![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
नई दिल्ली: budget 2020- cheapest and expensive things-1 फरवरी को आम बजट (Union Budget 2020) पेश हो गया। अब आपके मन में भी उत्सुकता होगी जानने कि इस बजट में आपके लिए क्या महंगा हुआ है और क्या सस्ता हुआ (budget 2020- cheapest and expensive things) है।
दरअसल, बजट 2020 (budget 2020) में कुछ वस्तुओं पर टैक्स बढ़ गया है जिसके कारण वो चीजें महंगी हो गई है।
मसलन- चबाने वाला तंबाकू, सिगरेट, फर्नीचर, खाने का तेल, किचनवेयर इत्यादि और दूसरी ओर, कुछ वस्तुएं ऐसी भी है जिनपर से टैक्स घटा दिया गया है।
इसलिए वे वस्तुएं सस्ती हो गई है। जैसेकि- माइक्रोफोन, खेल का सामान और न्यूजप्रिंट इत्यादि।
इस बार के बजट (budget) में बहुत सी बातें लोगों को पता ही नहीं चली l आम जनता के लिए बजट सस्पेंस वाला रहा और बजट के बाद सही मायनों में जनता के लिए क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता हुआ,जानने की उत्सुकता बढ़ गई।
चलिए बताते है वो वस्तुएं जो अब बजट के बाद आपको महंगी मिलने वाली है:
budget 2020- cheapest and expensive things:
ये वस्तुएं हुई महंगी
निम्न वस्तुएं आयातित होने के कारण अब आपके लिए इन्हें खरीदना महंगा हो जाएगा:
-सिगरेट, हुक्का, चबाने वाले तंबाकू, सुगंधित जर्दा
-टेबलवेयर, किचनवेयर, वॉटर फिल्टर, ग्लासवेयर
– छाछ, मेसलिन, मक्का, सुगर बीट सीड्स, संरक्षित आलू
– बटर घी, बटर ऑइल, खाद्य तेल, पीनट बटर
– च्यूइंग गम, डाइट वाला सोया फाइबर, आइसोलेटेड सोया प्रोटीन
-फुटवेअर, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग उपकरण
-चीनी मिट्टी के बने घरेलू सामान
-अखरोट
-माणिक, पन्ना, नीलम और दूसरे कीमती रत्न
-कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर
-टेबल फैन, सीलिंग फैन और पेडेस्टल फैन
-ताला
-हाथ वाली छननी
-पोर्टेबल ब्लोअर
-वॉटर हीटर और इमर्सन हीटर
– कॉफी और चाय बनाने की मशीन, टोस्टर
-इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटर, कीटनाशक उपकरण और इलेक्ट्रिक हीटिंग रेजिस्टर
-हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन और इलेक्ट्रिक आइरन
-मोबाइल फोन के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (PCBA), डिस्पले पैनल और टच असेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर
-फूड ग्राइंडर, ओवन, कूकर, कूकिंग प्लेट, बॉइलिंग रिंग्स, ग्रिलर और रोस्टर
– खिलौने, स्टेशनरी आइटम, आर्टिफिशल फ्लॉवर, बेल्स, ट्रॉफी
-फर्नीचर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग
ये वस्तुएं हुई सस्ती
budget 2020- cheapest and expensive things:
निम्न वस्तुओं के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटाये जाने का प्रस्ताव है। इसलिए अब ये वस्तुएं सस्ती होंगी:
-माइक्रोफोन
-इलेक्ट्रिक व्हीकल
-प्योर-ब्रेड ब्रीडिंग हॉर्स
-खेल के सामान
-न्यूजप्रिंट पेपर
(इनपुट एजेंसी से भी)