लेटेस्ट ऑटो न्यूज

Honda ने अपनी बाइकों में किया यह शक्तिशाली बदलाव.. अब तो आप बाइक ले ही लेंगे

Honda ने अपने इन बाइकों को किया अपडेट ! कीमत और खूबियां दोनों शानदार

Share

honda new updates in bike cd 100 dream and honda navi

अप्रैल से देश भर में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू होने वाला हैl

इसे देखते हुए देश की जानी मानी टू व्हीलर कंपनी होंडा ने अपने सीडी 100 ड्रीम(CD 100 Dream)

और Honda Navi को अपडेट करते हुए सीबीएस के साथ बाजार में उतार दिया हैl

बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा देखते हुए होंडा ने इनकी कीमतों में महज 800 से 1700 रुपये की बढ़ोतरी की है

आज की तारीख में बाजार में होंडा Navi सीबीएस की कीमत 47 हजार 110 रुपये हैl

ये कीमत इसके अपने नॉन सीबीएस वर्जन से महज 1796 रुपये ही ज्यादा हैl

बात करें होन्डा सीडी 110 की कीमतों की तो इसका डीलक्स वेरिएंट मार्केट में 51 हजार 528 रुपये में आएगा

इसका नॉन सीबीएस वर्जन 50 हजार रुपये मेंl इस तरह से इनकी कीमतों में मात्र 848 रुपये का फर्क आता हैl

क्या है सीबीएस

काफी समय से हम सीबीएस की चर्चा करते आ रहे हैंl ऐसे में आप शायद इस सोच में डूब गए होंगे कि आखिर ये सीबीएस होता क्या है !

सीबीएस का पूरा नाम कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टमl इस सिस्टम का काम बाइक चलाते वक्त 

रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट और रियर दोनों ब्रेकों के बीच एक्शन का डिस्ट्रिब्यूशन करना होता हैl

सीबीएस के प्रयोग से चलते हुए बाइक को रोकन के लिए बेहतर स्टॉपिंग पॉवर मिलता है,

जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका से बचा जा सकता हैl

honda new updates in bike cd 100 dream and honda navi(तस्वीर,साभार-गूगल सर्च)

honda new updates in bike cd 100 dream and honda navi

होंडा के सूत्रों के मुताबिक इसी साल के 01 अप्रैल से दोपहिया वाहनों में यह फीचर लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैl

यही वजह से होंडा ने अपने इन 125 सीसी से कम क्षमता वाले टू व्हीलर्स को सीबीएस के साथ अपडेट कर दिया गया हैl

इसके अलावा इन दोनों टू व्हीलर्स में कोई विशेष आंतरिक या बाहरी बदलाव नहीं किया गया हैl

होंडा सीडी 110 की खूबियां

इस बाइक की विशेषताओं की चर्चा करें तो इसमें 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है,

जो एयर कूल्ड हैl ये 8l31 बीएचपी का पॉवर और 9l09 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता हैl

इसके इंजन में 04 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया हैंl होंडा सीडी में 130 एमएम ड्रम बैक स्टेंडर्ड भी दिया गया हैl

इसके रियर में जहां ट्विन शॉक दिया गया है तो वहीं फ्रंट में टेलेस्कोपिक औ फोर्क्स शॉक से लैस किया गया हैl

होंडा नवी की विशेषता

इसमें एक्टिवा स्कूटर वाला सिंगल सिंलेंडर, एयर कूल्ड 109 सीसी का इंजन दिया गया हैl ये इंजन 8l94 एनएम

पीक टॉर्क और 8 बीएचपी का पॉवर जेनरेट करता हैl होंडा नवी के इंजन में सीवीटी यूनिट लगाया गया हैl

इसके रियर ब्रेेक में मोनोशॉक जबकि फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैl

honda new updates in bike cd 100 dream and honda navi

Hemlata Gupta

हेमलता समयधारा के साथ फ्रीलांस राइटर के तौर पर जुड़ी रही है।