breaking_newsHome sliderदेशराज्यों की खबरें
Breaking News : योगी ने अफसरों को दिलायी शपथ,जीरो टोलरेंस की नीति अपनाए
उत्तर प्रदेश,20 मार्च : यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुसरे दिन ही आला अधिकारीयों की बैठक कि और बहुत सारे फरमान व आदेश दिए l
उन्होंने सभी अफसरों को स्वच्छता की शपथ दिलाई l
उन्होंने कहा की मेरिट के आधार पर ही नौकरियाँ दे l
सभी अधिकारीयों से सम्पति का ब्यौरा मांगे l समय सीमा 15 दिन तय l
24 घंटे में सपथ पत्र पढ़कर उसे लागू करें l संकल्प पत्र नहीं लागू होने पर सख्त कारवाई l
किसान , मजदुर के मुद्दे पर लापरवाही नहीं l
जीरो टोलरेंस की नीति अपनाए l
मुख्यमंत्री की इस बैठक में उम मुख्यमंत्री भी शामिल थे l उनके यह निर्देश काफी मायने रखे जाते है l देखते है की आगे क्या होता है l