लेटेस्ट ऑटो न्यूज

Okinawa के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पर जीते दूसरा, 6000रु के गिफ्ट वाउचर

कंपनी लकी ड्रॉ में निकले 10विजेता ग्राहकों को Okinawa R30 लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बतौर गिफ्ट देगी...

Share

नई दिल्ली:Buy Okinawa electric scooter chance to win R30-फेस्टिव सीजन है तो भला ऑटोमोबाइल सेक्टर कहां पीछे रहने वाला है।

लंबे लॉकडाउन (Lockdown) के बाद एक फेस्टिव सीजन ही है,जहां उम्मीद की जा सकती है की ग्राहक खरीद करेंगे।

इसी बात की महत्ता को समझते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Okinawa Autotech ने अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक लुभावने फेस्टिव ऑफर निकाले है।

इन ऑफर्स के अंतर्गत Okinawa के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पर ग्राहकों को लॉकी ड्रॉ में भाग लेने का मौका दिया जा रहा है।

इस लकी ड्रॉ से कुल दस विजेता चयनित किए जाएंगे और इन सभी को एक और ओकिनावा स्कूटर गिफ्ट में मिलेगा।

कंपनी लकी ड्रॉ में निकले 10विजेता ग्राहकों को Okinawa R30 लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बतौर गिफ्ट (Buy Okinawa electric scooter chance to win R30)देगी।

यानि एक ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर आपको एक और स्कूटर फ्री में मिलेगा।

इतना ही नहीं, प्रत्येक बुकिंग पर ग्राहकों को निश्चित तौर पर इनाम भी दिया जाएगा। जिसके तहत ग्राहकों को 6000 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर भी मिलेंगे।

कंपनी के इस खास फेस्टिव ऑफर का फायदा 15 नवंबर 2020 तक लिया जा सकता है। इसके बाद विजेताओं के नाम की घोषणा 30 नवंबर को होगी।

 

ओकिनावा का यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बुकिंग पर वैलिड

Okinawa का यह स्पेशल ऑफर उन सभी ग्राहकों को मिलेगा जो ओकिनावा स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन या फिर डीलरशिप से ऑफलाइन करेंगे।

यानि आपको एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का चांस दोनों मोड पर (Buy Okinawa electric scooter chance to win R30) मिलेगा।

इतना ही नहीं, अगर आप अपने लिए स्कूटर की बुकिंग डिजिटली करते है तो आप अपने ओकिनावा स्कूटर को कस्टमाइज भी कर सकते है। वैसे कस्टमाइजेशन की प्रक्रिया फैक्ट्री में की जाएगी।

ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) के एमडी जीतेन्दर शर्मा ने बताया है कि कोरोनावायरस के कारण कई इंडस्ट्रीज को दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है और ऑटो सेक्टर भी इनमें से एक है।

लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद ग्राहकों ने ओकिनावा प्रॉडक्ट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।

कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेंसिंग नया नॉर्म बन गया है इसलिए अब ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में ज्यादा जागरुकता दिखा रहे है।

ग्राहकों का ICE से EV पर शिफ्ट देखा जाना एक बड़ी जीत है।

इस त्योहारी मौसम में ओकिनावा को बिक्री में 40 फीसदी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इस समय Okinawa भारत में लीथियम आयन हाई स्पीड कैटेगरी में I-Praise+, PraisePro, Ridge+ और लीथियम आयन स्लो स्पीड कैटेगरी में Lite, R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है।

 

Buy Okinawa electric scooter chance to win R30

Radha Kashyap