुछ कड़े निर्णय लिए है l
Coronaindia 5734-total-cases 166deaths with1135cases-maharashtra-number-one
उन्होंने महाराष्ट्र में सभी को मास्क पहनना जरुरी कर दिया है l
जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा l ऑफिस जाने वालें लोगों को ऑफिस के अंदर भी मास्क पहनना जरुरी होगा l
यह कदम उन्होंने महाराष्ट्र में फ़ैल रहे कोरोना के फैलते जाल को तोड़ने के लिए लिया है l
corona-updates-jail-for-not-wearing-mask-in-maharashtra
इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी
इस प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो लगातार सभी मंत्रालयों के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में पहला केस मिलने के बाद से ही हम टीम वर्क की तरह काम कर रहे हैं।
कोरोना का कहर : Statue of Unity 30 हजार करोड़ में बिक रहा था OLX पर…!!
Coronaindia 5734-total-cases 166deaths with1135cases-maharashtra-number-one
कोरोनावायरस के संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन यह बहुत ज्यादा तेज नहीं है।”
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है।
ठाकरे ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमें कोई शक नहीं है कि हम यह लड़ाई जीत जाएंगे।
लेकिन इसके बाद इकोनॉमी के मोर्चे पर हमारी लड़ाई इससे भी बड़ी है।”
प्रकाश जावडे़कर ने बताया कि कैबिनेट ने एक ऑर्डिनेंस को पास किया है जिसके तहत सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी काटी जाएगी।
इसके साथ ही साथ कैबिनेट ने MPLADS (मेंबर्स ऑफ पार्लियामेंट लोक एरिया डेवलपमेंट ) स्कीम को दो साल के लिए टाल दिया है।
इस स्कीम में जो फंड मिलते हैं सांसद उसका इस्तेमाल अपने एरिया के विकास में करते हैं।
हालांकि कोरनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस पर दो साल के लिए रोक लगा दी है।
इसके साथ ही इस हर MPLADS फंड में से 10 करोड़ रुपए देश के कंसॉलिडेट फंड में डाला जाएगा।
इसका मकसद कोरोनवायरस के संक्रमण को रोकना है। प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि सभी राज्यों के गवर्नर,
प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की सैलरी में भी 30 फीसदी की कटौती होगी।
कोरोना पर फिल्म इंडस्ट्रीज का नया ट्रैक ‘मुस्कुराएगा इंडिया’, देंखें Video
ANIUP को तबलीगी जमात की फेक न्यूज फैलाने पर नोएडा डीसीपी से लताड़, एजेंसी ने गलती सुधारी
संक्रमण से खुद को है बचाना, तो अपने इम्यूनिटी सिस्टम को इन तरीकों से मजबूत बनाना
Coronaindia 5734-total-cases 166deaths with1135cases-maharashtra-number-one