दिल्ली में कोरोना संक्रमण 20 हजार के पार,बीते 24 घंटे में 990 नए केस
भारत में अब कुल कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 1 लाख 90 हजार को भी पार कर गई है...
नई दिल्ली: Delhi COVID19 cases cross 20K: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस भयानक रूप से पैर पसार रहा है।
जहां भारत में अब कुल कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 1 लाख 90 हजार को भी पार कर गई है और 5300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
वहीं दिल्ली में भी कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 20 हजार पार (Delhi COVID19 cases cross 20K) कर गया है। इतना ही नहीं, बीते 24 घंटे में दिल्ली में 990 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए है।
दिल्ली (Delhi) के सोमवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़े चिंता का विषय इसलिए भी बने हुए है चूंकि अब दिल्ली को भी अनलॉक कर दिया गया है।
कई तरह की रियायतें दी गई है जिनसे संक्रमण बढ़ने की संभावना और बढ़ गई है लेकिन अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाना है।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 20834 हो गई(Delhi COVID19 cases cross 20K)है और 523 लोगों की मौत हो गई है।
बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई है और 268 मरीज ठीक हुए है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले कुल मरीज 8746 है।
गौरतलब है कि 7 अप्रैल से लेकर 29 मई के बीच 38 मौतें भी जोड़ी गई जिनकी रिपोर्टिंग लेट हुई है।
फिलहाल दिल्ली में कुल एक्टिव केस 11565 हैं।
सोमवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली के बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील किए जाएंगे।
सिर्फ पास के द्वारा ही जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर सकेंगे। यानि जरूरी सेवाओं वालों को इससे बाहर रखा गया है।
केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा है कि राज्य के नागरिकों से सुझाव लेने के बाद ही हम एक सप्ताह में दिल्ली की सीमाएं खोलने पर निर्णय लेंगे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अनलॉक1 (Unlock1) के तहत सोमवार से दिल्ली में सैलून और नाई की दुकानें और सभी तरह के बाजार खोल दिए है। स्पा अभी भी बंद रहेंगे।
लोगों को रात के कर्फ्यू के दौरान रात 9 बजे से सुबह 5बजे तक घरों में ही रहना होगा। बाजारों में अब ऑड-ईवन सिस्टम खत्म हो गया है।
इंडस्ट्री एक ही समय पर खुलेगी और दोपहिया और तीन पहिया वाहनों में क्षमता के अनुसार सवारियां सफर कर सकेंगी।
Delhi COVID19 cases cross 20K