Mahindra का शानदार ऑफर! बिना पेमेंट अभी खरीदें ये SUV और 2021 में दें EMI

इस स्कीम के तहत महिंद्रा की कार खरीदने वाला कस्टमर 8 साल तक के लिए लोन ले सकता है....

नई दिल्ली: Mahindra new finance schemes for SUV- ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोरोनावायरस की सबसे ज्यादा मार पड़ी है। नतीजा कोरोना काल में कारों की ब्रिकी (Car sell) न के बराबर हुई है।

अब इसी स्थिति से उबरने के लिए लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलते ही मार्केट में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऑफर्स ग्राहकों के लिए ला रही है।

इसी कड़ी में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी कारों की सेल्स बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बड़ी राहत और शानदार ऑफर दिया है।

महिंद्रा अपनी कारों पर नई फाइनेंस (Mahindra Finance) स्कीम्स दे रहा है, ताकि मांग बढ़े और कारों की बिक्री हो सकें।

हालांकि कंपनी जानती है कि कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोगों के पास अभी पैसों की किल्लत है

और ऐसे में महिंद्रा की नई फाइनेंस स्कीम्स (Mahindra new finance schemes) उनके कार खरीदने के सपने और जरूरत के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।

इतना ही नहीं, महिंद्रा ने अपनी नई फाइनेंस स्कीम में कोरोना वॉरियर्स और महिलाओं के लिए विशेष रूप से खास ऑफर निकाले है।

तो चलिए अब आपको बताते है महिंद्रा की नई फाइनेंस स्कीम्स के बारे में:

Mahindra new finance schemes for SUV-

 

1- महिंद्रा की स्कीम Own Now, Pay in 2021- इस फाइनेंस स्कीम के अंतर्गत आप आज महिंद्रा की SUV खरीद सकते है और फिर उसकी ईएमआई आपको अगले वर्ष 2021 में देनी होगी।

 2- 90 Days Moratorium- इसके अंतर्गत अगर कस्टमर आज महिंद्रा की कोई भी कार खरीदता है, तो फिर उसकी EMI 90 दिन बाद शुरू होगी।

 3- महिलाओं के लिए विशेष ऑफर (Special Schemes for Women)- यह स्कीम खासतौर से महिलाओं के लिए निकाली गई है।

इसके अंतर्गत महिला ग्राहकों को इंटरेस्ट रेट पर 10bps (बेसिक पॉइंट) का डिस्काउंट उपलब्ध होगा।

4- 100फीसदी ऑन रोड फंडिंग (100% On Road Funding)- Mahindra की इस स्कीम के अंतर्गत आप कार की ऑन-रोड कीमत का 100 फीसदी तक फाइनेंस करा सकते हैं।

इसका अर्थ यह हुआ कि आपको डाउन पेमेंट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

5- Balloon EMI- इस स्कीम के तहत ग्राहकों को तीन महीने के लिए कम ईएमआई का भुगतान करने का विकल्प मिलता है।

इसके अंतर्गत ग्राहक लोन टेन्योर (5 वर्ष) के प्रत्येक वर्ष 3 महीने के लिए 50 पर्सेंट कम ईएमआई का पेमेंट कर सकता है

और फिर अंत में लोन की रकम का 25 पर्सेंट लोन टेन्योर (जितने वर्ष के लिए लोन लिया गया है) के आखिरी महीने में भुगतान करना होगा।

 6- कार खरीदने पर लोन सुविधा  (Highest Loan Tenure)- इस स्कीम के तहत महिंद्रा की कार खरीदने वाला कस्टमर 8 साल तक के लिए लोन ले सकता है, इससे ग्राहक को अपनी मंथली ईएमआई कम रखने में मदद मिलेगी।

 7- Step Up EMI- इसके अंतर्गत प्रति लाख EMI 1,234 रुपये होगी।

 8- कम ब्याज दर (Lowest Interest Rate)- इसके तहत ग्राहक 7.75 पर्सेंट की कम ब्याज दर पर कार के लिए लोन ले सकते हैं।

 9- चुनिंदा मॉडल्स पर फंड की सुविधा (Yellow Board Funding)- इस स्कीम के तहत महिंद्रा चुनिंदा मॉडल्स पर टैक्सी के लिए फंड भी दे रहा है।

10- बिना झंझट फाइनेंस (Hassle-free Financing)- इसका अर्थ है कि ग्राहकों को पहले दिन कोई भी प्री-पेमेंट या फॉरक्लोजर चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है।

Mahindra new finance schemes for SUV

 

महिंद्रा का कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष ऑफर-Mahindra profitable offer for corona worriers

कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे फ्रंटलाइन डॉक्टर्स और पुलिस सहित अन्य कोरोना वॉरियर्स के लिए भी महिंद्रा ने खास ऑफर पेश किया है।

इसके अंतर्गत 90 Days Moratorium स्कीम के अतिरिक्त डॉक्टर्स प्रॉसेसिंग फीस पर 50 पर्सेंट का डिस्काउंट छूट पा सकते हैं।

ज्यादा फ्लेक्सिबल पेमेंट के लिए पुलिसवाले हायर फंड स्कीम्स का लाभ उठा सकते हैं।

इतना ही नहीं, पिक-अप ट्रक मालिक बीएस4 मॉडल की ईएमआई पर बीएस6 महिंद्रा पिक-अप ट्रक की खरीदी कर सकते हैं।

 

Mahindra new finance schemes for SUV

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।