breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंलेटेस्ट ऑटो न्यूज

AUDI-TATA-MARUTI सहित कई ऑटोमोबाइल कंपनीज का धमाका, 1-2 नहीं 7 कारें होगी लॉन्च

इस महीने ऑटो कंपनियों में कौन-कौन सी नईं कारें लॉन्च होने जा रही है.

Auto News Updates In Hindi Audi Tata Maruti Toyota Lexus new launches 

नयी दिल्ली (समयधारा): फरवरी महीने में ऑटोमोबाइल की दुनिया में बड़े धमाके होने वाले है l

यानी की कई ऑटो कंपनीयों फरवरी महीने में कई नईं कारें लॉन्च कर रही है l

तो चलियें ज्यादा वक्त न लेते हुए बताते है की इस महीने कौन-कौन सी नईं कारें लॉन्च होने जा रही हैl 

  1. ऑडी Q3 स्पोर्टबैक (Audi Q3 Sportback)

फरवरी में लग्जरी कार कंपनी Audi अब दूसरी जनरेशन Q3 का स्पोर्टबैक वर्जन लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने पिछले साल ही भारत में इसकी बिक्री को शुरू किया था।

इस लग्जरी कार का इंटीरियर 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑडी के MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस होगा।

जहां ग्लोबल लेवल पर Q3 और Q3 स्पोर्टबैक दोनों में पेट्रोल और डीजल विकल्प मिलते हैं, भारत में आपको सिर्फ 2-लीटर TFSI पेट्रोल मिलता है।

यह इंजन मानक Q3 पर अधिकतम 190 hp की शक्ति और 320 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

2. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल  (Toyota Innova Crysta Diesel)

फरवरी में टोयोटा अपनी सबसे फेमस एसयूवी मॉडल इनोवा क्रिस्टा के डीजल वैरिएंट को लॉन्च कर सकती है।

पिछले साल टोयोटा ने नए डिजाइन और अपडेशन के साथ इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया था।

हालांकि उस वक्त इस एसयूवी का डीजल वैरियंड लॉन्च नहीं हुआ था।

बता दें कि लॉन्च होने वाले नए डीजल वैरिएंट में 2.4 लीटर का 4- सिलेंडर टर्बो चार्ज डीजल इंजन का ऑप्शन मौजूद होगा।

जो कि 3,400 rpm पर 150 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 1400 से 2800 rpm पर 343nm का पीक टॉर्क जनरेट कर पाएगा।

टोयोटा ने नए मेन फ्रंट ग्रिल और ट्वीक्ड फॉग लैंप हाउसिंग के साथ क्रिस्टा के डिजाइन को रिफ्रेश किया है।

वहीं इस गाड़ी के पहियों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।

Auto News Updates In Hindi Audi Tata Maruti Toyota Lexus new launches 

बता दें कि इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है और टोकन मनी 50,000 रुपये है।

3. टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz ​​Racer)

इस महीने यानी फरवरी में टाटा अपनी फेमस कार अल्ट्रोज के नए वैरिएंट को लेकर आ रही है।

इसमें सबसे पहला वैरिएंट टाटा अल्ट्रोज रेसर है। इसके डिजाइन में में कंपनी ने ब्लैक आउट हुड और रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ रूफ, ब्लैक आउट एलॉय व्हील और एक रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स दिए हैं।

वहीं इस कार के इंटीरियर में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम,

7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं।

नई Altroz ​​रेसर में 1.2-लीटर टर्बो-चार्ज इंजन होगा। जो कि 120hp की मैक्सिमम पावर पर 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा।

वहीं ट्रांसमिशन के लिए इस कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

4. टाटा अल्ट्रोज आई सीएनजी (Tata Altroz ​​i CNG)

टाटा अल्ट्रोज आई सीएनजी को भी फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में भी एक्सपोज किया गया था।

टाटा ने इस महीने परवरी में अपनी कार अल्ट्रोज के सीएनजी वैरिएंट को ग्राहकों के लिए पेश कर सकती है।

सीएनजी टैंक की जगह को कम करने के लिए इस बार टाटा ने इस कार में एक स्प्लिट टैंक सेटअप दिया है।

टाटा अल्ट्रोज से सीएनजी वैरिएंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मौजूद हो सकता है जो कि 86 पीएस के मैक्सिमम पावर पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा।

वहीं ट्रांसमिशन के लिए इस कार में एक सिंगल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद हो सकता है।

5. मारुति  ब्रेजा (Maruti Brezza CNG)

मारुति की ब्रेजा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।

ब्रेजा में CNG किट को उसी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से जोड़ा जाएगा जो Ertiga और XL6 में मिलता है।

पेट्रोल मोड में यह इंजन 100 hp की मैक्सिमम पावर और 136 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

वहीं CNG मोड में इसकी पावर में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

Auto News Updates In Hindi Audi Tata Maruti Toyota Lexus new launches 

ब्रेजा के सीएनजी मोड का इंजन 88 hp पर 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा।

इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। यह इंडियन ऑटो मार्केट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इकलौती सीएनजी कार है।

इस कार में ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

6. टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG)

टाटा अपनी सबसे मजबूत और सेफ कारों में से पंच के सीएनजी वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Altroz ​​iCNG की तरह, पंच iCNG में भी एक डुअल-टैंक सेटअप मिलेगा जहाँ 60-लीटर के बड़े टैंक को दो 30-लीटर टैंक में बांटा गया है।

अल्ट्रोज की तरह पंच में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मौजूद हो सकता है जो कि 86 पीएस के मैक्सिमम पावर पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा।

वहीं सीएनजी मोड में अल्ट्रोज और सीएनजी दोनों ही कारों का इंजन 77एचपी की मैक्सिमम पावर पर 97एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर पाएगा।

इस कार की एक सबसे बड़ी खासियत ये भी है कि इसे सीधे सीएनजी मोड में शुरू किया जा सकेगा।

  • 5th जनरेशन लेक्सस आरएक्स (5th Generation Lexus RX)

भारत में यह एसयूवी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।

लेक्सस ने एल्यूरिंग एक्स वर्व डिजाइन पर इस कार के लुक को डिजाइन किया है। इसमें एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और चारों ओर स्वूपिंग लाइन्स हैं।

RX दो वेरिएंट्स, RX 350h लक्ज़री और RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस में उपलब्ध है।

इस कार में 2.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन मिलता है जो कि एक हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा हुआ है।

यह इंजन 247 एचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button