breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights CSKvRCB : चेन्नई की एक और हार, कोहली की कप्तानी पारी से जीता बैंगलोर

IPL 2020 25वां मैच : RCB ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला, 169/4, CSK 132/8, बैंगलोरे की 37 रनों से जीत, मैन ऑफ़ द मैच - विराट कोहली

highlights royal-challengers-bangalore-beat-chennai-super-kings-by-37-run man-of-the-match-virat-kohli

दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020(IPL 13) के 25वें मुकाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 37 रनों से हरा दिया l 

RCB ने टॉस जीत  पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया  l पहले  बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोरे ने 20 ओवर में  4 विकेट के नुक्सान पर 169 रन बनायें l 

जवाब में 170 रनों का पीछा करने उतरी CSK की टीम  132 रन ही बना सकी l इस तरह से  बैंगलोरे की 37 रनों से जीत हुई l 

मैन ऑफ़ द मैच रहे टीम इंडिया और बैंगलोर के कप्तान  विराट कोहली l विराट ने 52 गेंदों में 90 रन की बेहतरीन पारी खेली l 

मैच की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

कप्तान विराट कोहली ने शानदार फार्म का नजारा पेश किया l उन्होंने 4 चौंको और 4 छक्कों की बदौलत सिर्फ 52 गेंदों में 90 रन बनायें l 

 सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने 34 गेंद में 33 रन (दो चौके और एक छक्का) का योगदान दिया।

शिवम दुबे ने भी अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 22 रनों का टीम में महत्वपूर्ण योगदान दिया l 

highlights royal-challengers-bangalore-beat-chennai-super-kings-by-37-run man-of-the-match-virat-kohli

लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मेन इन फॉर्म फाफ डु प्लेसिस (8) और शेन वॉटसन (14) 25 रनों तक वापस लौट गए। दोनों का विकेट सुंदर के नाम रहा।

इसके बाद डेब्यू स्टार एन. जगदीशन ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर टीम को संभाना और 89 रनों तक ले गए। इसी टीम स्कोर पर क्रिस मौरिस के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों में 4 चौके जड़े।

खराब फॉर्म से जूझ रहे धोनी भी कमाल नहीं कर सके। उन्होंने एक छक्का लगाकर फैन्स की उम्मीदें जगाईं, लेकिन इसी ओवर में युजवेंद्र चहल ने उन्हें सीमारेखा पर गुरकीरत सिंह मान के हाथों लपकवा दिया। उन्होंने 6 गेंदों में 10 रन बनाए। चहल ने यह विकेट नहीं, बल्कि मैच आरसीबी के नाम कर दिया था।

अहम मौके पर अंबाती रायुडू (40 गेंदों में 4 चौके की मदद से 42 रन) को भी उडाना की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। इसके बाद मौरिस की धार दिखी। उन्होंने ब्रावो और जडेजा को चलता किया। ब्रावो (7) को 19वें ओवर में जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। उन्हें इसी ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस मौरिस ने पडिक्कल के हाथों कैच आउट करा दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा (7) को आउट कर दिया। यह कैच भी पडिक्कल ने लपका।

highlights royal-challengers-bangalore-beat-chennai-super-kings-by-37-run man-of-the-match-virat-kohli

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button