Auto Expo 2020 Day 2: पेश हुई एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत कम, माइलेज में दम

Auto Expo 2020 Day 2 live update: Electric bikes launch:

Auto expo 2020- day2- Evolet Warrior

Auto expo 2020- day2- Evolet Warrior

नई दिल्ली:Auto Expo 2020 Day 2 live update:Electric bikes launchऑटो एक्सपो 2020 के दूसरे दिन (Auto Expo 2020 Day 2) कई और नए लॉन्च पेश किए गए।

इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रेणी में टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपनी बाइक और स्कूटर लॉन्च किए।

ऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर पेश किए गए और इन्हें हीरो इलेक्ट्रिक और इवोल्ट सरीखी कंपनियों ने पेश किया।

इसके अतिरिक्त अप्रीलिया ने भी इस इवेंट में अपना लेटेस्ट स्कूटर पेश किया।

पियाजियो ने भी अपने नए मोटो-स्कूटर एसएक्सआर का अनावरण किया, जिसे 125 सीसी और 160 सीसी विकल्पों में पेश किया जाएगा।

 चलिए आज बताते है ऑटो एक्सपो 2020 में पेश नए इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर:

Auto Expo 2020 Day 2 live update: Electric bikes launch:

हीरो इलेक्ट्रिक ट्राई (Hero Electric trike)- ऑटो एक्सपो 2020 में Hero electric ने पहली बार ट्राई बाइक Hero Electric trike AE-3 को पेश किया।

 

अपनी तरह की यह देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इसमें 3kWh की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.4kWh लीथियम आयन बैटरी पैक मिलेगा।

वहीं इसकी रेंज 100 किमी तक होगी और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तक होगी। पांच घंटे में इसकी फुल चार्जिंग होगी। इसमें ऑटो बैलेंस पार्क स्विच मिलेगा।

साथ ही, जीपीएस, रिअल टाइम ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, रिवर्स मोड जैसे फीचर होंगे।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपये तक होगी।

 

हीरो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Hero Electric Motorcycle)- हीरो इलेक्ट्रिक  ने Auto expo के दूसरे दिन अपनी नई बाइक AE-47 उतारी। इसकी प्रतिस्पर्धा Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक से कही जा रही है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक को इंडियन मार्केट में बीते साल ही पेश किया गया था। यह देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक थी।

हीरो AE-47 प्रीमियम सेगमेंट के लिए है,इसे हाईस्पीड बाइक भी कहते है जिसमें 3.5kWh की लीथियम आयन बैटरी लगी है।

इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और माइलेज के लिहाज से देखें तो यह बाइक सिर्फ 9 सेकेंड में 60 किमी की रफ्तार से दौड़ती है।

इसकी रेंज इको मोड में 160 किमी और पावर मोड में 85 किमी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट डिस्ट ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एक्सेस, रिअर मोनोशॉक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, कीलेस एक्सेस और मोबाइल चार्जर सरीखे फीचर उपलब्ध होंगे।

अन्य फीचर की बात करें तो जियो-फेंसिंग, रियल टाइम ट्रैकिंग, जीपीआरएस और जीपीएस फीचर भी मिलेंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 से 1.50 लाख रुपये तक है।

Auto Expo 2020 Day 2 live update: Electric bikes launch-

इवोलेट हॉक (Evolet Hawk)- इलेट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली गुरुग्राम की कंपनी इवोलेट (Evolet) ने भी ऑटो एक्सपो (Auto expo 2020) में इलेट्रिक बाइक हॉक (Hawk) को भी पेश किया है।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में मोनोशॉक रिअर सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बाइक प्रोजेक्टर हेडलैंप सरीखे फीचर्स मिलेंगे।

इस बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप उपलब्ध होगा। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रटि घंटा तक होगी और यह बाइक सिंगल चार्ज में 150 किमी. तक चलेगी।

 3-4 घंटे में यह बाइक फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, इसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स का फीचर भी मिलेगा।

इसमें 3000 वॉट की DC मोटर और 72V 40AH की लीथियम ऑयन बैटरी मिलेगी। यह बाजार में जून 2020 तक उपलब्ध हो जाएगी।

Auto Expo 2020 Day 2 live update: Electric bikes launch-

इवोलेट धन्नो (Evolet Dhanno)- ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo) में कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक Evolet Dhanno (धन्नो) लॉन्च की है।

इस बाइक को देहाती इलाकों और सामान ढोने के लिए निर्मित किया गया है। इसमें 2000 वॉट की ब्रशलेस मोटर मिलेगी जोकि 72V/26Ah लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आएगी।

यह सिंगल चार्ज में 80 किमी. तक चलेगी और यह फुल चार्जिंग में 3-4 घंटे का समय लेगी।

इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक, 12 इंच के पहिये मिलेंगे।

Auto Expo 2020 Day 2 live update: Electric bikes launch-

इवोलेट वॉरियर (Evolet Warrior)- इस इवेंट में देश की पहली ऑफरोड इलेक्ट्रिक क्व़ॉड बाइक भी लॉन्च हुई। यह वाटरप्रूफ BLDC मोटर से साथ आएगी।

यह मोटर 3000 वॉट की होगी और इसकी फुल स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा तक होगी।

जबकि रिवर्स स्पीड 20 किमी प्रति घंटा होगी। यह फुल चार्जिंग में 50 किमी तक चलेगी।

वॉरियर भी 72V/48Ah VRLA बैटरी मिलेगी, जोकि फुल चार्जिंग में 6-7 घंटे का समय लेगी।

Auto Expo 2020 Day 2 live update: Electric bikes launch-

अप्रिलिया एसएक्सआर 160 (Aprilia SXR 160)- इटली की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Piaggio ने Aprilia SXR 160 मैक्सी स्कूटर को भी पेश किया है।

इस वर्ष की तीसरी तिमाही में इसे लॉन्च किया जाएगा। बड़ा इंजन इसकी सबसे बड़ी खूबी है। Suzuki Burgman 125 ही बड़े इंजन के साथ आ रहा है। यह स्कूटर लाल, नीले, सफेद और काले रंग में मिलेगा।

160 सीसी में ट्रिपल वॉल्व सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन मिलेगा, जो 11 बीएचपी की पावर और 12 nm का टॉर्क देगा।

वहीं इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी. प्रति घंटा तक होगी।

इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत एक लाख रुपये तक हो सकती है।

इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर मिलेंगे।

Auto Expo 2020 Day 2 live update: Electric bikes launch-

इवोलेट रैप्टर (Evolet Raptor)- इवोलेट ने देश का पहला इलेक्ट्रिक कूज स्कूटर भी पेश किया है जोकि लंबी दूरी के लिए है।

इसमें 3000 वॉट की डीसी मोटर और 72V 40AH की लीथियम ऑयन बैटरी मिलेगी, जोकि फुल चार्जिंग में 3-4 घंटे का वक्त लेगी।

इस बाइक की रेंज 100 से 250 किमी. तक होगी और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा होगी।

रैप्टर में मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का फीचर उपलब्ध होगा। यह भी जून 2020 तक उपलब्ध होगी।

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

समयधारा डेस्क: