![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-56342 death-1886
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कातिल कोरोना का ब्लास्ट और ज्यादा होता जा रहा है l
कही पर पुलिस वाले तो कही पर जवान तो कही पर कैदी हर कोई इसकी चपेट में है l सभी तरफ कोरोना का कहर जारी है l
अगर भारत में बढ़ते कोरोना मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा काफी तेही से बढ़ रहा है l
पिछले 8 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 23,009 की वृद्धि हुई है l
- 1 मई – 1,993 नए केस
- 2 मई – 2,293 नए केस
- 3 मई – 2,644 नए केस
- 4 मई – 2,573 नए केस
- 5 मई – 3,875 नए केस
- 6 मई – 2,6,80 नए केस
- 7 मई – 3,561 नए केस
- 8 मई – 3390 नए केस
पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,886 हो गयी है l पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हो चुकी है l
अभी तक करीब 16,540 मरीज ठीक हो चुके है l पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1272 मरीज ठीक हुए है l
पर अभी भी देश में करीब-करीब 37916 मरीज कोरोना से संक्रमित है l
अगर बात करें राज्यों की तो करीब देश के 8 राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3000 के पार है l
वही राज्यों में महाराष्ट्र- 17974 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
Lockdown3.0: सभी जोन्स में खुलेंगी शराब,पान-तंबाकू की दुकानें,5ग्राहकों को अनुमति
इसके पीछे गुजरात – 7012, दिल्ली – 5980,तमिलनाडू – 5409, राजस्थान – 3427, मध्यप्रदेश – 3252, और उत्तर प्रदेश-3071 का नंबर आता है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-56342 death-1886
![कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937](/wp-content/uploads/2020/04/corona-india-lockdwon-1-300x197.jpg)
- महाराष्ट्र – 17974, मौतें – 694
- गुजरात – 7012, मौतें – 425
- दिल्ली – 5980, मौतें – 66
- तमिलनाडू – 5409, मौतें – 37
- राजस्थान – 3427, मौतें – 97
- मध्य प्रदेश – 3252, मौतें – 193
- उत्तर प्रदेश – 3071, मौतें – 62
- आंध्रप्रदेश – 1847, मौतें – 38
- पंजाब – 1644, मौतें – 28
- वेस्ट बंगाल – 1548, मौतें – 151
- तेलंगाना – 1123, मौतें – 29
- जम्मू कश्मीर – 793, मौतें – 9
- कर्नाटक – 705, मौतें – 30
- हरियाणा – 625, मौतें – 7
- बिहार – 550, मौतें – 5
- केरल – 503, मौतें – 4
- ओडिशा – 219, मौतें – 1
- चंडीगढ़ – 135, मौतें – 0
- झारखंड – 132, मौतें – 3
- त्रिपुरा – 65, मौत – 0
- उत्तराखंड – 61, मौतें – 0
- छतीसगढ़ – 59, मौतें – 0
- असम – 54, मौतें – 1
- हिमाचल प्रदेश – 46, मौतें – 1
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- लद्दाख – 41, मौतें – 0
- मेघालय – 12 , मौते – 1
- गोवा – 7, मौत – 0
- पांडेचेरी – 8, मौत – 0
- मणिपुर – 2, मौत – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 0
- मिजोरम – 1, मौत – 0
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-56342 death-1886
![कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937](/wp-content/uploads/2020/03/corona-lockdown-1-300x197.jpg)
जानें आप किस जोन में है? देश के रेड, ऑरेंज,ग्रीन जिलों की देखें पूरी लिस्ट
देश भर कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी से सभी राज्य के मुख्यमंत्री चिंतित है l
दिल्ली में कल एक पहले पुलिसकर्मी की मौत ने सभी को चौका दिया l
इस पुलिसकर्मी को 24 घंटे पहले ही कोरोना संक्रमित पाया गया और उसकी मौत 24 घंटे में ही हो गयी l जो एक तरह से चिंता का विषय बन गया है l
वही महाराष्ट्र गुजरात में कोरोना ने अपना कहर जारी रखा हुआ है l कल अहमदाबाद में 15 मई तक दूध और दवा को छोड़ सभी पर रोक लगा दि है l
अप्रवासिय राज्यों के मजदूरों को लेकर सियासत जोरों पर है l वही आज सुबह 15 मजदूरों की मौत ने दिल को दहला दिया है l
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-56342 death-1886
क्या है यह मामला
महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad Train Accident) में पटरी पर सोये प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने से 16 की मौत हो गई है।
मरने वालों में मजदूरों के बच्चे भी शामिल है। घटना शुक्रवार तड़के करमाड पुलिस स्टेशन थाने के अंतर्गत की है।
दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, ‘घटना करमाड के नजदीक हुई। खाली मालगाड़ी प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजर गई।’