नई दिल्ली:Lockdown-discount-on-Tata-Cars-up-to-Rs-30000-अगर आप सोच रहे है कि देश में लॉकडाउन होने से आपके साथ सबकुछ बुरा ही हो रहा है चूंकि सारी गतिविधियां थम सी गई है तो ऐसा नहीं है। इस देशव्यापी लॉकडाउन में टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को एक तोहफा दिया है। अब आप टाटा मोटर्स के कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 30,000 रुपये तक की छूट पा सकते है और वो भी घर बैठे।
दरअसल, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने डिजिटल सेल्स प्लेटफॉर्म ‘क्लिक टु ड्राइव’ (Click to Drive) के द्वारा कार खरीदने पर ग्राहकों को टाटा की कारों पर 30,000 रुपये तक का शानदार डिस्काउंट ऑफर किया (Lockdown discount on Tata Cars up to Rs 30000) है।
‘क्लिक टु ड्राइव’ के द्वारा टाटा की कारें (Tata Cars) खरीदने पर आपको 30,000 रुपये तक की छूट मिलेगी (Lockdown discount on Tata Cars up to Rs 30000)।
भारत में लॉकडाउन (Lockdown) 3 मई तक है और इस अवस्था में आपको यह छूट घर बैठे टाटा के डिजिटल सेल्स प्लेटफॉर्म से कार बुक करने पर मिल रही है।
कंपनी ने इस सर्विस को विशेषकर उन ग्राहकों के लिए ओपन किया है जोकि लॉकडाउन की सिचुएशन में भी कार खरीदने की सोच रहे है।
घर बैठे खरीदें टाटा की कारें
लॉकडाउन में वैसे भी आप घर के बाहर नहीं जा सकते। ऐसे में टाटा (Tata) के डिजिटल सेल्स प्लेटफॉर्म के द्वारा आप टाटा के विभिन्न मॉडलों की कारें ऑनलाइन बुक कर सकते है।
इन कारों की डिलीवरी के लिए ग्राहकों डीलरशिप के अतिरिक्त डोर स्टेप डिलीवरी का भी विकल्प मिलता है।
टाटा की इन कारों पर मिल रहा है एक से बढ़कर एक डिस्काउंट:
Tata Harrier– 30,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ टाटा हैरियर
आप टाटा हैरियर को 30,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। इसमें BS6 इंजन है। यह टाटा की लोकप्रिय कार है जोकि देश में MG Hector सरीखी कारों को टक्कर देती है।
ग्राहक इस कार को क्लिक टू ड्राइव प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है और 30,000 तक का डिस्काउंट व अन्य लाभ पा सकते (Lockdown discount on Tata Cars up to Rs 30000)है।
Tata Tigor- 25,000 तक के डिस्काउंट पर मिल रही है टाटा टिगोर
टाटा की इस कार पर आप घर बैठे 25,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इस कार को कंपनी ने हाल ही में BS6 इंजन के साथ पेश किया था। डिस्काउंट पाने के लिए आपको यह कार टाटा के डिजिटल सेल्स प्लेटफॉर्म से खरीदनी होगी।
Tata Tiago- 20,000 तक का डिस्काउंट टाटा टिआगो पर
कंपनी टाटा टिआगो पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। आप इस कार को ‘क्लिक टु ड्राइव’ से खरीद सकते है। आपको डोर स्टेप डिलीवर से घर बैठे यह कार मिल जाएगी। टाटा की इस कार का मॉडल केवल पेट्रोल इंजन के साथ आता है।
ध्यान दें- Tata की कारों पर डिस्काउंट विभिन्न शहरों में अलग-अलग हो सकता है। आप ज्यादा जानकारी के अपने पास के डीलरशिप से कॉन्टेक्ट करें।
Lockdown discount on Tata Cars up to Rs 30000