Wao! मात्र 499 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट में बुक करें Ola E-Scooter,ये है तरीका

Ola स्कूटर को रिजर्व करने के लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़तीऔर खरीदार OTP के द्वारा अपने मोबाइल नंबर से साइन इन कर सकता हैं।

ओला ई-स्कूटर

How-to-book-Ola-electric-scooter-just-at-Rs-499

नई दिल्ली:बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच ओला इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार,16 जुलाई को मार्केट में अपना पहला ई-स्कूटर(Ola’s first e scooter) उतार दिया है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए आज से बुकिंग ओपन कर दी है।

खास बात यह है कि ओला का ये ई-स्कूटर महज 499 रुपए की रिफंडेबल अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक(Ola Electric) ने इस विषय में अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि ग्राहक 499 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट को डिपॉजिट करके ओला स्कूटर (Ola Scooter) को olaelectric.com पर जाकर बुक कर सकते(book-Ola-electric-scooter-just-at-Rs-499)हैं।

भाविश अग्रवाल जोकि Ola के चेयरमैन और ग्रुप के CEO है, ने अपनी एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि “भारत की EV क्रांति आज से शुरू हो रही है,

क्योंकि हम अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर(electric scooter) के लिए रिजर्वेशन शुरू कर रहे हैं, जो आगामी EV की हमारी रेंज में पहली पेशकश है।”

वे आगे कहते है कि “अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन, टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ-साथ कीमत के साथ, ये स्थायी गतिशीलता के लिए तेज बदलाव करने में मदद करेगा।”

चलिए अब आपको बताते है कि आप ओला-ई स्कूटर को कैसे बुक कर सकते है:

How-to-book-Ola-electric-scooter-just-at-Rs-499:

ग्राहक सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइटolaelectric.comपर जाएं।

 

-यहां ओला स्कूटर को बुक करने के लिए आपको सबसे पहले OTP का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा।

-आप Net Banking, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI, ई-वॉलेट या OlaMoney के जरिए ₹499 की पेमेंट करके ओला स्कूटर बुक कर सकते हैं।

 

– एक ग्राहक कई स्कूटर बुक कर सकता है।

 

-खरीदार चाहे तो ओला स्कूटर को किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर सकता हैं और रिक्वेस्ट के लिए कंपनी को लिख सकता हैं।

 

-बता दें कि Ola स्कूटर को रिजर्व करने के लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़तीऔर खरीदार OTP के द्वारा अपने मोबाइल नंबर से साइन इन कर सकता हैं।

 

-खरीदार अपनी बुकिंग ऑर्डर को भविष्य में कैंसिल या उसमें बदलाव कर सकता है और उसे बुकिंग अमाउंट  रिफंड हो जाएगा। ऑर्डर कैंसिल होने पर 7 से 10 वर्किंग डे के भीतर खरीदार को पैसा वापस मिल जाएगा।

 

-खरीदार बाद में अपने ओला स्कूटर का कलर और वेरिएंट चुन सकते हैं।

 

-जैसे ही बुकिंग हो जाती है, तो कंपनी खरीदार को ऑर्डर ID और दूसरी जानकारी SMS या ईमेल के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेज देगी।

 

Ola स्कूटर को किसी भी 5A सॉकेट में या ओला इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क के माध्यम से होम चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है, जिसके विषय में कंपनी ने कहा है कि ये 100 से अधिक शहरों में लाइव हो रहा है और आखिरकार 400 से ज्यादा शहरों को कवर करेगा।

कंपनी का दावा  है कि ओला स्कूटर “सबसे बड़े-इन-क्लास बूट स्पेस, बेहतर रेंज और कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स” के साथ आएगा और इसे व्यापक रूप से सुलभ बनाने के लिए इन सब को ध्यान में रखते हुए ही कीमत तय की जाएगी।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “ओला स्कूटर की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी और फाइनल प्राइज का एलान जल्द किया जाएगा।”

ओला इलेक्ट्रिक टूव्हीलर(electric two-wheeler) वाहनों की सीरीज में पहला, ओला स्कूटर ओला फ्यूचरफैक्ट्री से शुरू होगा, जिसे तमिलनाडु में 500 एकड़ की साइट पर बनाया जा रहा है।

 

 

How-to-book-Ola-electric-scooter-just-at-Rs-499

Niraj Jain: